Showing posts with label Palak Quotes in hindi. Show all posts
Showing posts with label Palak Quotes in hindi. Show all posts

Palak Quotes in hindi || पलक कोट्स हिंदी में

Palak Quotes in hindi || पलक कोट्स हिंदी में



Palak Quotes in hindi,Palak Shayari in hindi,Palak Status in hindi,पलक कोट्स हिंदी में,


"कि अभी पलक सुखी ना थी 
कमबख्त दुःख की बारिश फिर हो गई
कि जब अपनो का छाता मिला ही था
की गरीबी की हवा उससे भी उड़ा ले गई"

Palak Quotes in hindi

"जब जनाब काला चश्मा पहन लेते हैं
तो कम्बख्त ये मेरी
 पलकें झपकना बंद कर देती हैं"

Palak Quotes in hindi

"ये जो लक्ष्मण रेखा खिंची है ना
काजल से ठिठके है 
पलको पर ख़्वाब मेरे आवारा से।"

Palak Quotes in hindi

"न हो तरजीह कम
न बह चलें किसी गैर के सामने
तोड़ न सके अश्क सरहदें अपनी
ठहरे रहे पलकों के जाल में।"

Palak Quotes in hindi

"टूटी पलक को फूँक मार ख़्वाहिश
 पूरी करते हैं वो
टूटी पलक में अपनी दुनिया
बिखरते देखी है मैंने"

Palak Quotes in hindi

"न जाने कैसी बेचैनियों का शोर है
न जाने कैसी ख़लिश है इन आँखों में
बन्द पलकों के आशियाने में
कोई ख़्वाब
बिखरकर टूट गया हो जैसे"

Palak Quotes in hindi

"तू कली सी खिल रही है
ख्वाबों सी पल रही है
किसी नमी की ताकत कहाँ
छू ले जो तेरी पलकों को
हमारे ईश्क की इबादत
जो चल रही है"
Palak Quotes in hindi

"पलक उठे तो दिन चले
पलक गिरे तो रात
चंदा-सूरज दास है
मानत तेरी बात"

Palak Quotes in hindi

"आज़ादी आँख सी
 तो अब बहुत दे लेते हैं
उन्हें पलकों सा
 ढंक सको तो बताना"

Palak Quotes in hindi

"खुशी तो कहीं न कहीं 
सब बन जाते हैं
कभी किसी का घर बन 
सको तो बताना"

Palak Quotes in hindi

"तेरी झुकी नज़रों में 
इश्क़ दिखा था
पलकों के पन्ने में जिसे तुमने
 छुपा रखा था"

Palak Quotes in hindi

"आँखों से बहते मोती को 
तुम थाम लो ज़रा
इन बंद पलकों से खुद को 
निहार लो ज़रा
जिसे अब तुम्हारी कोई 
परवाह ही नहीं
उसे भूलकर तुम भी 
मुस्कुरा लो यारा"

Palak Quotes in hindi

"ख्वाहिश तो सिर्फ़ टूट कर
 बिखरने की थी
तुमने तो पलकों पर बिठाकर 
पैरों से कुचल दिया।'
Palak Quotes in hindi

"आहिस्ते से लुढ़क कर फिर 
वो कोर में ठहर गयी
नज़रों की नज़ाकत बन अब 
ओस सी चमकती है"

Palak Quotes in hindi

"बह निकले नयनों से नीर 
तो कमली न मुझको कहना
प्रीत की पीर में भूला ये पागल 
बंद पलक में रहना"

Palak Quotes in hindi

"ठहर गया आँसू पलक पर 
सोच कर एक सवाल
क्या 
कभी तुमको भी आता 
होगा मेरा ख्याल"

Palak Quotes in hindi

"खुले अलक, मुँदे पलक-दल
बाट जोहते तेरी
कब आओगे साजन मेरे 
खेले मिलकर होली"

Palak Quotes in hindi

"धुप ना आये
किसीकी नज़र ना पड़े
माँ मेरी फूलो से सजायी हैं
ठंड़क से भरदी हैं
सुकून से भरदी हैं"


Palak Quotes in hindi

"जो अपने पलकों
में बिठा के ना
रख सके,तो फिर
उसके पैरों में
गिर कर रहना भी
मुझे मंजूर नहीं"

Palak Quotes in hindi
"मोह्हबत बस एक 
एहसास होता है
इसमें न कोई दूर न कोई
 पास होता है"
Palak Quotes in hindi

"अश्कों के मोती बहुत 
महंगे होते हैं
ये हर किसी के लिए पलकों
 से नहीं गिरते हैं"

Palak Quotes in hindi

"काश की रात से सुबह होने में 
ज़िन्दगी निकल जाती
सपनों की खूबसूरती हकीकत 
के दुःख तो मिटाती"