Showing posts with label Sarkar Quotes In Hindi. Show all posts
Showing posts with label Sarkar Quotes In Hindi. Show all posts

Sarkar Quotes In Hindi || Best Sarkar Quotes, Status, Shayari, Poetry

Sarkar Quotes In Hindi || Best Sarkar Quotes, Status, Shayari, Poetry 

sarkar status, sarkar shayari, sarkar quotes in hindi, sarkar shayari in hindi, sarkar caption in hindi, sarkar status in hindi, shayari sarkar, sarkar ke khilaf shayari, सरकार शायरी, sarkar shayri,Sarkar Quotes In Hindi || Best Sarkar Quotes, Status, Shayari, Poetry



सरकार स्टेटस

"Sarkar funny jok"

शिक्षित जनता चुनती हर बार है
देश के विकास वाली सरकार है

गरीबो के भाग्य में अशिक्षा का अन्धकार है
किस तरक्की की बात करती सरकार है

गरीब ही परेशान और बीमार है
राज्य में कितने अस्पताल बनवा रही सरकार है


Sarkar Quotes In Hindi

धोखे पे धोखे दिए जा रही है
जिंदगी भी मेरी सरकार हो चली है।



'रिश्वत' और 'भ्रष्टाचार' का दूसरा नाम
 "निजीकरण"


Kisan Andolan Quote

किसानों के लिए ही तो
बना कृषि कानून
जब उन्हें ही नहीं मंजूर तो
ये कानून भला किस काम का

किसान हमारे लिए सर्वोपरि है
वो आंदोलन करते हुए मर रहे है तो
फ़िर ये सोच भला किस काम का



कुछ तो होगा
कुछ तो होगा
अगर मैं बोलूंगा
न टूटे, न टूटे तिलस्म सत्ता का
मेरे अंदर का एक कायर टूटेगा



"कहाँ कहाँ बेटी बचायें
गर्भ में
घर में
स्कूल में
सड़क पर
खेत में
खलिहान में
कहाँ सुरक्षित हैं 
बेटियाँ"


"रिक्शा का
किराया तभी देंगें

जब
नीली स्याही लगा लोगी
मोदी जी के नाम की"

Sarkar Shayari In Hindi

"अच्छे दिन चाहते है
अच्छी रातें चाहते है
ये जो ला सके
हम ऐसी सरकार चाहते है


शिक्षित आवाम चाहते है
समझदार हुक्मरान चाहते है
भ्रष्टाचार मिटा सके
हम ऐसा सुशासन चाहते है


पक्की सड़कें चाहते है
बहती नहरें चाहते है
आवाम को दिखे
हम ऐसा विकास चाहते है

Sarkar Quotes In Hindi


"बेरोजगारी के तानों से
दर्द नहीं होता साहब 
दर्द तो तब होता है
जब खुद पर ही
भरोसा ना रहें "

SarkarFunny jok In Hindi

"आज, कई राज्यों ने शराब
 की दुकानें खोलने का फैसला किया है
 क्योंकि उनकी अर्थव्यवस्था जर्जर है। 
आयला, मेरा मतलब है
जिसे हम बेवकूफ समझते थे
 वह अर्थव्यवस्था की रीढ़ है "


Sarkar Shayari In Hindi

"कोई कहता है कोई करता है प्यार उससे
क्यों हम कभी मिल नहीं पाए यार उससे

सुना है कुछ कह दो तो ख़फ़ा हो जाता है
हमें तो इतनी सी भी नहीं है दरकार उससे

वो उसकी ज़िन्दगी है जीने दो उसको ज़रा
तुम्हें क्या मिलेगा अलग मेरे सरकार उससे

जो उसने कहा ऐसा न हुआ न होगा कभी
पूरी दुनिया में पहुँच गया हाहाकार उससे

क्या लिखना चाहता है बता दे तू "आरिफ़"
भरा पड़ा है हर दिन का हर अख़बार उससे"




"कब तक विपक्ष की तरह दूर रहोगे 
गठबंधन करके चलो सरकार बनाते है।"



SarkarFunny jok In Hindi

"ये ज़िन्दगी भी मजे ले रही है
 सरकार के सहयोग से
क्या मुजफ्फरपुर के बच्चे वापस 
आ जाएंगे योग से"

Sarkar Status In Hindi

अबकी बार
लगेगा बेड़ा पार
आएँगे पंद्रह हज़ार
झूमोगे और गाओगे मेरे यार
करते रहो हमारा प्रचार
बन जाएगी हमारी सरकार
तो बन जाएगा तुम्हारा घर बार
ऐसे ही तो चलता है ये संसार
आता है नया फ़नकार
करता है अपना व्यापार
बनती है उसकी सरकार
नईया अपनी लगाता है पार
अकेला रह जाता है जनाधार
करवाता रहता है अत्याचार
अबकी बार
फिर आएगी कोई सरकार

Sarkar Poetry In Hindi


होली है भाई होली है
ये मोदी वाली होली है

राहुल ने जतन किया
प्रियंका ने नमन किया
सोनिया तुम से पूछ रही
क्यों खाली फिर से झोली है

होली है भाई होली है
ये मोदी वाली होली है

एक शाह ने पूरा थाल सजाया
एक सिंह में नवजोत की बोली है
न यू. पी आई न ममता बाई
बस केरल में तूती बोली है

होली है भाई होली है
ये मोदी वाली होली है

था सब का मंत्र या सडयंत्र
माँ मै पोजीशन लाया है
चाहे मोदी बने पी.म. लेकिन
विपक्ष में काँग्रेसी टोली है।

होली है भाई होली है
ये मोदी वाली होली है


Sarkar Status In Hindi

विपक्ष बुरा कहती है सरकार को
वो ख़ुद टिकट देती है किसी दागदार को

मैं आस लगाये जनता हूँ
तुम नेता सी हो प्रिये
तुम्हें वोट से मतलब है
तुम्हें प्रेम कहाँ है प्रिये

विश्व में पहचान बनानी है
खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी है
मत फसना नेताओं के झूठे वादों में
अबकी बार ईमानदारों की सरकार बनानी है.



Sarkar Poetry In Hindi


घर घर का व्यापार निकल गई सरकार
बनाए बड़े-बड़े माल हम हो गए बेरोजगार
लाई ई - शॉपिंग कर गई खाली बाजार
कभी कभी आए विचार 
कल के थे मालिक नौकर बना गई सरकार
एक मालिक करे मनमानी नहीं उस पर कोई लगाम
करे शोषण हम है बेरोजगार
काम ज्यादा कीमत कम पर कराए काम
नहीं है कोई अपना अधिकार  जब चाहे बोले करो आराम
पूंजीवादी निगल गई गरीबों का अधिकार
नहीं रहा अब बाजार ऑनलाइन की है सरकार

।। अनिल प्रयागराज वाला ।।


100 बातो की एक बात है
न योगी की बेटी है न
मोदी की तो इन लोगो को
फर्क नही पड़ता है कोन मर रहा है
इन्हें अपनी सत्ता की है बस ।।

हिन्दू धर्म का प्रचार करते फिरते है
कोन से हिन्दू धर्म मे रात 2:30 बजे
किसी को भी जलाते है
वो भी पेट्रोल डाल कर ।।।

Sarkar Sad Shayari In Hindi

बेटी बचाओ बेटी पढाओ
का नारा हटा कर
बोलो बेटी बचाओ बेटियों को पालो
फिर इन जानवरों का शिकार बनाओ
ओर फिर हम उस बेटी को पेट्रोल डाल कर
रात के अंधेरे में जलाएंगे

क्या अंतर है तुम में 
ओर उनमे जो बेटियों को
जन्म से पहले ही मार देते है

ऐसी मौत से तो अच्छा है 
हम बेटियों का जन्म ही न हो 

Sarkar Poetry In Hindi

सुहानी रात गुज़री है
 अभी सहर बाकी है
अभी अँधेरों का एक और 
पहर बाकी है

वो बन गया है
 नुमाइंदा-ए-सरकार यारों
हाथों में आई है तलवार
 क़हर बाकी है

हर ख़ास-ओ-आम है
 परेशान जिधर देखो
कौन कहता है साहिब की
 लहर बाकी है

वो ना-मुराद भी ले आया है
 गाँधी टोपी
अभी तो दाँत आये हैं
 ज़हर बाकी है

उठाई जब से कलम
 हुकूमत के खिलाफ
टूट गया घर का हर शीशा
ये सर बाकी है

न मजलूम समझ
 वक्त मेरा भी आएगा
अभी तो आह निकली है
 असर बाकी है


कहीं दहेज में जलती है लाशें
कही जिस्म नोचते मंजर हैं।
अब बेटियां बोल रही है माँ
तेरे कोख़ में मरना बेहतर है



क्या जरा सा भी दिल नहीं तड़पा तेरा 
जब तूने उस मासूम पर खंजर उठाएं 
अरे खुदा का भी खौफ नहीं था तुझे 
ये किस कुरान ने
 तुझे इतने दहशतगर्दी सिखाएं 

Sarkar Status In Hindi

सोचता हूँ खुद को कोरे कागज़ पर लिख जाऊँगा
बस बहाने से हर शब्द में लोगों को दिख जाऊँगा

नाम ना हुआ तो 'सरकारी' बना दूँगा अपने जज़्बात
उसकी तरह ही शायद मैं भी हर बार बिक जाऊँगा।

-
SarkarFunny jok In Hindi

बेरोजगारो का सुख और चैन खो गया है
अरे देखो यारो पबजी बैन हो गया है
घर वालों को सुकुन मिल गया है।

Sarkar Poetry In Hindi

चल रहा आदमी मशाल लेकर
आँखों में समंदर भी लाल लेकर

पहने हुकूमत ने काले कपड़े
वो रंगने चला है गुलाल लेकर

बोलता है लड़ेगा वो भूख से
और खड़ा है धँसे गाल लेकर

सिर्फ दो आने पर वजन भारी है
बेचता है खुदका ये हाल लेकर

कफ़न नहीं है सपने जन्नत के हैं
कम्बख़्त मरेगा भी बवाल लेकर
- Ketan yadav

Sarkar Poetry In Hindi

वक़्त के साथ दरकार बदल जाएगा।
अभी हंस लो आगे किरदार बदल जाएगा।

है जो नहीं तेरा है वो भी तेरा ,
अभी ठीक है आगे व्यवहार बदल जाएगा।

वसूली कर मुझसे मुझे ही सताते हो
मैं शांत हूं आगे किराएदार बदल जाएगा।

है कुछ नहीं तेरा है कुछ नहीं मेरा 
सत्ता है साहेब आगे सरकार बदल जाएगा।

हक बदल जाएगा, हकदार बदल जाएगा
गांव से लेकर जिला जवार बदल जाएगा।

ये नफरत बदल जाएगी,ये प्यार बदल जाएगा
सामने से तेरे तेरा सलाहकार बदल जायेगा।।

-

 SarkarFunny jok In Hindi

विपक्ष हमेशा अपना दुखड़ा गाती है
सरकार अंतरे पर तो वो मुखड़ा गाती है



आज इस संकट के समय में जिस सामान्य 
इंसान का अन्न और पेट से रिश्ता है
 और वो अगर किसानों के समर्थन में नहीं है 
तो थूकता हूँ ऐसे इंसान और उसकी इंसानियत पर

किसान एकता जिन्दाबाद 


 SarkarFunny jok In Hindi


कभी निराशा कभी प्यास है कभी भूख उपवास
कुछ सपनें भी फुटपाथों पे पलते लेकर आस 

Best sad quotes on mother


तुम्हे कैसे नज़र आएंगे,माँ के जख्मों के निशां
बिकी हुई आंखों से ,सच्चाई नज़र नही आती


 SarkarFunny jok In Hindi


पलायन करते मजदूरों में से
मैंने एक से पूछा
कि क्यों जा रहे हो अपने गाँव
इतना बोझ ले कर नङ्गे पाँव

वो बड़ी मासूमियत से बोला
"सरकार ही तो कह रही है 
"स्टे होम स्टे सेफ

 Sarkar Poetry In Hindi


तुम समाज बोलोगे, मैं रूढ़िवादी लिखूंगी
तुम लड़की बोलोगे,मैं आजादी लिखूंगी
तुम बेटी बोलोगे, मैं स्वभिमानी लिखूंगी
तुम लड़का बोलोगे, मैं रोने का हक लिखूंगी
तुम खुदा बोलोगे, मैं खुदगर्जी लिखूंगी
तुम इंसान बोलोगे, मैं इंसानियत लिखूंगी
तुम हिंदू मुसलमान बोलोगे 
इसे तो मैं "पूरा हिंदुस्तान" लिखूंगी
तुम गलत देखते हुए लोग बोलोगे
उन लोगो को मैं जर्दे- खाक लिखूंगी
तुम धर्म के प्रचारक बोलोगे
उसे मैं पूरे "देश कि बर्बादी" लिखूंगी
तुम पत्रकार बोलोगे, मैं उसे बिकाऊ लिखूंगी
तुम सरकार बोलोगे,उसे मैं कलाकार लिखूंगी
तुम हथियार बोलोगे, मैं "कलम" लिखूंगी
तुम दिल कि तमन्ना हजार बोलोगे
मैं तो बस "दो वक्त की रोटी" लिखूंगी
तुम सब jaun Austen लिखो
मैं तो बस "प्रेमचंद" लिखूंगी

   Beti shayari in hindi 

Sarkar Quotes In Hindi || Best Sarkar Quotes, Status, Shayari, Poetry 


क्यों सिखाते हो
सिर्फ बेटियों को तहज़ीब
कभी बेटों को भी
सलीक़ा सिखाओ न
क्यों करते हो
बेटियों से भेद-भाव
उसको भी
एकसमान समझो न
क्यों समझते हो
बेटियों को पराया धन
कभी उसको भी
अपनों सा प्यार देकर
देखो न


क्या जोक मारा है रे बावा एक और सफेद झूठ !!
 बड़का झूठा पार्टी! 

SarkarFunny jok In Hindi

सरकार को आता है ड्रामा करना
विपक्ष को आता है हंगामा करनाv

Sarkar Shayari In Hindi


मस्ती भरी इन आँखों को पढ़ने नहीं देते
एक किस्सा है जो उनका लिखने नहीं देते

सरकार तिरी याद को भटकने नहीं देते
सच में अपने दिल को सँभलने नहीं देते

किसकी आरज़ू है तुम्हें अपने दिल में
क्यों रात भर हमें करवट बदलने नहीं देते

देख के आशिक़ों को तुम जो मुस्कुराती हो
दिल को जलाते हो मगर जलने नहीं देते

परेशान हूँ किस तरह करूँ दिल-ए-बयां
इश्क़ करूँ तो इश्क़ करने नहीं देते

फ़रियाद है हर एक वक़्त अपने सनम से
हम कुछ बोले तो मुह से निकलने नहीं देते

लब-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह है 'मिज़ाज'
पंख-ए-कहानी को आगे बढ़ने नहीं देते


Sarkar Shayari In Hindi

बाढ़ हूँ, सूखाड़ हूँ, युवा बेरोजगार हूँ।
श्रमिक पलायन की दयनीय मार हूँ।
कल-कारखानों का कबाड़ हूँ, उद्योगों का उजाड़ हूँ।
चमकी बुखार से मरते बच्चों की चीत्कार हूँ।
हाँ! मैं वही सुशासन की भ्रम में कैद बिहार हूँ।

Sarkar Poetry In Hindi


#नया भारत

जो माने नहीं कानून
 उन्हें सरकार बना दिया
जिसे एक सुई बनना था
 उसे तलवार बना दिया।

ऐसे निकम्मेपन से
 खस्ता- हाल है बाज़ार
इसे अर्थ-जगत का
दौर-ए-यादगार बना दिया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
 बस नारा है तेरा
थी जो प्रेम की मूर्ति
 उसे व्यापार बना दिया।

जो देश हित में बोले
अब विरले ही मिलते हैं
कुछ हैं जो गिने- चुने
 उन्हें गद्दार बना दिया।

झूठ को झूठ से ढकते हो
 कभी तो सच बोलो
"डर" को ही देश चलाने
 का आधार बना दिया।

हिन्दू, मुस्लिम सिक्ख
 ईसाई सब भारतीय हैं
जहाँ सद्भाव पलता था
 वहाँ दीवार बना दिया।



 SarkarFunny jok In Hindi


कर ले चाहे तू हैक EVM
अब मैं किसी की न सुनूँगा

 SarkarFunny jok In Hindi

जनता क्रुद्ध है
चाहती युद्ध है
न जाने सरकार क्यों
बन बैठी बुद्ध है।


 SarkarFunny jok In Hindi

सरकार तो मानो अपना 
चरित्र खो गई
शराब मंदिर-मस्जिद से 
पवित्र हो गई।

 SarkarFunny jok In Hindi

अर्ज़ किया है कि
रेलवे बिकेगी
एयर इंडिया बिकेगी
एयरपोर्ट बिकेगा
बिकेगा देश का कोना कोना
कोरोना से भी खतरनाक
बिमारी है यारों
अनपढ़ शासक और
अंधभक्तों का होना


 SarkarFunny jok In Hindi

जो आपको धोखे से छोड़े
उसको वहीं रखकर तोड़े
सूचना एवं जन कल्याण मंत्रालय 
आपकी सरकार
जनहित में जारी

तुझसे किए सारे वादे निभाऊंगी
काँटो पे गर तू चलने बोले
 उस राह से भी गुज़र जाऊंगी


तेरी आशिक़ हूँ मैं, मेरी जान
"देश की सरकार" नहीं, जो "मुकर" जाऊंगी


SarkarFunny jok In Hindi


बारिश के लिये भी सुझाव है क्या
केरल में अभी भी तनाव है क्या
सुना है सरकार भी बोहोत मदत कर रहीं हैं
पत्ता तो करो नज़दीक में चुनाव है क्या


SarkarFunny jok In Hindi


मेरे मुल्क़ ने कर ली है तरक्की इतनी
के अब तो जानवर भी सरकार हिला देते हैं


Kishan andolan quotes 

यह किसान आंदोलन बहुत ही भावनात्मक हो चला है 
 इस टाईम 10 बजे रात में भी घर 
घर से छोटे छोटे बच्चों के साथ लोग निकल चुके हैं


SarkarFunny jok In Hindi

चुन लिए गए फूल काटने के लिए
माहौल बन रहा है बांटने के लिए 
#साहिल


Shayari In Hindi

ख़रीदने आये थे कुछ लोग हमें
हम ना बिकें तो बदनाम हो गए

चंद पैसों से सौदा कर मेरे अपने
आज उन्हीं लोगों के ग़ुलाम हो गए

 SarkarFunny jok In Hindi

काला धन सफेद हो गया
सरकारी जेबों में छेद हो गया
पटरी से उतरी मोदी की रेल
नोटबन्दी के इम्तहान में सरकार फेल

 SarkarFunny jok In Hindi


सफेदी का दुशाला ओढ़ने वालों पे
काले पैसों की बौछार थी
भ्रष्टाचार रोकने वालों की सूची में
उन्ही की भ्रष्ट सरकार थी।

 SarkarFunny jok In Hindi


"कार हूँ सरकार नहीं
ठीक से चलाओ"


 SarkarFunny jok In Hindi


मै कोरोना भय से ग्रसित नागरिक
तुम रैली वाली मौज प्रिए।
मै बेबस, लाचार नागरिक
तुम सत्ता का अभिमान प्रिए।


 SarkarFunny jok In Hindi


हर तरफ़ सियासत का बेहूदा
 मंज़र दिखता है
अब तो हुकूमत को कलम
 भी ख़ंजर दिखता है



ये हुड़दंग कब से वतन की पुकार होने लगी
सरकारें कब से देश की चौकीदार होने लगी

वफ़ा की जो बात करे कोई पूछो जरा उनसे
ये विपक्ष कब से इतनी वफ़ादार होने लगी 

शान से ना कहो की कुछ खाया नहीं था हमने
बिल्लियाँ कब से दूध की पहरेदार होने लगी

 SarkarFunny jok In Hindi


जिन्हें हासिल है सत्ता वे काबिल हैं क्या
मतदाता भी उनके सारे जाहिल हैं क्या

आँखों के आगे ही, सब होती है गड़बड़
बस्ती के ये सारे आदम ग़ाफ़िल हैं क्या


 SarkarFunny jok In Hindi


बहरी हो चुकी सत्ता अब
कोन किसकी अब सुने
ये पीड़ा सहने को क्या
हमने ये नेता चुने

देख भविष्य कैसे
बिन सहारे सो रहा
तेरे अच्छे दिनों मैं
भविष्य भूख से रो रहा

कितना दर्द ओर सहुँ मैं
इतना निर्दयी क्यों हो रहा
थोड़ी दूर ही तो है,तू मुझसे
कैसे चैन से सो रहा
रोटी ही तो मांग रहा हु
क्या इतना बड़ा कसूर है मेरा

याद रहे ये वक्त गुजरेगा
देश तो फिर निखरेगा
बन जा तू निष्ठुर कितना ही
भारत का हर बच्चा बच्चा
तेरा क्रूर इतिहास लिखेगा

 Sarkar Shayari In Hindi

मौतें कलम हैं कुछ रोज़, प्यास की जानिब से
देखो न, शहर में मेरे एक 'झरना' बहा है आज

SarkarFunny jok In Hindi

सरकारों को कोरोना का अहसास हो गया
अभी नहीं गया कोरोना ये पता तो चल गया 

बढ़ते आंकड़ों से और मरीजों से आदमी घबरा रहा
क्या हल कोरोना कुछ साफ अभी नजर नहीं आ रहा 

वैक्सीन की कोशिश तो जारी है संसार भर में
पर इसका कहर कुछ शहरों में ज्यादा रहा 

Sarkar Poetry In Hindi


रो रहा गाँव घर, पशु बिचारे
खेत माटी धरा, वृक्ष सारे
जिस सहारे सभी, चल रहे वो
अन्न दाता खड़े, बेसहारे

कौर कैसे हलक, से उतारें
देश में है ग्रहण, आज मेरे
रोटी की कीमत, जाने वहीं
जिसके घर खाली, हैं कटोरे

SarkarFunny jok In Hindi

एक कानून तो ऐसा हो
जिसमें अपराधी के सभी गैर कानूनी सम्पत्ति
पर अधिकार सरकार का हो
सरकार कब तक आम जनता का खून चुसोगे
अपनी भलाई के लिए अपना ही पैसा
आपको देता एक आम आदमी।

Sarkar Poetry In Hindi

सच्चाई का झंडा लेकर वोट देने जायेंगे
जो देश हित का काम करे वही सरकार बनायेंगे

जनता को जो दे उनका अधिकार
सबसे अच्छी है वही सरकार


राम राज की कल्पना बेकार है
जब देश में स्वार्थ की सरकार है

शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार की बातों से कतराते है
विकास के नाम पर देश में दंगे करवाते है

नेता दुश्मन बन एक दुसरे के सामने आते है
बाद में मिली जुली सरकार बनाते हैं

Sarkar Quotes In Hindi || Best Sarkar Quotes, Status, Shayari, Poetry 

मुस्कुराते रहिये ताकि सरकार कन्फ्यूज्ड रहे कि
अब कौन सा टैक्स लगाना बाकी रह गया है

वोट मागने के लिए गरीबी की दुहाई देती है
क्या गरीबों की आवाज सरकारों को सुनाई देती है

इतना तो मजनू भी नही पिटा था लैला के प्यार में
जितना “फलाने” पिट गये “फला” सरकार में


SarkarFunny jok In Hindi


माननीय माेदी जी 
एक विनती हमारी भी सुन लीजिये
एक दिन कभी पुरूष कर्फ्यू भी लागू कीजिये
सिर्फ महिलाये निकले बाहर ,मस्ती करे ,गाये गाना
पुरूष रहे घर पर,बनाये सबके लिये खाना
रेस्टाेरेन्ट,चाय की टपरी,या पार्क सब पर इख्तियार हमारा हाे
बाईक चलाये या कार या पैदल चले संग यार
यह निर्णय हमारा हाे
एक दिन की आजादी पर हक हमारा भी बनता है
ना जाना पड़े पूरा दिन kitchen मे, ये ख्वाब आँखाें में पलता है
ताे माननीय किस बात का कर रहे इंन्तजार
हमारी भी साेचिये कभी
बनी रहेगी दिल्ली में आपकी और घर में दुष्टाे की सरकार


SarkarFunny jok In Hindi


गली गली और
 कूचे कूचे बस एक ही है दरकार
ईमान की हो ताजपोशी
ईमानदार हो. सरकार


SarkarFunny jok In Hindi


ना जाने हम यूं ही किस मोड़ 
पर खड़े हैं
हर नम से खुशी वजीरे आजम के 
हुक्म से सड़े है
इस पार घर परिवार 
 तो वहीं मेरे जिंदगी पर सवाल
अच्छे दिन आएंगे
 यही सोच कर आज भी खड़े है



SarkarFunny jok In Hindi


दुख की सत्ता होगी या फिर सुख 
की सरकार बनेगी
राजनीति की तरह इसका भी 
चुनाव होना चाहिए

SarkarFunny jok In Hindi


हर तरफ परेशानी है 
खत्म हुए रोजगार 
दोषारोपण छोड़कर 
कुछ काम करो सरकार



SarkarFunny jok In Hindi


मोहब्बत की दरकार न होगी
आज है जो कल सरकार न होगी
न ज़ाया होगीं दुआऐं
हाय भी बेकार न होगीं।



यूँ अपनी बुलंदियों पे
 इतना ना तुम नाज़ करो
डाल ऊँची जितनी होती है
 कमज़ोर उतनी होती है।



कैसे कैसे मुद्दों पर आज चर्चे आम है
विकाश के मुद्दों पर शायद चक्का जाम है
कहीं राम के बन्दों ने
 तो कही रहीम के
बन्दों ने किया क़त्ल-ए-आम है

कहीं गरीब झेल रहा मेहेंगाई की मार है
तो कहीं अमीर ख़रीद रहा मेहेंगे कार है
कुर्सी के नाम पर नेता जी करते व्यापर है
हिन्दू, मुस्लिम के नाम पर चलाते सरकार हैं

कहीं हिंदुत्व वाद, तो कही अलगाव वाद हैं
हिन्दुस्तान का ये कैसा समाजवाद है
गौ रक्षा के नाम पर हत्याएं करते हैं
ये हिन्दू नहीं हिन्दू के नाम पर अपवाद हैं

विश्व प्रतिस्पर्धा में रुपये की हुई हार है
विकास के मुद्दों पे आता इनको बुखार है
चुनाव आते ही कहते फिरते देश से इनको प्यार है
मोदी जी कहिये ये कैसी असंतुलीत सरकार है


पूछता है बेरोजगार
कब तक झूठा प्रचार

कब तक भाषणों से
आएगी देश में बहार

नकारात्मक है जीडीपी
अर्थव्यवस्था में हाहाकार

किसी एक की मौत पे
झूठी अफवाहों की बौछार

असली मुद्दे हो गए हैं गायब
नौजवानों के हिस्से दुत्कार

विधायक की लग रही बोली
सत्ता के मद में क्रूर बलात्कार

टीवी पर हो रहे हैं ट्रायल
न्यापालिका, सीबीआई बेकार

रामनामी ओढ़ने का ढोंग
कुर्सी के लिए कुकर्म को तैयार

सैकड़ों हैं सवाल आप से
आख़िर ऐसा क्यों है सरकार

सिद्धार्थ मिश्र


बिहार फर्जीवाड़ा
मै मेहनत वाला पेपर हूं
तुम भ्रष्टाचारी सीट प्रिए।
मै जांच जांच चिल्लाता छात्र हूं
तुम बहरी सरकार प्रिए।



चाचा, भैया, बाबू ,यार 
छोड़ो तेरी- मेरी सरकार
पहन लो स्वेटर करो पुकार
HAPPY ठंडी अबकी बार


कृपा करके आप नमक मँहगा कर दीजिये ना
जो भी आता है मेरे 
जख्मों पर नमक लगा कर चला जाता है"