Showing posts with label Rihai Quotes In Hindi. Show all posts
Showing posts with label Rihai Quotes In Hindi. Show all posts

Rihai Quotes In Hindi || रिहाई कोट्स इन हिन्दी

Rihai Quotes In Hindi || रिहाई कोट्स इन हिन्दी 

Rihai Quotes In Hindi,रिहाई कोट्स इन हिन्दी,Rihai Quotes,Rihai Status,Rihai Shayari,

"वेदना के उमड़ते घुमड़ते बादल
शुष्क हृदय ये मेरा
 अश्रु वर्षा को तड़प रहा है"

Rihai Quotes In Hindi

"ऐ खुदा
इस बेगैरत् दुनियाँ से
मुझे थोड़ी तन्हाई दे
अब मुझे रिहाई दे

Rihai Quotes In Hindi

उसने हमें ख़ुद में कुछ 
यूं कैद किया
न कभी अपना बनाया
 न कभी रिहा किया

Rihai Quotes In Hindi || रिहाई कोट्स इन हिन्दी 

मिल जाये रिहाई तेरे यादों 
से किसी रोज
कि हर रोज खुद को टूटते देखना
 गवारा नहीं होता

Rihai Quotes In Hindi

ये भी उम्र क़ैद से कम तो नहीं
रिहाई नहीं मिलती तेरी यादों से

Rihai Quotes In Hindi

मुझे उम्रकैद दे दे कोई उसके
 साथ रहने की
फिर ताउम्र रिहाई की 
ख़्वाहिश नहीं होगी
Rihai Quotes In Hindi

इन शक भरी निगाहों से तू 
अब मुझे रिहाई दे दे
कुसूरवार सिर्फ़ मैं नहीं इस 
बात की गवाही दे दे

Rihai Quotes In Hindi

कैद का एहसास भी उस 
दिन हुआ
जिस दिन रिहाई की 
सज़ा मिली

Rihai Quotes In Hindi

दिल के क़फ़स की क़ैद नहीं इश्क़
 में रिहाई लिखता हूँ
जज़्बातों की क़लम में भरके तुझे
 स्याही लिखता हूँ

Rihai Quotes In Hindi

मोहब्बत भी किसी गुनाह 
से कम नहीं
गुनाह ग़र सच्चा हो तो 
रिहाई ताउम्र नहीं

Rihai Quotes In Hindi

सामने देखते ही हमसे वो
 उखड़ जाते हैं
लगता है अब हमसे 
रिहाई चाहते हैं
Rihai Quotes In Hindi

यूँ कैद न रखो अपने यादों 
के पिंजरों में
अगली तारीख़ पर अब 
रिहाई सुना देना

Rihai Quotes In Hindi

बहुत हो गया जुड़ना टूटना
अब मुझे रिहाई दे यार
दम घुटने लगा है तेरी कैद में
पहरे में थोड़ी ढिलाई दे यार

Rihai Quotes In Hindi || रिहाई कोट्स इन हिन्दी 

लिखकर गुजार दूंगी
 ये जिंदगी मेरी
तुम बस मेरी कलम बनने 
का वादा तो करो

Rihai Quotes In Hindi

इस बे-नाम दर्द से
क्यों ठहर नहीं जाता ये बे-नाम सा दर्द
जो बीत गया है वो गुजर क्यों नहीं जाता

Rihai Quotes In Hindi

बिना कुछ गलती के भी रो रही हूं मैं
ऐ मेरे नसीब अब तू भी कुछ सफाई दे
Rihai Quotes In Hindi

उनकी ख़ुशी के लिऐ हम उनको
 रिहा भी कर देगे
हमने मोहब्बत की है
 मोहब्बत की सजा भी हम
ख़ुद ही सहेंगे

Rihai Quotes In Hindi


थक गई हूं ये
 जिन्दगी तेरी बेवफाई से
जीने की और न 
रही आरज़ू अब मुझे रिहाई दे

Rihai Quotes In Hindi

ख़ुद से जुदाई दे
बहुत तमाशा देख लिया
अब मुझे तन्हाई दे
हां अब ख़ुद से मुझे विदाई दे

Rihai Quotes In Hindi

मुद्दतों बाद तो रिहाई नसीब हुई 
थी इस जहाँ से
उस जनाज़े का रास्ता भी तेरी 
डोली ने रोक रक्खा है

Rihai Quotes In Hindi

दर्द दे अश्क़ दे या तन्हाई दे
बस अपनी 
यादों से अब मुझे रिहाई दे

Rihai Quotes In Hindi
उम्रकैद मिली थी ज़िंदगी
 की जेल में
शुक्र है मौत का 
जो रिहाई दिला गई

Rihai Quotes In Hindi || रिहाई कोट्स इन हिन्दी 

अब मुझे रिहाई दे अपनी कैद से
बाजार में खोज रहे
 खरीदार मुझे बेचने के लिए

Rihai Quotes In Hindi

कभी रिहाई नहीं चाहिए मुझे
तुममें कैद रहना पसंद है मुझे

Rihai Quotes In Hindi

उन दर्दो से जो मुझे ना तो चैन से सोने देते
और ना ही किसी होर का होने देते

Rihai Quotes In Hindi

इस इश्क़ से जुदाई दे
अब रो रो के आंखे थक चुकी है
आए खुद इश्क़ से अब रिहाई दे

Rihai Quotes In Hindi

इश्क़ के पक्षी 
बस कैदी बन कर ही रह जाते 
उन्हें ना रिहाई मिलती है
और ना वो चाहते हैं।

Rihai Quotes In Hindi

मोहब्बत ही इनायत है
भलाई भी इसी में है
कफ़स में कैद है जीवन
रिहाई भी इसी में है
Rihai Quotes In Hindi

हम आपको आज़ाद कर चुके हैं
अब सवाल ये है 
कि ख़ुद की रिहाई कैसे करे

Rihai Quotes In Hindi

यादो की गिरह खोल दो कोई
ये ताबीज जैसी है मुझे छोड़ती नहीं

Rihai Quotes In Hindi

हमने रिहाई की ख़ुशी में ख़्वाब सँजो लिए
और वो जंज़ीरें बदल कर चले गए

Rihai Quotes In Hindi

रख के नींदें गिरवी एक ख़्वाब खरीदा था
अब वो भी रुख़्सत हो चला
कैद अश्कों को रिहाई देकर