Best Self Motivation Quotes In Hindi, सर्वश्रेष्ठ आत्म प्रेरणा उद्धरण हिंदी में

Best Self Motivation Quotes In Hindi || सर्वश्रेष्ठ आत्म प्रेरणा उद्धरण हिंदी में

Self-Motivation-Quotes-1
www.motivationalquotes1.com

 Motivational Quotes Hindi Images

Self-Motivation-Quotes-2


www.motivationalquotes1.com


Motivational Quotes Hindi Images
Self-Motivation-Quotes-3

Best Self Motivation Quotes In Hindi



www.motivationalquotes1.com

Motivational Quotes Hindi Images
Self-Motivation-Quotes-4



www.motivationalquotes1.com

Motivational Quotes Hindi Images
Self-Motivation-Quotes-5





www.motivationalquotes1.com

Motivational Quotes Hindi Images
Self-Motivation-Quotes-6


www.motivationalquotes1.com

 Encouraging Quotes
Self-Motivation-Quotes-7




www.motivationalquotes1.com

 Life Quotes Hindi Images
Self-Motivation-Quotes-8

Self Motivation Quotes in Hindi 

www.motivationalquotes1.com

 Motivational Words

Self Motivation Quotes in Hindi,



कमज़ोर ना होने दें अपने इरादों को-How To Overcome Failure In Hindi

कमज़ोर ना होने दें अपने इरादों को - How To Overcome Failure In Hindi

जीवन में जैसे जैसे आप आगे कदम बढाते वैसे वैसे उम्र बढती है, उम्र बढती है, जिम्मेदारियां बढती है जिम्मेदारियां बढती है तनाव बढ़ता है | जीवन के मार्ग पर कठिनाईयां हर किसी को आती है, मगर कमज़ोर वे होते है जो इन कठिनाईयों से  लड़ते लड़ते टूट जाते है, और खुद पर से आत्मनिर्भरता खो देते है | इसलिए एक बात great man ने कही है


“विपरीत परिस्थियों में कुछ लोग टूट जाते हैं,तो कुछ रिकॉर्ड तोड़ देते है|”

आप किस तरह के व्यक्ति है कठिनाईयों में टूट जाने वाले, या कठिनाईयों से लड़कर आगे बढ़ने वाले इस बारे में विचार ज़रूर करे | क्युकी वे सभी व्यक्ति जो कठियानियों का सामना करते है और आगे बढ़ते रहने की हिम्मत जुटाते है, आखिर में जीत उन्ही की होती है|




how-to-overcome-failure-in-hindi
इरादें कमज़ोर पढने के पांच मुख्य कारण 
1. गलत संगती 

कहते है “जैसी सांगत वैसी रंगत” | यह सच है की संगत आपकी जैसे होती है, वैसा ही मन पर पढने वाला प्रभाव होता है, और प्रभाव अगर असफलता का होता है, परिणाम भी आपको असफलता के ही प्राप्त होते है| शुरुआत से आप मजबूत इरादों के साथ जीवन जीने की सोच बनाते है,मगर वे लोग जो जिनके इरादों में जान नहीं होती, जिनके इरादें पहले से पस्त हो चुके होते है, वे आपर असफलता का प्रभाव छोड़ते है, जिससे आपके इरादों में जंग लग जाता है | इसलिए संगती वे है जो कमज़ोर इरादों का पहला कारण है |

2. कमज़ोर आत्मविश्वास 
“दुनिया में वे सबसे ज्यादा सहते है जो खुद पर से विश्वास खो देते हैं |”

कई बार परिस्थियों की वजह से आप अपने बेहतर नहीं दे पाते, या जो चाहे वह हासिल कर पाते है | लगातार असफल होने के कारण, और परिस्थियां के कारण आपका खुद में विश्वास कमज़ोर होता है, जो वजह बनता है कमज़ोर इरादों का |
How To Overcome Failure In Hindi 3. डर और नकारात्मक आवाजें |
मन ही मन ही आप खुद से जो बात करते है, जैसे ख्याल उत्पन करते है वे एक तरह की आवाज़ का रूप ले लेते है जिनका एहसास आप बिना लिखे,बिना पढ़े,बिना बोले करते हैं |

सफलता के मार्ग पर नकारात्मक आवाजें वे होते हैं जो आपको आगे बढ़ने से रोकती है,ततः आपके अन्दर विपरीत सोच को जन्म देती है | डर से उत्पन हुई यह नकारात्मक आवाजें आपके इरादों को कमज़ोर करती है, और आपको मार्ग से भटकाने का कार्य करती है |
how-to-overcome-failure-in-hindi 4. खुद से हारना 

शुरुवात से आपके अन्दर दो व्यक्ति होती है, जिनमे से एक अगर सकारात्मक इरादें राखते है,तो दूसरा नकारात्मक | नकारात्मक इरादें रखने वाला व्यक्ति आपको हमेशा आगे बढ़ने से रोकता है, आपके कानो में आवाज़े उत्पन करता है,मन में डर लाता है, और वे सही कार्य करता है जो आपके इरादों को कमज़ोर करने के ताकत रखते है |

इसलिए उस व्यक्ति से हारना उसके पराजय प्राप्त करना, इरादें कमज़ोर होने की चौथी वजह है |


5. निर्नायाकता 

इरादें कमज़ोर होने की पांचवी वजह है एक दूसरी सोच या कहें निर्नायाकता | दुसरें आपके बारे में क्या सोचते है, दुसरे आपके लिए कैसे निर्नायाकता करते है, कई बार ये बात समाज में आपको बनाने बिगड़ने में अहम भूमिका निभाती है | एक दूसरी सोच, एक दूसरी निर्नायाकता अगर आपके लिए सही नहीं है, तो वे आपके इरादों पर असर डालती है |

How To Overcome Failure In Hindi

कैसे बनाने अपने इरादें मजबूत |

1. संगती

संगती का प्रभाव असरदार होता है,इसलिए संगती करें तो अच्छे लोगो की | कोशिश करें सकारात्मक लोगो की संगती करें और उनके बीच ही उठे बैठे | ऐसे लोगो की संगती करें जो आपके इरादों का लोहा मानते है और आपके शेत्र के लिए प्रेरणा प्रदान करते है |

2. आत्मविश्वास

खुद में आत्मविश्वास वे ताकत है जो आपको ओरो से अलग बनती है,तो यह ताकत आपके इरादों को मजबूत करती है | विश्वास आपके ख्यालों को भविष्य के प्रति कायम रखता है,इसलिए जैसे विश्वास आप खुद में करते है,वैसे ही परिणाम आपको प्राप्त होता है | इरादें मजबूत करने के लिए खुद में आत्मविश्वास ताकतवर रखें और किसी भी परिस्थिथि में उसे कमज़ोर ना होने दें |

3.. सकारात्मक आवाजें |


नकारात्मक आवाज़ का हल है सकारात्मक आवाज़ | बुरी परिस्थियों में अपमे नकारात्मक आवाज़ मन में उत्पन होती है ,तो अच्छी सकारात्मक पारिस्थि में सकारात्मक आवाज़ मन में उत्पन होती है | मन ही मन आप इरादों के प्रति कैसे आवाज़ उत्पन करते है, वे आवाज़ आपके इरादों को ताकतवर बनाती है और अपमे बदलाव उत्पन करते है |


how-to-overcome-failure-in-hindi

4. खुद से हारना |
शुरुवात से आपके अन्दर दो व्यक्ति होती है, जिनमे से एक अगर सकारात्मक इरादें रखते है, तो दूसरा नकारात्मक | नकारात्मक इरादें रखने वाला व्यक्ति आपको हमेशा आगे बढ़ने से रोकता है, आपके कानो में आवाज़े उत्पन करता है,मन में डर लाता है,जबकि सकारात्मक व्यक्ति आपकी आगे बढाता है, आपको हिम्मत प्रदान करता है, आपके बुरे वक्त में आपको सहारा देता है वगेरा…
अपने अन्दर के सकारात्मक व्यक्ति की सही पहचान करें और उससे एक मजबूत रिश्ता कायम रखे |

5. निर्नायाकता |

“सकारात्मक निर्नायाकता अनुभव से आती है, अनुभव अच्छे बुरे से |”
खुद की नज़र में आपके फैसले मायने रखते है, या किसी दुसरे के,यह बात निर्नायाकता है | जीवन के अनुभव आपकी निर्नायकता को जन्म देते है, जिसके सहारे आप जीवन में सही गलत, अच्छे बुरे फैसलों का चुनाव करते है | मजबूत इरादों के लिए आपकी खुद की निर्नायाकता मजबूत होनी चाहिए, ताकतवर होनी चाहिए |
How To Overcome Failure In Hindi

21 Best Aankhen Quotes, Best आँखें Quotes, Status, Shayari

21 Best Aankhen Quotes

जो उनकी आँखों से बयां होते हैं
 वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं


ankhe quotes, aankhein quotes, ankhein quotes, quotes on aankhein, aankhen quotes, aankhe quotes, ankhe quotes in hindi, aankhen quotes in hindi, caption on aankhen, aankhein caption,

मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब
 वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये


अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है
एक नज़र मेरी तरफ देख तेरा जाता क्या है


ये जो नज़रों से तुम मेरे दिल पर वार करते हो
करते तो ज़ूल्म हो, साहिब मगर कमाल करते हो


कभी_मेरी आँखों से आँखे मत मिलाना
फिर मत कहना  की ना  चाहते हुए भी प्यार हो गया



कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।


क्या कशिश थी उसकी आंखों में मत पूछो 
मुझसे मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे वह शख्स चाहिए


आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते


तेरी आँखों में जो संवर जाये
वो ख्वाब हूँ मैं, तेरे नाम पे जो लुट जाये
 वो प्यार हूँ मैं


आँखों‬ में तेरा सपना‪ ‎दिल‬ में तेरी ख्वाहिश
‎बस‬ हमेशा यूँ ही साथ रहना, ‎इतनी‬ सी है गुजारिश 


लो मैं आंखों पर हाथ रखती हूं
तुम अचानक कहीं से आ जाओ


सिर्फ हाथों को न देखो कभी आँखें भी पढ़ो
कुछ सवाली बड़े खुद्दार हुआ करते हैं


अगर है गहराई तो चल डुबा दे मुझ को
 समंदर नाकाम रहा अब तेरी आँखो की बारी है 


तेरी आँखों की तौहीन है ये जरा सोचो
 तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है



खूबसूरत आंखें 
आत्माओं के अंधेरे को रोक देती हैं



सौंदर्य को आंखों से देखा जाता है
व्यक्तित्व को हृदय से देखा जाता है



मैं आपकी खूबसूरती को 
अपनी आंखों में झांकना चाहता हूं।


आंखें मुंह से ज्यादा बोलती हैं
इसे पढ़ने की कोशिश करें।

21 Best Aankhen Quotes,Best आँखें Quotes, Status, Shayari,


ankhe quotes, aankhein quotes, ankhein quotes, quotes on aankhein, aankhen quotes, aankhe quotes, ankhe quotes in hindi, aankhen quotes in hindi, caption on aankhen, aankhein caption,
क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे
 तुझको देखा और तेरा हो गया



उसकी आँखें सवाल करती हैं
मेरी हिम्मत जवाब देती है

जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में

अब तो उस से मिलना और भी ज़रूरी हो गया है
सुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है


तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं
 जरा अपनी आँखों पे पलके गिरा दो


बहुत अंदर तक तबाही मचाता है
वो आँसू जो आँखों से बह नहीं पता है


चख के देख ली दुनिया भर की शराब की बोतलें
जो नशा तेरी आँखों में था वो किसी में नहीं


रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने
 अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर