Zabardast Quotes in Hindi, zabardast status, zabardast shayari
Zabardast Status In Hindi
अक्सर वही लोग जीत जाते है
जो मन मे जीतने की इच्छा रखते है।
इश्क़ में जबरदस्ती नहीं
इश्क जबरदस्त होना चाहिए
Zabardast Status In Hindi
वो मुझसे पूछती है
ख्वाब किस किस के देखते हो
बेखबर जानती ही नही
यादें उसकी सोने कहाँ देती है
Zabardast Status In Hindi
आज फिर हँस पड़ा मैं
और रो गया दिल
जब कहा उसने
कि तुम जैसा गरीब सिर्फ
शायरी ही कर सकता है
Zabardast Status In Hindi
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं
Zabardast Quotes in Hindi, zabardast status, zabardast shayari
बचपन उनका मत मारो
अल्हड़पन ज़िन्दा रहने दो
उनको पढ़ने दो लिखने दो
हाथों में कलम किताब तो दो
Zabardast Status In Hindi
"दो लोग एक दूसरे के होते हुए भी अपने
कहानी को मशहूर नहीं कर पाते
पर मैं अकेला होते हुए भी अपनी कहानी
को मशहूर कर के दिखाऊँगा"
Zabardast Status In Hindi
अक्सर वो ही लोग मंजिल पर पहुँचते है
जो खुद बनाए हुये मार्ग पर चलते है।
Zabardast Status In Hindi
जब लोग आपकी बुराई कर रहे है
तो समझ लेना कि आप सही मार्ग पर चल रहे हो।
Zabardast Status In Hindi
बहुत सरल स्वभाव होना भी बहुत हानिकारक है
क्योंकि जंगल मे सीधे पेड़ को ही काटा जाता है।
Zabardast Status In Hindi
कड़ी मेहनत तीव्र इच्छा और
निरंतरता हमारे ऐसे तीन साथी है
जो हमे हमारे मंजिल तक पहुंचाने की
काबिलियत रखते है।
Zabardast Status In Hindi
तरीकों को बदला जाता है
हमारे इरादों को नहीं
कभी कभी वक्त बुरा होता है
लेकिन हमारी जिंदगी नहीं।
Zabardast Status In Hindi
सपने जरूर पूरे होते है
बस हमे सपने देखना शुरू कर देना चाहिए।
अगर झूठ बोलने से किसी का भला होता है
तो वो झूठ सौ सच के बराबर होता है।
Zabardast Status In Hindi
हमारे जीवन की सबसे बड़ी कमजोरी
हार मान लेना है
सफलता पाने का सबसे निश्चित मार्ग
हमेशा और एक बार प्रयास करना है।
Zabardast Status In Hindi
सपने वो नहीं है
जो आप हर रोज नींद मे देखते है
सपने वो है
जो आपको नींद से दूर रखते है।
Zabardast Status In Hindi
इस दुनिया मे
जो लोग अपने विचार नहीं बदल सकते
वो लोग कुछ नहीं बदल सकते।
उठो, जागो और तब तक ना रुको
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो।
zabardast shayari In Hindi
सफल लोग हर काम नए तरीके से करते है
मगर अपना लक्ष्य नहीं बदलते
और असफल लोग अपना लक्ष्य ही बदल देते है।
Zabardast Status In Hindi
भविष्य मे राज करना चाहते हो
तो आज तुम्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।
zabardast shayari In Hindi
जब आप अपने लक्ष्य के ज्यादा करीब पहुँचते है
तब उसी समय तुम्हें
सबसे ज्यादा कठिनाई से गुजरना पड़ता है
बस तुम्हें हिमत नहीं हारनी चाहिए।
Zabardast Status In Hindi
हार और जीत सिक्के के दो पहलू है
किस्मत कभी भी पलट सकती है।
zabardast shayari In Hindi
बस अपनी सोच बदलो
ज़िंदगी अपने आप बदल जाएगी।
zabardast shayari
जब Talent काम नहीं करता तो मार खा जाता है
पीछे रह जाता है और
कम Talent वाले लोग उससे आगे निकल जाते है।
Zabardast Status In Hindi
सौदे बाज़ी का हुनर तो कोई उस से सिखे
जो गालो का तिल दिखाकर
सिने का दिल ले गयी
zabardast shayari In Hindi
जबरदस्ती की मोहब्बत
और
जबरदस्त मोहब्बत
बड़ा फ़र्क है दोनों में
zabardast shayari In Hindi
जिंदगी बुहत ज़बर्दस्त है
घमंड को कर देती यह ध्वस्त है
समय आने पे
इसलिए घमंड मत करना किसी भी चीज़ का
Zabardast Quotes in Hindi, zabardast status, zabardast shayari
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया
zabardast shayari
होता नही सबके पास ये हुनर भी
लफ़्जों से बना लेते हैं हम दिल में घर भी
Zabardast Status In Hindi
अज्ञानी व्यक्ति गलती छिपाकर
बडा बनना चाहता है
औऱ
ज्ञानी व्यक्ति गलती मिटाकर
बडा बनना चाहता है ।
कुछ रिश्ते में भी शक्कर कम थी
और कुछ हम ही कड़वे थे
zabardast shayari In Hindi
क़सूर इन मौसमों का नही जनाब
हर कोई बदल ही जाता हैं हवा
का रुख देख कर
Zabardast Status In Hindi
रिश्तो को वक़्त और हालात बदल देते हैं
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते हैं
zabardast shayari
सहमी हुई है झोंपड़ी पानी के ख़ौफ़ से
महलों की आरज़ू है की बरसात तेज़ हो
Zabardast Status In Hindi
मै मर जाऊं शायद थोड़े दिनों में
एक हमदर्द जला रहा है दिल
रोज थोड़ा थोड़ा
zabardast shayari In Hindi
शिकवा तो बहुत है
मगर शिकायत नही कर सकता
मेरे होंठों को इजाजत ही नहीं हैं
Zabardast Status In Hindi
औरत को कम अक़्ल का ताना देने वाले
इसकी चंद अदाओं पर ही अपनी अक़्ल
खो बैठते हैं
zabardast shayari In Hindi
प्यार क्या है
किसीको पा ले ने की जिद में
खुद को खो देने का पागलपन
शायद खुश
वो भी ना हो बिछड के तुझसे
यूं सरेआम इल्जाम-ए-बेवफाई
ठीक तो नही
Zabardast Status In Hindi
राहों का ख़याल है मुझे
मंज़िल का हिसाब नहीं रखता
अल्फ़ाज़ दिल से निकलते है
मैं कोई किताब नहीं रखता
zabardast shayari In Hindi
तुमने ही कोशिश नहीं की
मुझे समझने की
वरना वजह तो
कोई नहीं थी तेरे और मेरे उलझने की
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।
Zabardast Status In Hindi
बहुत मिलेंगे तुम्हे इस दुनिया में
वफ़ा के नाम पे लुटने वाले
पर कोई तेरे खातिर अपनी आँख नम करे
तो उसे मेरा सलाम कहना
zabardast shayari
तरस रहे हैं
तेरे लब से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही
कोई शिकायत ही कर दे
Zabardast Status In Hindi
मेरे मर ने के बाद
उफ वो भी क्या नज़रे होंगे।
कुछ जबरदस्त तो
कुछ जबरदस्ती रो रहे होंगे।
Zabardast Quotes in Hindi, zabardast status, zabardast shayari
प्रेम को शब्दों में जाहिर करें
वो शब्द नहीं है
प्रेम अथाह है ये बात
तो वेद और पुराणो मे भी कही है
zabardast shayari In Hindi
हर दिन एक नई बात बताती है
फिर नेऐ अहसास करवाती है
वाकई जिनदगी तु जबरदस्त है
zabardast shayari In Hindi
यूपी बिहार
का हालात हमेशा से ही जबरदस्त है
नेता लोग लूटने में और
जनता एक दूसरे को गरियाने में व्यस्त है
zabardast shayari
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है
Zabardast Status In Hindi
कभी खुशी देती है
कभी इम्तिहान ले लेती है
कभी प्यारी कभी मुसीबत है
वाकई में ज़िन्दगी तू जबरदस्त है
zabardast shayari In Hindi
थोड़ी-थोडी व्यस्त हैं
थोड़ी सी अस्त है
पर जैसी भी है ऐ जिंदगी
तू बहुत जबरदस्त हैं
zabardast shayari In Hindi
बेशक मेरी माली हालत जरा अस्त व्यस्त थी
लेकिन तुझसे मुहब्बत तो यार बड़ी ज़बरदस्त थी
Zabardast Status In Hindi
जरूरी नही है इश्क़ में बाहों के सहारे मिले
किसी को जी भर के
महसूस करना भी मोहब्बत है
zabardast shayari
लक्ष्य को पाने के लिए
मेहनत जबरदस्त करनी पड़ती है
जबरदस्ती नहीं
Zabardast Status In Hindi
जैसे कल कोई गीत लिखा
आज हम ग़ज़ल लिखेंगे
जैसे कल हम शायर बने
आज बस वैसे ही हम तेरे बनेंगे
zabardast shayari In Hindi
तुम्हारे अनकहे सवालों के जवाब दें
zabardast shayari In Hindi
प्रेम निस्वार्थ होता है
कुछ पाने की उम्मीद
प्रेम नही होती
zabardast shayari In Hindi
हमारी आरज़ू रहती हैं कि हम कोई
जबरदस्त "शेर" लिख दें उनके लिए
अगर वो चेहरे की लटों को सुलझाएं
तो वो खुद-ब-खुद ग़ज़ल बनते जाए
zabardast shayari
इन्ट्री हमारी देर से होती है
पर जब होती है
जबर्दस्त होती है
Zabardast Status In Hindi
भटकते है अरमान की तरह
लोग मिलते यहाँ अन्जान की तरह
हर लडकी पे डोरे डाल चुका हूँ
साला फिर भी स्टेटस single है
सलमान की तरह
Zabardast Status In Hindi
वक़्त का खास होना ज़रुरी नही
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं
zabardast shayari In Hindi
अपनी यादों से कहो इक दिन की छुट्टी दें मुझे
इश्क के हिस्से में भी इतवार होना चाहिये
Zabardast Status In Hindi
आपके ईशारो कों हम समझने लग गए
आपको देखते ही बस देखते रह गए।
आपके हरकतो कों देखते ही
हमारे हरकतो.कों भुल गये।
zabardast shayari
प्रेम में संदेह नहीं
विश्वास होता है
प्रेम में स्वार्थ नहीं
समर्पण होता है