Anmol Vachan In Hindi || Suvichar
Anmol Vachan In Hindi || Suvichar
हैलो दोस्तों Good Morning कैसे हो आप में उम्मीद करता हु। बहुत की अच्छे होंगे तो फ्रेंड आप उठ गए और आप Anmol Vachan पढ़ने आए है। तो फ्रेंड आज हम अनमोल वचन पड़ेंगे उस से पहले हम कुछ बातो को ध्यान में रखेंगे अनमोल वचन तो हम रोजाना पड़ते हे। पर यहाँ हमारी Life में परमानेंट नहीं रह पता तो। हम लोगो को इसे हमेसा के लिए अपनी लाइफ में लाना है। तो कैसे।
तो दोस्तों हमको पहले सोचना होगा की हमारा काम क्या हे और हमें क्या करना हे इस बारे में पता करना हे की हमारी लाइफ का गोल क्या हे और जब हम यहाँ जान जायेंगे की हमारा गोल यहाँ हे तो हम अपनी लाइफ के हीरो बन जायेंगे और अपने आप में बहुत ही ज्यादा मोटिवेट रहेंगे तो आप को गोल सेट करना होगा।
और हमारे द्वारा निचे दिए गए बहुत से अनमोल वचन में से आप को अपनी लाइफ में अमल करना होगा
तो दोस्तों एक न एक दिन तो करना ही हे हमें क्यों न हम अपनी लाइफ की जर्नी अनमोल वचन से स्टार्ट करते हे और लाइफ को ओसम बनाते हे तो आज हम आज से अपना आलास ख़तम कर के अनमोल वचन पढ़ते हे
Anmol Vachan In Hindi || Suvichar
Anmol Vachan In Hindi |
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ
भगवान पर निर्भर करता है
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ
आप पर निर्भर करता है
Anmol Vachan In Hindi |
Anmol Vachan In Hindi |
Anmol Vachan In Hindi |
Anmol Vachan In Hindi |
Anmol Vachan In Hindi |
"अकेले हो तो
विचारों पर काबू रखो
और
सबके साथ हो
तो जुबान पर काबू रखो"
Suvichar in hindi |
Suvichar in hindi |
Suvichar in hindi |
"जीवन में आपको रोकने-टोकने वाला
कोई है तो उसका एहसान मानिए
क्योंकि जिन बागों में माली नही होते, वो
बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं ।"
Suvichar in hindi |
Suvichar in hindi |
Suvichar in hindi |
"रिश्तों की सिलाई अगर
भावनाओं से हुई है
तो टूटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से हुई है
तो टिकना मुश्किल है"
Best Collection of Suvichar in hindi |
Best Collection of Suvichar in hindi |
"कर्म बहुत ध्यान से कीजिए
क्योंकि ना किसी की
दुआ खाली जाती है और
ना ही किसी की बद्दुआ।"
Best Collection of Suvichar in hindi |
Best Collection of Suvichar in hindi |
Best Collection of Suvichar in hindi |
Best Collection of Suvichar in hindi |
"गुस्से में कभी गलत मत बोलो
मूड तो ठीक हो ही जाता है
पर बोली हुई बातें वापस
नही आती"
Best Collection of Suvichar in hindi |
Best Collection of Suvichar in hindi |
Best Collection of Suvichar in hindi |
"लोगों की निंदा से परेशान
होकर अपना रास्ता ना बदलना
क्योंकि सफलता शर्म से नही
साहस से मिलती है।"
Suvichar in Hindi for Motivational Morning |
Suvichar in Hindi for Motivational Morning |
Suvichar in Hindi for Motivational Morning |
"जिंदगी की हर सुबह कुछ
शर्ते लेकर आती है और
जिंदगी की हर शाम कुछ
तजुर्बे देकर जाती है"
Suvichar in Hindi for Motivational Morning |
Hindi Suvichar |
Hindi Suvichar |
Hindi Suvichar |
Hindi Suvichar |
Hindi Suvichar |
"गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है
जरूरत पड़ने पर गलती का एक
पन्ना फाड़ देना
लेकिन एक पन्ने के
लिए पूरी किताब कभी ना खो देना"
Hindi Suvichar |
Best Suvichar in Hindi |
Best Suvichar in Hindi |
Best Suvichar in Hindi |
"सही फैसला लेना
काबिलियत नही है
फैसला लेकर उसे सही
साबित करना काबिलियत है"
Anmol Vachan In Hindi || Suvichar
"संसार में कोई भी
मनुष्य सर्वगुण संपन्न
नही होता है इसलिए
कुछ कमियों को
नजरंदाज कर रिश्ते
बनाए रखिए"
"रिश्तों की कदर भी पैसों
की तरह ही करनी चाहिए
क्योंकि
दोनों को कमाना मुश्किल है
पर गँवाना आसान।"
"वक्त से साथ चलना कोई
ज़रूरी नही सच के
साथ चलिए एक दिन वक्त
आपके साथ चलेगा।"
"आज के जमाने में किसी
को ये महसूस मत होने देना
की आप अंदर से टूटे हुए
हो
क्योंकि लोग टूटे हुए मकान
की ईंट तक उठा ले जाते हैं"
"असल में वही जीवन
की चाल समझता है
जो सफर में धूल को
गुलाल समझता है"
"दिल के सच्चे लोग
भले ही जीवन में
अकेले रह जाते हैं
लेकिन ऐसे लोगों का
साथ भगवान ज़रूर देते हैं"
"पसीने की स्याही से जो
लिखते हैं अपने इरादों को
उनके मुकद्दर के पन्ने
कभी कोरे नही हुआ करते"
Anmol Vachan In Hindi || Suvichar
"जब धन कमाते हैं
तो घर में चीजें आती हैं लेकिन जब
किसी की दुआएं कमाते हैं
तो धन के साथ
खुशी सेहत और प्यार भी आता है"
"जिंदगी की कमाई दौलत से
नही नापी जाती अंतिम
यात्रा की भीड़ बताती है कमाई
कैसी थी"
"भरोसा रखें
जब हम किसी का अच्छा
कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ
अच्छा हो रहा होता है।"
"किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता
एक खिचे हुए धागे की तरह होती है
एक सीमा से अधिक खिचे जाने
पर उसका टूटना तय है।"