Fiza Quotes In Hindi || फ़िज़ा कोट्स इन हिंदी
तू जो बस गया है
मेरे कमरे की फ़िज़ाओं में
ज्यों ही घुसती हूँ
तेरी खुशबू महकने लगती है
Fiza Status In Hindi
न कर नज़र अंदाज़ इतना के
फ़िज़ाए भी रो पड़े फूटकर।
उनकी पनाह मे जो वादे गवाह बने
सज़ा न दो इस तरह उन्हें तोड़कर।
Fiza Shayari In Hindi
कुछ यूँ उसकी ख़ुशबू फ़िज़ा में फैल रही थी
कि मेरा बच के निकल जाना नामुमकिन ही था
Fiza Shayari In Hindi
ज़हर फ़िज़ाओं में अब घुलने लगा है
कौन है जो अपनों को ही ठगने लगा है
Fiza Quotes In Hindi
कुछ दिल के नग़मे सुनाते हैं
छा जाए यूँ मस्ती माहोल में
फ़िज़ाओं तक रौनक़ पहुँचाते हैं
अपने हिस्से की ख़ुशी में
सबको शामिल कर देते हैं
अधूरे अरमान ख़्वाब में
हम मिलकर पूरा करते हैं
Fiza Quotes In Hindi || फ़िज़ा कोट्स इन हिंदी
Fiza Quotes In Hindi

कितनी सादगी है
इन हवाओं में
शायद मोहब्बत
बरस रही है फिजाओं में
थोड़ी सी दिल्लगी और
और थोड़ा सब्र मेरी जान
तेरी अंगड़ाइयों में होंगी फिर
सुकून ए दरिया की सब मौज
फिर ज़ुल्फ़ों से तेरी खेलेंगी
फ़िज़ाएँ नए दौर की
फ़िज़ा शायरी इन हिंदी
कोई तो राह होगी जो तेरे शहर को जाती है
पूछो परिंदों से मंज़िल खोजी कैसे जाती है
तुम मिलोगे या हम हो के सफर के रह जाएंगे
सुनो फिजायें किस ओर से सदायें आती है
फिजाओं पर शायरी
हम फिज़ाओं में कहीं गुम हो गये
उसकी मैंने जब से है तस्वीर देखी
फिजाओं पर शायरी
हवाओं में सिसकियां,
फिज़ाओं में क़हक़हे है फैले
शायद इश्क़-ए-सबा ने
दस्तक दिया पराए दिल पर
fiza shayari
हाँ इन फिजाओं में खो जाने की तैयारी ही तो है
खूशबू जो इन हवाओं में हैं वो तुम्हारी ही तो है
fiza shayari
कभी मिले फुर्सत तो पूछ लेना इन फ़िज़ाओं से
हमने ज़ल्फ़ें तक नहीं लपेटी सिर्फ तेरे इंतज़ार में
Fiza Quotes In Hindi || फ़िज़ा कोट्स इन हिंदी
फ़िज़ा कोट्स इन हिंदी
रौशन है मेरी फिज़ा उस चाँद की चाँदनी से
अरे उस चाँदनी से नहीं इस चाँदनी से
फ़िज़ा कोट्स इन हिंदी
ज़िस्म ग़र जल भी जाएं चिताओं में
अक़्स मिट ना पाए फ़िज़ाओं में।
Best fiza Quotes
महकने लगी है फ़िज़ां भी अदब से
कुई क्या ग़ज़ल कह रहा है कहीं पर।
Best fiza Quotes
नज़र से दूर हैं फिर भी फ़िज़ा में शामिल हैं
की तेरे प्यार की खुशबु हवा मेँ शामिल हैं
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते
की दूर रहना भी मेरी वफ़ा मेँ शामिल हैं
Best fiza Shayari
तुम भी थे शामिल शहर में आग भड़काने वालों में
तो अब मातम क्या जब घर खुदका भी जलने लगा है
Best fiza Shayari
Fiza mein mahakti shaam thi
Puri himmat se tum milne chale aaye
Best fiza Status
Fiza bhi jal jati h
Jb mehboob mujhe kandhe p uthata h mujhe
Best fiza Status