21 Best Aankhen Quotes
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं

मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब
वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये
अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है
एक नज़र मेरी तरफ देख तेरा जाता क्या है
ये जो नज़रों से तुम मेरे दिल पर वार करते हो
करते तो ज़ूल्म हो, साहिब मगर कमाल करते हो
कभी_मेरी आँखों से आँखे मत मिलाना
फिर मत कहना की ना चाहते हुए भी प्यार हो गया
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
क्या कशिश थी उसकी आंखों में मत पूछो
मुझसे मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे वह शख्स चाहिए
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते
तेरी आँखों में जो संवर जाये
वो ख्वाब हूँ मैं, तेरे नाम पे जो लुट जाये
वो प्यार हूँ मैं
आँखों में तेरा सपना दिल में तेरी ख्वाहिश
बस हमेशा यूँ ही साथ रहना, इतनी सी है गुजारिश
लो मैं आंखों पर हाथ रखती हूं
तुम अचानक कहीं से आ जाओ
सिर्फ हाथों को न देखो कभी आँखें भी पढ़ो
कुछ सवाली बड़े खुद्दार हुआ करते हैं
अगर है गहराई तो चल डुबा दे मुझ को
समंदर नाकाम रहा अब तेरी आँखो की बारी है
तेरी आँखों की तौहीन है ये जरा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है
खूबसूरत आंखें
आत्माओं के अंधेरे को रोक देती हैं
सौंदर्य को आंखों से देखा जाता है
व्यक्तित्व को हृदय से देखा जाता है
मैं आपकी खूबसूरती को
अपनी आंखों में झांकना चाहता हूं।
आंखें मुंह से ज्यादा बोलती हैं
इसे पढ़ने की कोशिश करें।
21 Best Aankhen Quotes,Best आँखें Quotes, Status, Shayari,

क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे
तुझको देखा और तेरा हो गया
उसकी आँखें सवाल करती हैं
मेरी हिम्मत जवाब देती है
जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में
अब तो उस से मिलना और भी ज़रूरी हो गया है
सुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है
तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं
जरा अपनी आँखों पे पलके गिरा दो
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है
वो आँसू जो आँखों से बह नहीं पता है
चख के देख ली दुनिया भर की शराब की बोतलें
जो नशा तेरी आँखों में था वो किसी में नहीं
रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर