Funny Inspirational Quotes In Hindi
मोहब्ब्त 2 लोगों के बीच का नशा है
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है।
मासूम सी दिखेगी बवाल कर जायेगी
इसकी क्या जरूरत थी कह कह के कंगाल कर जायेगी
Funny Inspirational Quotes In Hindi
रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आयेगा
सच्चा आशिक तड़पेगा और मेला बाबू थाना थाएगा
चाईनीज मोहब्ब्त थी साहब टूट कर बिखर गई
पर दिल हिन्दुस्तानी था एक और पटा ली
ये जो तुम लोग बिना बॉयफ्रेंड वाली लड़की ढूंढ रहे हो ना
शास्त्रों में इसे पत्थर में से तेल निकालना कहा गया है
काली काली साड़ी में कढ़ाई नही होती
जान तुम्हारी याद में पढ़ाई नही होती
छोटी छोटी बातों में खुशियां तलाश लेता हूं,
सायकिल पर चलता हूं फिर भी फोन को फ्लाइट मोड पर डाल लेता हूं
Funny Inspirational Quotes In Hindi
क्रश हो या ब्रश वक्त पर बदल लेना चाहिए
वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा
इश्क़ होने लगे तो पूजा पाठ किया करो दोस्तों
मोहब्ब्त होगी तो मिल जाएगी बला होगी तो टल जायेगी
टंकी में टंकी टंकी में पानी
बाबू शोना के चक्कर में
दोस्ती हो या प्यार गहरा होना चाहिए
बीवी अगर लड़ाकू हो तो पति बहरा होना चहिए
Funny Inspirational Quotes In Hindi
सब कहते हैं और सुनाओ और सुनाओ
और जब सुना दो तो मुंह फूल जाता है
खुश रहना तो कोई प्रेशर कुकर से सीखे
नीचे आग लगी हुई हो फिर भी सीटी बजाता रहता है
यदि कोई अपना स्टेटस 24 घंटे से पहले डिलीट कर देता है
तो समझ लेना जिसको दिखाना था उसने देख लिया
मीठा आम कभी कच्चा नही होता
और बाबू सोना वाला प्यार कभी सच्चा नही होता।
सादियों में औरतें एक दूसरे की साड़ी देखकर जलती हैं
और पुरुष एक दूसरे की बीवी देखकर
Funny Inspirational Quotes In Hindi
Mood off था फिर अरिजीत सिंह के गाने सुना
अब suicide करने का मन कर रहा
जिंदा हूं तो बात कर लो
मरने के बाद बोलूंगा तो फट जायेगी तुम्हारी
एक लड़की बोली दिमाग है कि नही फिर क्या
मैंने भी कह दिया हां है पर दूंगा नही
तेरे इश्क में जहर खाकर जान तो मै भी दे दूं लेकिन
घर की भी सोचनी पड़ती है मेरे सिवा भैंस किसी को दूध नही देती
Funny Inspirational Quotes In Hindi
कुछ पाप तो मै ये सोचकर कर लेता हूं कि
जब मेरे सारे दोस्त नर्क में जाएंगे तो मैं अकेला स्वर्ग में क्या करूंगा
श्री की 1600 रानियां थीं फिर भी अपने दोस्त सुदामा को नही भूले थे
और आजकल के लड़के एक लड़की क्या पटा लें साले फोन तक नही उठाते।
अर्ज किया है मुझसे दूर जाकर किस्मत उसकी खोटी हो गई
मै तो पहले जैसा ही रहा मगर वो मोटी हो गई
लोग बुखार होने पर इतनी जल्दी दवाई नही पीते
जितनी जल्दी ब्रेकअप होने पर दारू पी लेते हैं।
Funny Inspirational Quotes In Hindi
इज्जत नीलाम हो जाती है साहब
जब मैसेज सीन होने के बाद भी रिप्लाई नही आता
इंडिया में चैटिंग करते वक्त अगर कोई लड़की बोल दे कि पागल हो क्या
तो 10 में से 9 लड़कों का रिप्लाई होगा हां बस तुम्हारे लिए जानू
अगर कोई लड़का आपसे आपकी कास्ट के बारे में पूछे तो यकीन मानिए
एक दफा उसके मन में आपसे शादी का ख्याल आया होगा।
Funny Inspirational Quotes In Hindi
आधी रात को किचन से कुछ खाने के लिए लेने जाओ तो
सारे बर्तन ऐसे आवाज करते हैं जैसे उनकी बहन को छेड़ दिया हो।
किसी ने हमसे पूछा चाय फायदा देती है या नुकसान
हमने कहा “कोई पिला दे तो फायदा पिलानी पड़ जाए तो नुकसान
Funny Inspirational Quotes In Hindi
अगर सामने से ट्रक आए तो उतना ही हटें जितना कि ट्रक को जरूरत है
पर लड़की स्कूटी लेकर आए तो खेत में भाग जाएं
गर्लफ्रेंड आ रही थी तो पूरा घर मोमबत्तियों से सजा रहा था
पड़ोसियों ने काला जादू समझकर पुलिस बुला ली
पत्नी: दारू पीने के बाद आप बहुत ही हैंडसम लगते हो
पति: लेकिन आज तो मैने दारू पी ही नहीं पत्नी आज मैने पी है।
जिस पेड़ पर बांधा था तुझे मांगने के लिए मन्नत का धागा
ससुरा कल की आंधी में वो पेड़ ही उड़ गया।
कितने भी अच्छे मैसेज कर लो
कंजूस लोग जब मूड होगा तभी रिप्लाई देंगे
अगर वो ऑनलाइन होकर भी रिप्लाई नही कर रही हो तो
समझ जाना आप आऊट होने के साथ अपना रिव्यू भी गवां चुके हैं।
शर्म और लाज यदि स्त्रियों का गहना है तो
क्या गाली और बेशर्मी पुरुषों की शेरवानी मानी जाएगी
Funny Inspirational Quotes In Hindi
आज बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में पनीर ढूंढने से भी नही मिल रहा था
हिम्मत करके पूछा तो बोली चुपचाप खा लो खोया पनीर बनाया है।
आज 24 सेल्फ़ी लेने के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि
मन की सुंदरता से बड़ी कोई चीज नही होती इसलिए सब डिलीट कर दी
कभी पसंद ना आए साथ मेरा तो बता देना हम दिल पर पत्थर रखकर
तुम्हे गोली मार देंगे बड़े आए नापसंद करने वाले
किसी को मेरा नंबर चाहिए तो ये है मेरा नंबर
डबल नाइन डबल वन जब लगाओ तब बंद
आज अखबार में खबर थी पत्नि फेंको लैला ले जाओ
चश्मा लगाकर देखा तो लिखा है पन्नी फेंको थैला ले जाओ
जी तो रहा हुं मगर ज़िंदगी झंड लग रही है
दो कंबल ओढ़कर सोया हूं फिर भी ठंड लग रही है
जिसका बॉयफ्रेंड साला बीड़ी भी मांगकर पीता है
वो भी स्टेट्स लगा रही हैं पता नहीं जी कौनसा नशा करदा है
Funny Inspirational Quotes In Hindi
कल पड़ोस वाली GF की शादी है उसका भाई आया था मुझसे वूफर मांगने
मैंने मना कर दिया हमारे ही जनाजे में हमारा ही dj