Showing posts with label Rasgulla Quotes In Hindi. Show all posts
Showing posts with label Rasgulla Quotes In Hindi. Show all posts

Rasgulla Quotes In Hindi || रसगुल्ला कोट्स हिंदी में

Rasgulla Quotes In Hindi || रसगुल्ला कोट्स हिंदी में

रसगुल्ला, जिसे रसगुल्ला, रसगोला या रसगोला में भी जाना जाता है, एक दक्षिण एशियाई वाली मिठाई है जो भारतीय और दक्षिण एशियाई प्रवासी क्षेत्रों में लोकप्रिय है। Rasgulla छेना और सूजी के आटे के गोले के आकार के पकौड़े से बनाया जाता है Rasgulla चीनी से बनी हल्की चाशनी में पकाया जाता है। यह तब तक किया जाता है जब तक कि रश पकौड़ी में प्रवेश न कर जाए।

Rasgulla Quotes In Hindi,Rasgulla Status In Hindi,Rasgulla Shayari In Hindi,Rasgulla Funny jok's In Hindi,

Rasgulla Quotes In Hindi || रसगुल्ला कोट्स हिंदी में

"बात मिठास की चली है
तो रसगुल्ला मुंह में जाते ही
परमआनंद की अनुभूति होती है"

Rasgulla Quotes In Hindi

"तुम तिल और गुड़ की गजक प्रिये
मैं M.P. की बर्फी मुरैना हूं
तुम कन्नौज की महकती इत्र प्रिये
 मैं इंदरगढ़ का छेना हूं

Rasgulla Quotes In Hindi

"तुझसे मिले
तेरी मिठास होठों पर महसूस किये
कहीं कोई शादी भी नहीं जो तू मिल जाय
मेरे रसगुल्ले
तेरे बिन कैसे रहा जाये"

Rasgulla Quotes In Hindi

"इंतज़ार की चाशनी में डूबा रसगुल्ला हो तुम
दिन भर चहल-पहल होती रहती है जहां
वो हंसता-खेलता एक मोहल्ला हो तुम"

Rasgulla Quotes In Hindi

"अपने कालीमिर्च जैसे तीखे कटाक्ष 
किसी को याद नहीं
आप बिती बोलू किसी दिन
तो गाल रसगुल्ले जैसे हो जाए"

Rasgulla Quotes In Hindi

"हाये रब्बा लालच रोशोगोल्ल्ले का दिखाकर
गुलाबजामुन दिखाते हो 
क्यूँ मेरे दिल को तुम इतना दुखाते हो
एक ही तो मिठाई है जो दिल खोलकर खाती हूँ
जो भी तैयार हो खिलाने को इसको
मैं आधि रात में उठकर बैठ जाती हूँ"

Rasgulla Quotes In Hindi

"बात खटास की चली
और गोलगप्पे मुँह में जाते ही
चरमआनंद की प्राप्ति हुई"

Rasgulla Quotes In Hindi || रसगुल्ला कोट्स हिंदी में


"इसका नाम सुनते ही
बच्चे खुशी से झूम जाते हैं
बड़ों के चेहरे पर आती मुस्कान है
शुगर वाले रोगी होंठो पर जीभ फेर ललचाते
राॅशोगोल्ले त्योहारों की पहचान है
हर खुशी के मौके पर इसको
बनाया जाता है मुँह मीठा करता है
मिठाईयों की जान है"

Rasgulla Status In Hindi

"बीकानेरी डिब्बा बंद रसगुल्ले 
को देखकर
हलवाई का रसगुल्ला बोला"

Rasgulla Status In Hindi


"जाने कहाँ गये वो दिन जब डिब्बे 
चलते नहीं थे बाजार में"

Rasgulla Status In Hindi

"मै दागा बन जाता हूं
तुम मोती बन जाओ"

Rasgulla Status In Hindi

"एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है
जब होंठों को उसके रस छू जाते हैं
एक अलग आनंद मिल जाता है 
जब गुलाब जामुन
 की महक मिल जाती है"

Rasgulla Status In Hindi

"छोटी छोटी चीज़ों से खुशियां 
ढूंढ़के खुस होते रहे
जो एक रुपये का चॉकलेट 
मुंह से छीन लेते है
उन लोगों से रसगुल्ला 
की उमीद रखना बेवखुबी है"

Rasgulla Status In Hindi


"रसगुल्ले की मीठी चाशनी सा
इश्क़ हमारा
उसमें तीख़ी चटनी के चटकारे
सी तकरारें हमारी"

Rasgulla Quotes In Hindi || रसगुल्ला कोट्स हिंदी में


"रसगुल्ले को देख कर मुंह में
 पानी आ जाता है
ऐसा क्यों नहीं होता की
पानी देखो और 
मुंह में रसगुल्ला आ जाए"

Rasgulla Shayari In Hindi

"चलो मै ब्रेड बनता हूं
आप पकोड़ा बन जाओ"

Rasgulla Shayari In Hindi


"तुम जैसे कोई
चाशनी में नहाया रसगुल्ला
और मैं उस पर लगी
चीटियों की असंख्य फौज़
मुसाफिर"

Rasgulla Shayari In Hindi


"एक फायदा तो 
था उससे बात करने का 
मैं थोड़ी देर ही सही लेकिन 
दिल से मुस्कुराता था"

Rasgulla Shayari In Hindi


"गुलाब जामुन में न तो गुलाब दिखता है
और न तो जामुन दिखता है
फिर भी लोग उसे गुलाब जामुन कहते हैं"

Rasgulla Shayari In Hindi


"कोलकात्ता के रसगुल्ले खाये आपने 
नही खाये तो खा लीजिए बहुत 
ही स्वादिष्ट लाजवाब होते है 
जो कि हमारे मन को प्रशन्न कर देते है।"

Rasgulla Shayari In Hindi


"तितली उड़ रही थी
शहद की तलाश में
रानू रो रही थी
रसगुल्ले की याद में"