Showing posts with label Pani Puri Quotes In Hindi. Show all posts
Showing posts with label Pani Puri Quotes In Hindi. Show all posts

Pani Puri Quotes In Hindi || पानीपुरी कोट्स हिंदी में

Pani Puri Quotes In Hindi || पानी पूरी कोट्स हिंदी में

पानीपुरी गोलगप्पे या पानी के पताशे एक प्रकार का स्नैक है जो भारत में उत्पन्न हुआ है, और यह सबसे आम स्ट्रीट फूड में से एक है। पानीपुरी में एक गोल खोखली पुरी होती है, जो स्वाद वाले पानी इमली की चटनी, मिर्च पाउडर, चाट मसाला, आलू मैश, प्याज या छोले के मिश्रण से भरी होती है। पानी खट्टा और मसालेदार होता है। या फिर यह मीठा होने के बजाय तीखा होता है।पानीपुरी अलग अलग होती है।
पानीपुरी इंडिया में शाम के टाइम हर जोराहे पर मिलती है। वैसे पानीपुरी खाने में अच्छी लगती हे। और मजे की बात तो ये हे पानीपुरी को सभी लोग पसंद करते हे। और बात की जाये तो पानीपुरी ऐसी चीज हे। जो की इंडिया में सब से ज्यादा लड़किया पसंद करती है। तो दोस्तों जयादा बोर न किया जाय आप को तो हम लोग चलते हे। कोट्स की और तो दोस्त आप को अब मजे आने वाले हे। 

Pani Puri Status In Hindi,Pani Puri Shayari In Hindi,Pani Puri Quotes In Hindi,Pani Puri Funny jok's In Hindi

Pani Puri Quotes In Hindi || पानीपुरी कोट्स हिंदी में


"तेरा सत्यानाश हो कोरोना
छीन लिया तूने लड़कियों के हाथों से
गोलगप्पे का दोना"



"ठेले वाला पुचका आज भी 
अच्छा लगता है।
उम्र जवान हो गयी दिल मगर 
बच्चा लगता है"
पानीपुरी


"वादा है ये साथ कभी ना छूटना
इश्क़ रूहानी है तुझसे"
पानीपुरी



सोचने वाली बात है
शराब की ओपनिंग इतनी 
जबरदस्त है तो
पानीपुरी की ओपनिंग कितनी 
जबरदस्त होगी



"होठों को छुआ उसने एहसास अब तक है
आंखों में नमी और सांसो में आग अब तक है
वक्त गुजर गया पर उसकी याद अब तक है
क्या पानीपुरी थी यार
स्वाद अब तक है"



"हमें मनाने के लिए वो महंगे से महंगे 
तोहफ़े तक ले आये
उफ़्फ़
अब उन्हें ये कौन बताए 
कि हमारे नाराज़गी का रास्ता 
पानीपुरी के ठेले तक जाता हैं"



मेरी जान तुम चुप नहीं बल्कि बोलती हुई अच्छी लगती हो
मेरे साथ दिन रात लड़ती हुई अच्छी लगती हो।
गुस्सा ना हो बहुत जल्द मिलेंगे और गोलगप्पे खाएंगे
क्योंकि तुम गोलगप्पे खाते वक्त एकदम बच्ची लगती हो



"बहुत सारी शायरी पढ़ लि
अंकिता जी बहुत अच्छी है
रोज वहीं विषय पर एक तो आए
क्या तुम्हारा पानीपुरी का ठेला है"



"गोलगप्पे उसे बहुत पसंद है
करके उसने मुझे बताया है
गोलगप्पा के हर कॉन्पिटिशन
में उसने मुझे हराया है"
बात ये नहीं कि मैं उसे हरा
नहीं सकता
लेकिन क्या करूं मैं अपने इस दिल
का जिसने उसे देखने में ही अपना
सारा वक्त बिताया है"



"देश की अर्थव्यवस्था को नजर रखते हुए
चॉकलेट डे को पानीपुरी डे के
 रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है।"



"तुझपे मेरा दिल आये या ना आये
मगर
पानीपुरी पे तो 
मेरा दिल हर बार आता है।"



"कैसै बयां करती अपने प्यार को
कैसे समझाती अपने दिल को
मन जो किया था खाने को
देखकर पानीपुरी ठेले को"



हर लड़की के हाथ से छीन लिया तूने 
पानीपुरी का दोना
तेरा सत्यानाश हो कोरोना



"सोच रहा था 
उसे पानीपुरी खिलाने ले जाऊँ
मगर उसके लक्षण
सूखी पपड़ी के लायक भी नहीं थे "

Pani Puri Quotes In Hindi || पानी पूरी कोट्स हिंदी में

"मैंने कहा था तेरी हर 
ख्वाहिश पूरी करूँगा
अब पगली pink colour की
पानीपुरी मांग रही है कहा से लाऊँ"



"व्यवहार का प्रभाव ऐसा 
होना चाहिए
कि गोलगप्पे वाला 
बिना मांगे ही पापड़ी 
खिलाए क़सम से  celebrity 
वाली फीलिंग आती है"




"सुनो 
पानीपुरी के बाद जिसे 
मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूँ 
वो तुम हो"



"जिंदगी में सबसे ज्यादा प्रेशर कब होता है
जब आप के मुंह में एक गोलगप्पा पहले से हो
दूसरा आपकी प्लेट में हो
और
गोलगप्पे वाला तीसरा गोलगप्पा हाथ में
 लेकर आपकी तरफ देख रहा हो"



"होंठो को छुआ उसने एहसास अब तक है
आंखों मे नमी, सांसों मे आग अब तक है
दो घंटे गुजर गये पर उसकी याद अब तक है
क्या पानीपुरी थी कसम से, स्वाद अब तक है"



"होठों को छूआ उसने
एहसास अब तक है।
आँखों में नमी और
साँसों में आग अब तक है।
वक़्त गुज़र गया पर याद
उसकी अब तक है।
क्या पानीपुरी थी यार
स्वाद अब तक है"




हम बिनकि गली से निकर 
के जा रहे थे
वे जे ठेले के सामने 
पानीपुरी खा रहे थे



"कोई बताओ ऎसा नुस्खा
मिल जाए लॉकडाउन में भी पानीपुरी"



"हुस्न की भीड़ लगी है, 
सड़क के उस पार
उधर कोई तिखी 
पानीपुरी वाला आया क्या"



हमें तेरे ख्याल का
इतना है ख्याल कि
हकीकत को ख्वाब
ख्वाब को हकीक़त
समझते हैं




"चाहूं तो लड़कियों की लाइन लगा दूं
लेकिन
घर वाले कहते हैं कि
पानीपुरी का बिजनेस ठीक नहीं है"



"वो प्यार ही क्या जो ये ना कहे
की चल आज पानीपुरी खाने चलते हैं"



"तीखे गोलगप्पों की
अगर सारे गोलगप्पे तूने अकेले हीं खाए
तो मुझसे बुरा कोई न होगा



"जब मन को कुछ ना भायें
तो पानी पूरी जरूर खायें"



"हमारी शादी का आठवाँ
 वचन ये होगा
की हर वीकेंड मैं 
तुम्हें पानी-पूरी खिलाऊंगा"



"और मुझे इतने पसंद है कि
गोलगप्पे वाला जा रहा हो। मुझे छोड़कर तो
उस गोल-गप्पे वाले का रुख़ मेरी तरफ मोड़ दुं"

Pani Puri Quotes In Hindi || पानी पूरी कोट्स हिंदी में


"उसे मिठी चाय पसंद है 
और मुझे तिखी पानीपुरी
प्यार इतना है 
की अब कभी कभी
 वोह फिकी चाय और 
मैं मिठी पुरी खाती हूँ।"



"सच बोलू तो
इस मे पानीपुरी की कोई 
गलती नहीं है।
वो तो हम ही थे 
जो एक बार खा के




"महिलाओं को डिस्काउंट 
मिल गया जो गोल-गप्पे पर
क़सम ख़ुदा की चलेगी झाड़ू 
 दिल्ली में चप्पे चप्पे पर"

Pani Puri Status In Hindi

"गोलगप्पे कि मिर्ची ने भी
इतना नहीं रुलाया है
जितना तुम्हारी यादो
ने मुझे रुलाया है"




"पानीपुरी खाने के बाद सुखी 
पापड़ी मांगना हर
भारतीय का मौलिक अधिकार हे"



"तेरे बिना गोलगप्पे भी 
अच्छे नहीं लगते
क्या इश्क मे इतना 
पागलपन होता है"



"एक बार कह दो ना की
मत जाओ
अभी तो तुम्हारे 
साथ पानीपुरी भी खानी है"



"उसकी पानी पुरी सी मुस्कान
उफफफ मुझे खट्टी मीठी सी लगती हैं"



"जिंदगी में life partner हो या ना हो
लेकिन पानीपुरी partner जरूर होना
चाहिए"



"आज
बनाईं हैं पानी पूरी प्रियवर
तुम्हें खिलाने को
हे भुक्कड़ो के राजहंस
तुम भूल न जाना खाने को"



"क्यों ख़फा होना ऐसे बेमतलब
तू चाहत मेरी आखिरी सी
माना गोल - गप्पे हैं बाकी सब
तू ख़ुश ज़ायका सूखी पापड़ी सी"



"जिंदगी फिक्कि सी लग रही थी
सोचा आज पानीपुरी
 खा कर तीखी सी कर लु"



"प्यार था इसलिए जाने दिया तुम्हें
ज़बरदस्ती का हाथ 
पकड़कर चलना नहीं मेरी आदत है"



"मुझे गोलगप्पे इतने पसंद हैं कि
जब जब गोलगप्पे खाती हू
बस उसी के गुण गाती हू"



"तुम रूठ जाओगे तो हम तुम्हे
 प्यार से मना 
लेंगे अगर हम रूठ गए 
तो पानीपुरी खिला दोगे"




"कहने को तो होती है पानीपुरी
होती है भेल पूरी भी
पर यहाँ हमारी नींद पूरी नहीं होती"



"बचपन की छुटियाँ यानी
के रिस्तेदारों के घर जाना"




"मे तुम्हे सिर्फ पानीपुरी
 खिला सकता हूँ
मेरी जान
ये चांद सितारे ये सब 
मन का वहेम हैं"



"आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में
बाकी कसर पुरी हो जातीं हैं इंतज़ार मे
मगर ये दिलरुबा नहीं समझतीं
वो तो पानीपुरी खाती फिरती है बाजार में"


"देश में ऐसी सरकार बनायें
तो दस रूपये में
बीस गोलगप्पे खिलायें"
पापा की परियां



"ना जानु ना शोना
मेरा प्यार तो वहीं खट्टा 
मीठा गोल गप्पा"