Showing posts with label suprabhat suvichar. Show all posts
Showing posts with label suprabhat suvichar. Show all posts

Suprabhat suvichar , सुप्रभात ,

जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते



जो खो गया उसके 
लिए रोया नहीं करते
जो पा लिया 
उसे खोया नहीं करते
उनके ही सितारे चमकते हैं
जो मजबूरियों 
का रोना रोया नहीं करते
सुप्रभात

दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ 
कर दिया करो
जितनी जल्दी आप
ऊपरवाले से अपने लिए माफ़ी 
की उम्मीद रखते हो।



जीवन में ज्यादा 
रिश्ते होना जरूरी नहीं है
जो रिश्ते है
उनमे जीवन होना जरुरी है।



कर्म सुख भले ही न ला सके
लेकिन कर्म के 
बिना सुख नहीं मिलता है।



जो सभ्य भी है
उनके साथ भी सभ्य बने रहे। 
किसी के ओछेपन
के चलते अपना चरित्र नीचे करने का 
कोई ओचित्य नहीं है।



अनुशासन लक्ष्यों और 
उपलब्धियों के बीच पुल है।



कोई काम करने को लेकर देर 
तक सोच-विचार
अकसर उसके बिगड़ने 
का कारण बनता है।



प्रसन्नता पहले से तैयार 
कोई चीज नही है
यह तो आपके 
कर्मो से ही हासिल होती है।



सफलता का आनंद उठाने के लिए जरूरी है
की इंसान कठिनाईयों
 से गुजरकर इस तक पहुंचे।



जो मनुष्य अपना क्रोध अपने 
ही ऊपर झेल लेता है
वह दुसरो के क्रोध से बच जाता है।



कर्म वो आईना है जो हमारा
स्वरूप हमें दिखा देता है।



प्रसन्नता परमात्मा की और से 
दी गयी ओषधि है।



प्रश्न कर पाने की क्षमता ही
मानव प्रगति का आधार है।



एक सृजनशील व्यक्ति कुछ कर पाने 
की उम्मीद से प्रेरित होता है
दुसरो को होड़ में हराने की उम्मीद से नहीं ।



विज्ञानं हमे सोचना सिखाता है,
लेकिन प्रेम हमें मुस्कुराना सिखाता है।



खुशी तब मिलेगी 
जब आप जो सोचते है
 जो कहते है
जो करते है जो करते है
वह सामंजस्य में हो।




सुप्रभात सुविचार, सुप्रभात सुविचार फोटो, सुप्रभात संदेश,  सुप्रभात सुविचार हिंदी SMS, सुप्रभात शायरी, सुप्रभात meaning, सुप्रभात सुविचार #मराठी, सुप्रभात फोटो,सुप्रभात ज्ञान, सुप्रभात कविता,सुप्रभात अभिवादन,