Showing posts with label Good Morning. Show all posts
Showing posts with label Good Morning. Show all posts

गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी, Good Morning

गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी, Good Morning.

गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 1
=================================




गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 2
=================================

आशाएं ऐसी हो जो

मंज़िल तक ले जाएँ

"मंज़िल ऐसी हो जो
जीवन जीना सीखा दे
जीवन ऐसा हो जो
संबंधों की कदर करे
"और संबंध ऐसे हो जो
याद करने को मजबूर कर दे
"दुनियां के रैन बसेरे में
पता नही कितने दिन रहना है
"जीत लो सबके दिलों को.
बस यही जीवन का गहना हे


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 3
=================================
परिस्थितियों के अनुसार
सब चीज सुंदर हैं
जो स्कूल की घंटी
सुबह के समय
बेकार लगती है
वही छुट्टी के समय
बहुत अच्छी लगती है



गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 4
=================================
खुशी के लिए काम करोगे तो
शायद ख़ुशी कभी नहीं मिलेगी 
लेकिन
अगर खुश होकर काम करोगे तो
ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी 


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 5
=================================
थोड़ा बहुत जिंदगी का आनंद
अपने तरीके से भी  लेना चाहिए
लोगों की खुशी के चक्कर में तो
शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है

गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 6
=================================
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की
वो हार गया
और
जिसने खुद को बदल लिया
वो जीत गया।


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 7
=================================
अच्छा स्वभाव वह खूबी है जो
सदा के लिये सभी का
प्रिय बना देता है 
कितना भी किसी से दूर हो पर
अच्छे स्वभाव के कारण आप
किसी न किसी पल
यादों में आ ही जाते हो
इसलिये स्वभाव ही इंसान की अपनी
कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 8
Good Morning
=================================
दो चीजों को कभी व्यर्थ
नहीं जाने देना चाहिए
अन्न के कण को
और
आनंद के क्षण को
हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिये कभी अपनों के लिये


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 9
=================================
जिंदगी में पीछे देखोगे तो अनुभव मिलेगा
जिंदगी में आगे देखोगे तो आशा मिलेगी
दांए-बांए देखोगे तो सत्य मिलेगा
लेकिन अगर भीतर देखोगे तो परमात्मा मिलेगा
आत्मविश्वास मिलेगा


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 10
=================================
क्या खूब लिखा है किसी ने
लाख दलदल हो
पाँव जमाए रखिये
हाथ खाली ही सही
ऊपर उठाये रखिये
कौन कहता है छलनी में
पानी रुक नहीं सकता
बर्फ बनने तक
हौसला बनाये रखिये


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 11
=================================
इंसान ने वक़्त से पूछा
मै हार क्यूं जाता हूँ 
वक़्त ने कहा
धूप हो या छाँव हो
काली रात हो या बरसात हो
चाहे कितने भी बुरे हालात हो
मै हर वक़्त चलता रहता हूँ
इसीलिये मैं जीत जाता हूँ
तू भी मेरे साथ चल
कभी नहीं हारेगा


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 12
=================================
अगर कुछ अलग करना है तो
भीड़ से हटकर चलो
भीड़ साहस तो देती है पर
पहचान छीन लेती है
आपका दिन मंगलमय रहे


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 13
=================================
ये जिंदगी का रंगमंच है दोस्तो
यहां सभी को नाटक करना पड़ता है
वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं कि
मंगल पर जीवन है या नहीं
और हम ढूंढ रहे हैं कि
जीवन में मंगल है या नहीं
 आज का दिन आपका शुभ हो 


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 14
=================================
आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी
किसीको बाधा नहीं पहुंचाता
और
दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला
व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता।
कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर
सन्देह करता है 
तो करने देना, क्योकि
शक़, सदा सोने की शुद्धता
पर किया जाता है
कोयले की कालिख पर नही


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 15
=================================
परमात्मा कभी भाग्य नहीं लिखता
जीवन के हर कदम पर
हमारी सोच,हमारे व्यवहार
एवं
हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 16
Good Morning
=================================
दो पल के गूस्से से
प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता हैं
होश जब आता हैं तो वक्त निकल जाता है
उचित समय पर पिए गये
कड़वे घूँट
सदैव जीवन मीठा
कर दिया करते है


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 17
=================================
इंसान वही श्रेष्ठ है जो बुरी
स्थिति में फिसले नहीं
एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 18
=================================
हाथों की लकीरों का भी
अज़ब खेल है मेरे प्रभु
मुट्ठी में हमारी हैं
पर
काबू में तुम्हारी हैं ।


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 19
=================================
प्रेम चाहिये तो
समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो
निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो
समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते
मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
एक साँस भी तब आती है
जब एक साँस छोड़ी जाती हे।


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 20
=================================
ईश्वर कहते है
किसी को तकलीफ़ देकर मुझसे
अपनी ख़ुशी की दुआ मत करना।
लेकिन
अगर किसी को एक पल की भी
ख़ुशी देते हो तो अपनी तकलीफ़
की फ़िक्र मत करना।


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 21
=================================
जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है
ये एक झूठ है।
जिंदगी तो हमे रोजाना मिलती है
मौत ही सिर्फ एक बार मिलती है!

इन्सान की परेशानियों की सिर्फ दो ही वजह है
वह तक़दीर से ज्यादा चाहता है
और वक्त से पहले चाहता है

"जब तक रास्ते समझ में आते है
तब तक 'लौटने का वक़्त' हो जाता है
यही जिंदगी है


गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी 22
Good Morning
=================================
 सुन्दरता सस्ती है चरित्र महंगा है
घड़ी सस्ती है समय महंगा है
 शरीर सस्ता है जीवन महंगा है
रिश्ता सस्ता है लेकिन निभाना महंगा हैं


Kiran chahe surya ki ho ya asha ki

Kiran chahe surya ki ho ya asha ki

"Kiran chahe surya ki ho ya asha ki"


"किरण चाहे सूर्य की हों या आशा की
जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती हैं"
"सु-प्रभात"

Maalik chahe kitna bhi chaukanna rahe phool aur titli me

 Maalik chahe kitna bhi chaukanna rahe phool aur titli me

Maalik chahe kitna bhi chaukanna rahe phool aur titli me



Maalik chahe kitna bhi chaukanna rahe phool aur titli me


"मालिक चाहे कितना भी चौकन्ना रहे
फूल और तितली में रहता बन ही जाता है"

सुप्रभात

Maalik chahe kitna bhi chaukanna rahe phool aur titli me


morning motivational quotes, Aru Motivation

Morning Motivational Quotes

Motivationalquotes1.com

Morning Motivational Quotes

''Morning Motivational Quotes''

''Morning Motivational Quotes''

एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है 
और अनुभव आपकी गलतियां कम कर देता है।

Morning Motivational Quotes,Morning Motivational Quotes, Morning Motivational Quotes, 
Morning Motivational Quotes, Morning Motivational Quotes,