Love Shayari || Jo Rehte Hai Dil Mein Wo Juda Nahi Hote
Love Shayari || Jo Rehte Hai Dil Mein Wo Juda Nahi Hote
''जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी
एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते।''
Love Shayari || Jo Rehte Hai Dil Mein Wo Juda Nahi Hote
''Jo Rehte Hai Dil Mein Wo Juda Nahi Hote
Kuch Ehsaas Lafzon Me Bayan Nahi Hote
Ek Hasrat Hai Unhe Manane Ki
Wo Itne Achhe Hai Ki Kabhi Khafa Nahi Hote''
"जो दिल में रहते हैं,
वो कभी दूर नहीं होते,
कुछ एहसास ऐसे होते हैं,
जो लफ़्ज़ों में बयां नहीं होते।"
"उनकी यादें हमेशा साथ रहती हैं,
कुछ बातें जुबां से नहीं,
दिल से कही जाती हैं।"
"दिल में बसने वालों की जगह
अलग होती है,
वो दूर होकर भी जुदा नहीं होते।"
"हसरत है उन्हें मनाने की,
पर वो हैं कि
कभी खफा ही नहीं होते।"
"दिल में जगह बना ली उन्होंने ऐसे,
कि अब वो दिल
से कभी जुदा नहीं होते।"
"कुछ लोग दिल में रहते हैं हमेशा,
उनके बिना भी
वो हमारे साथ होते हैं।"
"हसरतें दिल में दबी रह जाती हैं,
पर वो हैं कि
कभी नाराज़ नहीं होते।"
"कुछ रिश्ते दिल से जुड़े होते हैं,
वो कभी भी खफा नहीं होते।"
"वो दिल में
बस कर ऐसे रच बस गए,
कि अब उनकी
यादें कभी मिट नहीं सकतीं।"
"दिल में रहने
वालों की खासियत होती है,
वो कभी भी
हमारे दिल से जुदा नहीं होते।"