Sad Love Shayari in Hindi || Sad Shayari SMS
''रखा करो नज़दीकियां
जिंदगी का भरोसा नहीं
फिर कहोगे चुपचाप चले गए
और बताया भी नहीं''
Sad Love Shayari in Hindi

''हद से ज्यादा बढ़ चुका है
तेरा नजरअंदाज करना
ऐसा सलूक भी ना करो की
हम भूलने पर मजबूर हो जाये''
Sad Love Shayari in Hindi

''सुना है वो आने वाली है
अपना प्यार लें कर
मैं भी खड़ा रहुगा उसके दीदार
मे कोहिनूर का हार लेकर''
Sad Love Shayari in Hindi

''रात आ गयी पर अँधेरा बाकी
रात होने तक सवेरा साक़ी''
Sad Love Shayari in Hindi

''तुम रहना जरा संभल कर
यूँ पर्दानशीं ना हो जाना
नजरों में गिर जाओ भले
नजरों से न गिर जाना''
Sad Love Shayari in Hindi
''आरोप हवा पर लगा कर
दीया खुद के जिम्मेदारी से मुक्त हुआ''
Sad Love Shayari in Hindi
''यहां शाम-ओ-सहर अच्छा नहीं है
न राही, रहगुज़र अच्छा नहीं है ।
थी मजबूरियां जो घर को छोड़ आए
पता तो था शहर अच्छा नहीं है''
Sad Love Shayari in Hindi
''जनाज़ा ले कर गुज़रना मेरा उनकी गली से
सिर्फ़ इत्तिला करने से उन्हें यकीं नहीं होगा''
Sad Love Shayari in Hindi
''हर रिश्ते की एक उम्र होती है,
पानी का बोझ बादल कब तक सहे।''
Sad Love Shayari in Hindi
''किसकी मौजूदगी है कमरे में
इक नई रौशनी है कमरे में
इस क़दर ख़ामुशी है कमरे में
एक आवाज़ सी है कमरे में''
Sad Love Shayari in Hindi
''कहानी का तेरी मैंने यक़ीं तो कर लिया लेकिन
हक़ीक़त एक दिन फिर से तिरी आँखों से पूछूँगा''
''लुटा कर मोहब्बत अपनी..सरेआम बैठे हैं
सुकून तो मिला होगा ना तुम्हें
लो-आज़ हम बर्बाद बैठे हैं''