Showing posts with label Santosh Quotes in Poetry. Show all posts
Showing posts with label Santosh Quotes in Poetry. Show all posts

Santosh Quotes in Hindi satisfactio Quotes, Status, Shayari, Poetry

Santosh Quotes in Hindi satisfactio Quotes, Status, Shayari, Poetry


संतो के लिए शायरी, santosh shayari, santosh quotes in hindi, santosh in hindi, contentment quotes, santosh status, संतोष पर शायरी	, santhosh in hindi text, santosh quotes, quotes on santosh in hindi, santosh in hindi text, संतोष शायरी, quotes on contentment,


"असंतोष के चार कारण 
१-अभावों की ओर दृष्टि
२-यथार्थ की अनदेखी
३-जीवन जीने का
अस्वाभाविक तरीका
४-तृष्णा और लालसा
से लगाव"

Santosh Quotes in Hindi

"वह एक बुद्धिमान व्यक्ति है 
जो उन चीजों के लिए शोक नहीं करता है
 जो उसके पास नहीं हैं
बल्कि उन चीजों के लिए खुश रहता है 
जो उसके पास हैं"

Santosh Quotes in Shayari

"वह जो ये जानता है 
कि पर्याप्त पर्याप्त है 
उसके पास हमेशा पर्याप्त होगा"


 बहुत लोगों के पास बहुत ज्यादा है
लेकिन किसी के पास पर्याप्त नहीं है।


"आप मुझे कोई पूरी तरह से संतुष्ट 
आदमी दिखाइए और 
मैं आपको एक असफल आदमी दिखा दूंगा।"

Santosh Quotes in Poetry

" अपने बीते हुए जीवन को 
संतुष्टि के साथ देख पाना दुबारा जीना है।"


"पर्याप्त पाने के दो तरीके हैं। 
पहला है कि अधिक से अधिक जमा करते जाओ। 
दूसरा है कि कम की इच्छा करो।"


"ख़ुशी एक लक्ष्य नहीं है
यह अच्छी तरह से जिए गए जीवन का 
एक बाई-प्रोडक्ट है"


"जब तक एक औरत अपनी 
बेटी से दस साल छोटी दिख सकती है
 वो पूरी तरह संतुष्ट रहती है।"



"आपको वो नहीं मिलता 
जो आप चाहते हैं
आपको वो मिलता है 
जो आपको मिल सकता है।"


"कोई भी कभी जहाँ है 
वहां संतुष्ट नहीं होता 
केवल बच्चों को पता होता है 
कि उनहें क्या चाहिए"


"पेट और जेब तब तक नहीं भरते
जब तक उन्हें 
भरा हुआ न सोच लिया जाए।"

Santosh Quotes Funny

"राम-राम के जाप करि संत
 बिबिध धन पाय
रैन-दिवस लूटत फिरै लोभी 
नहीं जुड़ाय"



"जीवन में किसी के पास क्या है 
क्या नहीं है
इसका अंतर मिट जाता है 
जब उसे संतोष हो जाता है"

Santosh Quotes in Status

"गोधन गजधन बाजिधन और
 रतनधन खान
जब आवे संतोष धन सब धन 
धूरी समान "


"अच्छा दिखने के लिये
मत जिओ बल्कि
अच्छा बनने के लिए जिओ"


"कितना आसान होता है ना
दुःख का दुःख को सहला
 लेना और सुख का सुख के काँधे पर सिर 
रख दो सपने बुन लेना
पर शायद दुःख की गलियों में सुख 
या सुख की बस्ती में दुःख हमेशा बाहरी ही रहते हैं 
बस एक कच्ची पक्की सी सड़क 
इनको जोड़ने की कोशिश में दिख जाती है"

इस सड़क का नाम है... "संतोष"



"ये एक नायाब मन्त्र की तरह है
इसे इस्तेमाल करना सीखिये
ये हमे संतोष तो सिखाता ही है
हमे हमारे बेहतर कल से मिलाता है"


"बीते को पकड़ कर जो बैठ गए
तो कल को समझो खो गए
इसीलिए कहते है दोस्तो
"जो हुआ सो हुआ"


"जीवन में जिसने संतोष करना
 सिख लिया 
उसे दुनिया की कोई लालच
 हरा नहीं सकती "



"सब कुछ हो कर भी
अगर संतोष न हो
तो सब कुछ में
काफी कुछ नही है"


"न सुख में
तन्मय रहो
न दुख में करो
विलाप
समदर्शी जो
रह सको
तो काहे का
संताप"

Santosh Quotes in Shayari

"जो मिला है अच्छा है
जो मिलेगा वो भी अच्छा होगा
यही सोच बरकरार रखें
संतोष का फल मीठा होता है
दुनिया में इसके समान न कोई
दूजा होता है"


"जितना संतोष कॉफ़ी में नहीं 
उतना संतोष चाय में है"


"संयम ही शंशय को मार सकता है।
संतोष ही संताप को मार सकता है।
एक सत्य ही पाप को मार सकता है।
फलस्वरूप एक भूल एक अविश्वास और
एक अज्ञान ही आपको मार सकता है"



"हर हाल में ख़ुश रहना सीखो
मत करो किसी बात का रोष
कभी न परेशान होना देख कर
दूसरे की थाली में लड्डू बड़ा
जितना तुम्हें मिला भाग्य से
उसी में करना सीखो संतोष"



"पूजा-पाठ सब सार्थक हो जाता
मन में जब हो जाता संतोष।
लोभ,लालच,दंभ,कटुता हो जाते सब दूर
निर्मल मन विचार हो जाते।
जब आए संतोष धन,सब धन धूल समान
इंसान हो जाता इंसान।"


"दुनिया के हादसात 
का कोई नहीं इलाज
कुछ कर सके 
तो शेवा ए सबर इख़्तियार कर"


"छलक कर आँख से आँसू जब भी 
मेरे कंधो पर गिरते है
वो दिल तक जाने की कोशिश में 
दर-दर भटकते है।
कह कर की तुम समय के बर्बादी हो
 और खुद सोते है
एक हम है सब जानते हुए भी
 बस तन्हा रोते हैं।"


"किसी ने मुझसे पूछा
आत्मा की परछाई क्यों नहीं होती

तो मैंने बड़े ही सरलता पूर्वक 
जवाब दिया
क्योंकि उस आत्मा ने अपनी 
परछाई को
अपनी ही जीवन गाड़ी को भेंट 
कर दिया।"

Santosh Quotes in Hindi,

"शांति के समान कोई तप नहीं
संतोष से बढ़कर कोई सुख नहीं।
तृष्णा से बढ़कर कोई रोग नहीं
दया से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है।
शांति, संतोष, 
और दया से जीवन सुखमय होता है।
तृष्णा से जीवन दुःखी होता है
इसलिए तृष्णा को त्याग देना चाहिए।"

Santosh Quotes in Shayari

"संतोष का धन दे दे बाबा
जीवन हमें इक दे दे सादा

पूरा कमर लेकर क्या करुँगा
दे दे सुधांशु बस इक आधा

दो बूँद से तर जायेंगे हम
पूरा करेंगे क्या मधुशाला"

Santosh Quotes in Status


जीवन में संतोष कहां करे कोई
जो कर ले वो सुखी हो जाए


"अपनी जगह पर रहते गर हम सभी
तो जीवन में आती न मुश्किलें कभी
इंसानियत से गर न होते इधर-उधर
 तो संतोष नामक 
जीव न डगमगाता हमारे अंदर से कभी!"


निशा तिवारी 'निशालोक' कोष 


"एक गरीब देखता है सबसे महँगे सपने
क्योंकि वह चाहता है 
खुशी अपने परिवार के चेहरों पे
जो कि वह,उसके अनुसार
खरीद पाएगा कुछ कागज़ के टुकड़ों से
पर खुशी ढूँढती है संतोष 
संतोष जो अपनाया जा सकता है
खरीदा नही जा सकता"


"सच्चा धन संतोष है
बाकी सब तो मिथ्या है
जिसके मन संतोष है
उसके साथ महेश है
सुरसा रूपी कामना को
कर दो खुद से दूर
तो जो फिर बाकी बचे
वो धन सच्चा मान
जो संचे संतोष धन
त्रिलोकपति बन जाये"


"जो मिला जिंदगी में
उस से अगर प्यार है तो
समझो संतोष तुम्हारे साथ है"


"कम सुविधाओं में जीने का
अपना अलग ही मज़ा है।
संतोष की जिंदगी जीना भी
एक नायाब कला है।"


"संतोष कर ले इंसान तो
फिर कहाँ वो इंसान है
लालच है हर मन में छिपा
नियत यहाँ बेईमान है।"


"सत्य वाणी
प्रेम मिलें संतोष 
धन भूख मिटे अन्न खाए 
मोहन दर्शन जो 
मिलें तन मन तृप्त अघाए"


"कम भी हो तो रखें संतोष
ज़िन्दगी जीने का कम न हो जोश
रहे हर पल ख़ुशी दिल में औ मस्ती
क्योंकि साहब ये जिन्नगी नहीं सस्ती"


"किसी के चेहरे पर आँसू आने 
की वजह मत बनो
बनना है तो मुस्कुराहट की वजह बनो
खुशी ही नहीं सुकून भी मिलेगा"


"जिसके पास संतोष रूपी धन हैं
वो ही जीवन में सफल और सुखी हैं "


"शांति के समान कोई तप नहीं
संतोष से बढ़कर कोई सुख नहीं।
तृष्णा से बढ़कर कोई रोग नहीं
दया से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है।
शांति, संतोष, 
और दया से जीवन सुखमय होता है।
तृष्णा से जीवन दुःखी होता है
इसलिए तृष्णा को त्याग देना चाहिए।"

--------------------

Santosh Quotes in Shayari

"ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं 
और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं"

Santosh Quotes in Hindi satisfactio Quotes, Status, Shayari, Poetry


"ग़म ए हिज्र ही सही जख्मों के दाग़ ही सही
तुझसे मिला है बस यही फ़राग़ है मेरा"

Santosh Quotes in Status
--------------------

"करती वो व्रत आज चाँद चौथ रात 
ज़िदगी शायद कुछ और बढ़ जाती 
बेचैनी इस क़दर हाबी हैं दिल पे मेरे
उसकी दुआएं शायद सुकून ए दिल ले आती
पर उसे कहूं मैं क्या रात उसने की ना बात
मन के संतोष की बातें कहाँ से मिल पाती "
--------------------

"सन्तोष का भाव मन मे लाने के लिए
अपनी अभिलाषाओ को वश मे रखना होगा"

-----------Santosh Quotes in Hindi---------

"संतोष साध्य हो सकता है लेकिन
साधन के बिना संतोष नहीं
हम संतोष को साधने के लिए ही
साधन ढूँढ़ते हैं
साधन मिलता नहीं!"

--------------------

" स्वर्ण पदक एक अद्भुत चीज है
लेकिन अगर आप पदक के बिना संतुष्ट नहीं हैं
तो आप इसे पाकर भी संतुष्ट नहीं होगें।"

--------------------

"बातें होंगीं भविष्य में 
अभी तो जमातों का 
उल्फत ही काफी है 
गीत सजाए होठों पर 
चली पार देहलीज लिए 
दस्तूर मिटा इस दुनिया का
हर साख तेरा जज्बाती है 
बस हो विनम्र बातें विहल 
सजे सरगम के ताल संग्राम 
पा लिया, जो इन्हें पाना था 
अब भेंट चढ़े आदिल अविराम 

प्रेरणा जो पाई ,तुझसे 
है, अजीब उसकी फनकार 
चंद घंटों का ही दौर गुजरा 
पर लगता है, अन्तःझनकार 

जो देखी तेरी कला मुखर की
मुख से मन्नत निकल पड़ी 
और यहाँ कलाकार ,बहुत हैं
पर तेरी 
निधि-निखर कर बनी झड़ी 

है, विश्वास उस उत्सव का
संकल्प लिए चल पड़े हैं, हम
जो भटकूँ इस पवीत-राह को
तो देखूँ सन्मुख खड़े हैं हम 

गायत्री ठाकुर जी। महान गायकी
की एक विषमय जीवंत प्रेरणा 

Santosh Quotes in Poetry
--------------------

धूल भई सारी धरती, कण अंखियों में चुभ रहे
बरसा दे प्रेम रस कान्हा, नव अंकुर से उभ रहे!

सब अपने मति के मारे, दुख में सब तेरे द्वारे हैं
अहं उत्कंठा में जीते, फिर भी सब दुखियारे हैं!

संतोष नहीं रहा जीवन में, कस्तूरी के पीछे भागे
प्रेम के आगे अंधेरा है, रिश्ते भला यह कैसे जागे!

सब है तेरी माया बंधु, टूट- टूट कर मणियाँ बिखरी
सूरज के आगे दंभी मानव, चल रहा लेकर ढिबरी!

--------------------

अगर आपको
तेज़ खाँसी के साथ
लूज़ मोशन
की शिकायत
ना हो तो
मानिएगा कि
आपका ईश्वर
आप पर मेहरबान है


"संतोष होना अलग बात है
पर कितना बुरा होता है
किसी की उम्मीदों का मर जाना
जिनकी आंखों ने सपने देखने बंद कर दिए हो"


"इंसान को पैसे नहीं खुशी कमानी चाहिए
क्योंकि पैसे तो वो भी कमा लेता है जो अज्ञानी हो
 परन्तु संतोष और खुशी उन्हीं को मिलती है"
जो ज्ञान से परिपूर्ण हो


"तेरे एहसास-ए-तस्कीन के परिंदे हुए हैं जबसे
बेहोशी तर है, तेरी-मेरी नज़र मिली है जबसे।"


"गर संतोष कर ले इंसान तो
जीवन में रोना ही नहीं"


"अति देखकर
हृदय में
अतिक्षोभ
होता है
मैं संतोषी-जीव
मुझे यूँ
क्रोध होता है"

Santosh Quotes in Status
--------------------

"बिना संतोष के
आप निर्धन ही तो है"


इंसान अगर लोभ को ठुकरा दे
 तो बादशाह से भी ऊंचा दर्जा हासिल कर सकता है
 क्‍योंकि संतोष ही इंसान 
का माथा हमेशा ऊंचा रख सकता है 


"है मन व्याकुल क्यों 
लालसा और क्यों हैं
प्राप्त हुआ जो
वो क्या कम है

विचारों के इस भंवर को तुम जरा शांत करो
अपने चारों ओर दूसरों की पुकार सुनो

संतोष ही जीवन को सुगम बनाता है
दूसरों की खुशियाँ कम और ज्यादा मत करो

आत्मिक संतुष्टि से देखो तुम अपने जीवन को
अपनी अति इच्छाओं का तुम त्याग करो

संतोष ही सर्जनात्मकता का अंत है।


--------------------

मैं हिन्दू हूं तसल्ली है
मैं भारतीय हूं तसल्ली है
मैं मानव हूं तसल्ली है।
जीव दया और प्रकृति प्रेम
ऐसे मुझे संस्कार मिले
संतोष में जीवन जीना अच्छा
इस सोच के साथ बढ़ते चले।
इन बातों को दिल में रखता हूं
इस बात की मुझे तसल्ली है।
"वैदिक"

Santosh Quotes in Hindi
--------------------

"पाने में ख़ुद की ख़ुशी आज फ़िर वो नाकाम रहा।
आख़िर सबकी ख़ुशियों
 की परवाह जो हर पल करता रहा"

"यह सोचते ही
ज़िन्दगी में कोई गम नहीं"


"तस्कीन(संतोष)
मुद्दतों बाद एहसास-ए-तस्कीन है 
जख्मों को मेरे
मौला ने तुझे हर चीज बख्शी
सिवाय एक वफ़ा के"

"ही परम सुख का भोग है
आज जिसने तकलीफों को सह लिया
वही संतोष के फल को भोगने योग्य है"

"हो सदा संतोष मन में 
आप यह वरदान दो ।
दुःखहारिणी संतोषी माँ 
संतति ,सुयश विज्ञान दो"


"जीवन का अभिनदंन करना
कदम भले छोटे ही रखना
लेकिन हर दम बढ़ते रहना
दिल में दीप जला आशा के
अंधियारे से लड़ते रहना
सुखी रोटी हो या पकवान
सब को मानो एक समान
सादा जीवन उच्च विचार
अपने मेहनत को गहना मान
संतोष की पूँजी जेब में रख के
सारी दुनिया को अपना जान"

Santosh Quotes in Poetry

"संतोष करना माँ ने कुछ ऐसे सिखाया है
हर वो चीज़ जो मैं औरों को ना दें सकूँ
मेरी औकात से बाहर बताया है"


"संतोष का भाव
इंसा को नहीं दिया भगवान ने
सब कुछ पा कर भी
हमेशा अधूरा ही रहता है।"


"संतोष है मुझे अपनी महत्वाकांक्षाओं से
अब कुछ और पाने की इच्छा नहीं रखती हूँ
जितना दिया है उस खुदा ने मुझे
शुक्रिया उनका बार बार करती हूँ"


"जो लोग थोड़े में संतुष्ट नहीं हो पाते
बहुत अधिक होने पर भी
उन्हें कभी संतुष्टि नहीं हो पाती
जबकि जीवन का परम आनंद
तो संतोष में ही है"


"संतोष ही तो इस दुनिया में
किसी भी इंसान के पास
नहीं है लोगों की दिन प्रतिदिन
बढ़ती इच्छाएं इसका सबसे
बड़ा उदाहरण है"




कहीं खोये
खोये से लगते हो
आज फिर
जख्म ताजे कर गए क्या


"सफ़लता भले ही परिश्रम से मिलती हो
पर संतोष ह्रदय की शुद्धता से ही मिलता है
और संतोष बिना जीवन नर्क है|"


"ख्वाहिशों की दुनिया में उजाले मिले
हकीकत में देखा ख्वाब धुंधले मिले
धीरज धरो, वक़्त का इंतज़ार करो
सधे कदमों से मंजिल की ओर चलो
जायज होगी ख्वाहिश मिलेगी जरूर
जरूरत भर का सबको देता वो हुजूर
ख्वाहिशों की दुनिया तो सब्जबाग है
संतोषधन मिला तो जीवन आबाद है"


"लोभ विलास का जब-जब बढ़ा
शोक के गर्त में मैं धंसा
हाथ मेरा तुमने तब थामा था
गिरने से मुझे संभाला था ।

इच्छाओं की जब कतार बढ़ी
तंगी ने थी लगाम कसी
थोड़े में सुख का बोध करा
तुमने था मुझको पुचकारा ।"


"अपने हिस्से मे दो टुकड़े कम ही रखना।
तिजोरी मे पैसों के साथ साथ
लोगों के जख्मो के मरहम भी रखना।।
जल सके औरों के घर का भी दिया।
इस खातिर अपने दिये मे तेल थोड़ा कम ही रखना।।
दब न जाये कहीं दूसरों की खुशियां।।
इस खातिर कदमों को सम्भल सम्भल के ही रखना।।।"

Santosh Quotes in Poetry

"सुख-संतोष मेरे मन को जो है तो बस इतना है
कि जीवन के हर पथ पे संग संग तेरे चलना है "


Santosh Quotes in Hindi

"असफल प्रेम वेदना की
 प्रताड़ना है 'संतोष' "


"सिर्फ सुख संतोष होना चाहिए
हद से ज्यादा जरूरतें पालोगे 
तो कभी खुश नहीं रहोगे
और न ही कभी जरूरतें खत्म होंगी आपकी"

Santosh Quotes in Hindi satisfactio Quotes, Status, Shayari, Poetry


"अरे पागल तू क्यूं रोता है
थोड़ा हस कर रह लिया कर।।
खुशियां कुछ पल की होती है,
थोड़ा इनको भी जी लिया कर।।
तुझको अपना मानते है ना वो,
इतना ही संतोष रख लिया कर ।।
अरे पागल तू क्यूं रोता है,
थोड़ा हस कर रह लिया कर।।



"संतोष के आईने मे ही सुख प्रतिविम्बित होता है।
अतः जीवन मुख को थोड़ी सी खुशी और 
थोड़ी सी हँसी से श्रृंगार कर और 
भी खुबसूरत बनाया जा सकता है।"


"संतोष रूपी धन न पशु को मिलता है ना पक्षी को
न असुर को मिलता न देवता को
इस धन का एक मात्र 
अधिकार केवल और केवल मनुष्य को है!"

--------------------


सन्तोष में परम् सुख है।

--------------------


"जितना है उतना काफी
और भला कौन सम्भाले
थकान तो अभी से इतनी है
और मिला 
तो करूंगी उसे किसके हवाले"


"संतोष जीवन की सबसे बड़ी प्राप्ति है। 
यह जिसके पास है वह सच में सुखी है।"


"संतोष ,,सुख नही है,
संतोष में प्रगति नही है।"

Santosh Quotes in Status


स्वयं से अर्जित पूंजी को स्वयं 
ही देख पाता है
संतुष्ट आत्मा ही सफर तय कर यहाँ 
तक पहुँच पाता है।


"संतोष रूपी धन न पशु को मिलता है 
ना पक्षी को
न असुर को मिलता न देवता को,
इस धन का एक मात्र अधिकार केवल 
और केवल मनुष्य को है"


"चाहते हो जीवन में खुशी
तो संतोष रखना सीखिए 
देने वाला खुद ही दे देगा
बस ध्यान धरा कीजिए।"


"सन्तोष में परम् सुख है।"


"जितना है उतना काफी
और भला कौन सम्भाले
थकान तो अभी से इतनी है
और मिला तो
 करूंगी उसे किसके हवाले"


"खोजिये अपनी खुद की त्रुटियां
मत दीजिये किसी और को दोष
जो हुआ जो मिला बेहतर यही
उसी में कर लिया जाए संतोष"


"जो लोग हमेशा अपनी
 विपन्नता का रोना रोते रहते हैं 
उनके पास सब कुछ होता है 
सिवाय संतोष के"


"सरिता जा पहुंची सागर तट थी
शान्त स्थिरा, नहीं कलकल भी।
स्तब्ध देख रहा अम्बर था
शून्य गहन उसका अंतर्मन अब।"
 
Santosh Quotes in Poetry


"ज़िंदगी आगे बढ़ने  का नाम है
रुकने का नही"


"कभी अपनों को कोसती हूं
कभी गैरों को कोसती हूं
हकीकत है अपनी कमी
दिखती नहीं कहीं कभी
हार कर किस्मत को कोसती हूं
समझा लेती हूं नसीब सबका
होता नहीं एक सा, जो मिला
औरों से कम न था पर तब
संतोष न था, कम का ही गम था।"


"जो दूर है उसे न पाने का गम
जो पाया है वो लगता है कम"


Santosh Quotes in Hindi

जो नही मिला उसकी शिकायत नही
 बल्कि उसके लिये प्रयास करने की आवश्यकता होती है । 
और जो मिला है उसका अहंकार नही
 बल्कि उसके लिये परमात्मा के 
प्रति कृतज्ञता का भाव 
यदि आपके हृदय मे है 
तो समझ लीजिये 
कि आपके जीवन मे प्रसन्नता 
और संतोष दोनो हमेशा बनी रहेंगी ।
प्रणाम
सत्य प्रकाश शर्मा "सत्य "


मोहब्बत को शौक मानते हैं 
जो उनसे वफ़ा की उम्मीद
वो तो मसीहा भी बदल लेते हैं 
हर एक शौक के बाद