Love Shayari || Romantic Shayari || Hindi Shayari
" Images For Love Shayari "
यारो वो मुलाकात ऐ वक्त भी कमाल था,
एक चांद बाहों में था हम्हारे और दूसरा आसमां में था।
Love shayari best

कुछ यूं लिखा था मैंने उसके बारे में,
कोई पढ़ ले तो जान जाए सच्ची मोहब्बत के बारे में।
Love shayari best

मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो।
Love shayari photo

मोहब्बत को तुम यूं कब तक छुपाओगे,
अपने प्यारे दिल को आखिर कब तक बहलाओगे,
सुनो जान बात मान लो हमारी,
यूं तुम बिना इजहार के कब तक जी पाओगे।
Love shayari photo

उफ्फ हर बात पे यूँ सताना तेरा,
इश्क़ करती है हमसे फिर भी यूँ मुकर जाना तेरा,
मुझे अच्छा लगता है।
Love Shayari || Romantic Shayari || Hindi Shayari
Love shayari pic

सुन हर रोज होता हैं इश्क मुझें तुमसे,
क्यूंकि तुम मेरी सुबह की पहली किरण सी हो गयी हो।
Love shayari pic

बहुत ज़्यादा दूरियाँ है
हम दोनों के बीच में,
पर फिर भी तुझसे
ज़्यादा करीब मेरे कोई नहीं है।
Love shayari with pic

न मेरी ज़िन्दगी रही न मेरा दिल रहा,
जबसे तुम मिले हो मुझे कुछ ऐसे मेरा हाल रहा।
Love shayari with pic

सुनो जान इतना भी ना चा़हो हमें की खुद पर गूरु़र हो जाए,
तुम तो चाहते हो हमें इसमें कोई शक नहीं,
लेकिन कहीं हम खुद के ही दीवाने ना हो जाएं।
New love shayari

वैसे तो मुझे सबसे बातें करना
अच्छा लगता है,
मगर सुकून सिर्फ तुमसे बातें करके में ही मिलता है।
Love Shayari || Romantic Shayari || Hindi Shayari
New love shayari

एक बात सुन..
तुम रख लो मेरे अज़ीज़ मेरे पर ऐतबार इतना,
जिस तरह परिंदा रखता है उड़ने से पहले पंखो पर जितना।
love shayari for gf

वो जो आसानी से मिल जाये उसकी हसरत ही किसे है,
हमें तो वो चाहिए
जो हमारी तक़दीर में कभी लिखा ही न हो।
love shayari for gf

सच में उसे उस वक्त देखने का मज़ा ही कुछ और होता है यार,
जब उसके चेहरे पर उसकी ज़ुल्फों का पहरा होता है यार।
Romantic Shayari

शरमाई सी बैठी मैं रहूंगी हूँ,
कुछ यूं इश्क़ सा तुम कर जाना,
शब तो हसीं मैं कर दूंगी,
पर खुशनुमा आफ़ताब तुम ले आना।
Romantic Shayari

वो तो मेरे से इश्क़ करते-करते
खुद से भी इतना ज्यादा इश्क़ कर लेती है,
वो मेरे होठों को चूमते वक़्त
बीच में अपना हाथ रख देती है।
Love Shayari || Romantic Shayari || Hindi Shayari
मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ, अपनी रजाई में
तमाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के
बीच मेरी छोटी सी लोकल समस्या
सारी रात गुज़र जाती है इसी कश्मकश
में ये रजाई में हवा कहां से घुस रही है
सुबह सुबह आकर सोये हुए को जगाने के
लिये उसकी रजाई खींच
लेने को महापाप की श्रेणी में रखा जायेगा
अगर इस समय कोई सुबह सुबह किसी पर ठंडा पानी डाल दे,
तो वो घटना भी आतंकवादी हमले के अंतर्गत माना जायेगा
किसी की रजाई खींचना देशद्रोह के बराबर माना जायेगा
और रजाई में घुसकर ठंडे पैर लगाना छेड़छाड़ का अपराध माना जायेगा
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति
ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में आ
आखिर अब वो समय आ ही गया है जब हम सुबह उठ कर
ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल फैंसला करते हैं कि आज नहाना है या नही
Hindi Shayari