Romantic Shayari || Romantic Shayari In Hindi || Love Status In Hindi For Girlfriend
Romantic Shayari In Hindi
"इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।"
Romantic Shayari In Hindi
"हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।"
Love Status In Hindi For Girlfriend
"तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।"
Love Status In Hindi For Girlfriend
"महका सा दिन महकती सी रात आए
तुम कहो तो खुशबू सी कोई बात आए।"
Best Romantic Sms
"जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया।"
Best Romantic Sms
"तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।"
New Romantic Shayari
"मेरे हाथ महकते रहे तमाम दिन
जब ख्वाब में तेरे बाल संवारे मैंने।"
Romantic Shayari || Romantic Shayari In Hindi || Love Status In Hindi For Girlfriend
New Romantic Shayari
"तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ
हर शिकायत ने जैसे खुदकुशी कर ली।"
Romantic Shayari For Love
"आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।"
Best Romantic Status Hindi
"एक शब गुजरी थी तेरे गेसुओं के छाँव में
उम्र भर बेख्वाबियाँ मेरा मुकद्दर हो गयीं।"
Best Romantic Status Hindi
"हमारी आँख से गिरता जो तेरे प्यार का मोती
उसे होठों से चुन लेती अगर तुम सामने होती।"
very romantic shayari in hindi for girlfriend
"लाखों हसीन हैं इस दुनिया में तेरी तरह
क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है।"
very romantic shayari in hindi for girlfriend
"आप जब तक रहोगे आँखों में नजारा बनकर
रोज आओगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।"
Long Romantic Shayari In Hindi
"आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम
कितना ख्वाबों में तुझे और तलाशा जाए।"
Romantic Shayari || Romantic Shayari In Hindi || Love Status In Hindi For Girlfriend
Long Romantic Shayari In Hindi
"रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।"
True Love Status

"खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।"
True Love Status

"इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है
माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।"
Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend

"शाम होते ही तेरे प्यार की पागल खुशबू
नींद आँखों से सुकून दिल का चुरा लेती है।"
Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend

"सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।"
Latest Love Shayari in Hindi

"जी चाहे कि दुनिया की हर फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।"
Latest Love Shayari in Hindi

"हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे
लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया।"