Showing posts with label 27 Inspiring Quotes In Hindi. Show all posts
Showing posts with label 27 Inspiring Quotes In Hindi. Show all posts

27 Inspiring Quotes In Hindi, Positive Thoughts

27 Inspiring Quotes In Hindi, Positive Thoughts

27 Inspiring Quotes In Hindi, Positive Thoughts

किसी ने बहुत अच्छी बात कही है
मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा 
कि मैं ज़्यादा समझदार हूँ
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ 
कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज़्यादा की हैं


बात कड़वी है पर सच है
लोग कहते है 
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष
 की जरुरत ही नहीं पड़ती।


खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है!


बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो


किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ
ज़िंदगी भर देते रहेगा.


काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं


एक बात सदा याद रखना दोस्त
सुख में सब मिलते है
लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है



नायाब हीरा बनाया है
 रब ने हर किसी को
पर चमकता वही है 
जो तराशने की हद से गुज़रता है


जीवन में कबि यह मत सोचो की
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है
पर यह जरूर सोचना की
मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है


27 Inspiring Quotes In Hindi, Positive Thoughts, 

सांप घर पर दिखाई दे 
तो लोग डंडों से मारते हैं
और यदि साँप शिव लिंग पर दिखाई दे 
तो दूध पिलाते हैं
लोग सम्मान आप का नहीं
आप के स्थान और स्थिति का करते हैं


“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है
लेकिन “नम्रता” भी कम शक्तिशाली नही है
वह साधारण इंसान को “फ़रिश्ता” बना देती है



“प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना 
कि जिससे अहंकार ना आये 
और दुख देना तो बस इतना कि 
जिससे आस्था ना खो जाये


“सच” बोलने से हमेशा
‘दिल’ साफ़ रहता हैं
“अच्छाई” करने से हमेशा
‘मन’ साफ़ रहता हैं
“मेहनत” करने से हमेशा
‘दिमाग़’ साफ़ रहता हैं


आज का विचार
ज़िंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है 
जिसको हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है
ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल 
तक लोगों के दिल में राज किया जा सकता है

 

जब रिश्ता नया होता है
तो लोग बात करने का बहाना ढ़ुढ़ते है
और जब वही रिश्ता
पुराना हो जाता है
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है 



“अगर किसी परिस्थिती के लिए 
आपके पास सही शब्द नहीं हैं
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये
शब्द उलझा सकते हैं
पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है


मैने एक बुजुर्ग से पूछा
आज के समय 
में सच्ची इज्जत किसकी होती है
बुजुर्ग ने जवाब दिया:
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती
जरुरत की होती है
“जरुरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म


 
सबसे तेज वही चलता है
जो अकेला चलता है
‎लेकिन‬ दूर तक वही जाता है 
जो सबको साथ लेकर चलता हैं



कोई_अनजान नहीं होता,
अपनी बेरूखी और खताओं से।
बस… हौसला नहीं होता,
खुद की नजरों में खुद को
कटघरे में लाने का!



27 Inspiring Quotes In Hindi, Positive Thoughts

सिर्फ सांसें चलते रहने को ही 
ज़िंदगी नहीं कहते
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में
उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं 

 

क्रोध के समय
थोडा रुक जायें
और
गलती के समय
थोडा झुक जायें
दुनिया की सब समस्याये 
हल हो जायेगी


बात “संस्कार” और “आदर” की होती है
दोस्तो.. वरना
जो इंसान सुन सकता है
वो सुना भी सकता है

जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं
कोई सपनों की खातिर अपनों से दूर रहता हैं
और , कोई अपनों के खातिर सपनों से दूर


कितना अजिब हैं
दुनिया का दस्तूर
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते
जितनी जल्दी बुरा मान जाते है 


जिसको जो कहना है 
कहने दो अपना क्या जाता है
ये वक्त-वक्त कि बात है
सबका वक्त आता है


सबको उसी तराजू में तोलिए 
जिसमें खुद को तोलते हो
फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं
जितना हम समझते हैं।


‘मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है 
‘कड़वा सच’ बोला जाए
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन
जरूर मिलेंगे लेकिन
‘झूठे दोस्त’ नहीं