Showing posts with label Ice Cream Quotes. Show all posts
Showing posts with label Ice Cream Quotes. Show all posts

Ice Cream Quotes in Hindi, kulfi Quotes in Hindi, कुल्फी कोट्स हिंदी में

Ice Cream Quotes in Hindi, kulfi Quotes in Hindi, कुल्फी कोट्स हिंदी में

कुल्फी एक जमी  हुई  डेयरी मिठाई है जो 16 वीं शताब्दी में मुगल काल के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप में उत्पन्न हुई थी। इसे अक्सर "पारंपरिक भारतीय आइसक्रीम" [कुल्फी] के रूप में वर्णित किया जाता है और यह भारतीय उपमहाद्वीप की एक पारंपरिक मिठाई है। भारत में, यह आमतौर पर सड़क पर कुल्फी विक्रेताओं द्वारा बेचा जाता है

जो आइसक्रीम को ठंड में खाते है
वही जिन्दगी का असली मजा पाते है

Ice Cream Quotes, kulfi Quotes Hindi, कुल्फी कोट्स हिंदी में,Ice Cream Shayari,

Ice Cream Quotes in Hindi, kulfi Quotes in Hindi, कुल्फी कोट्स हिंदी में


हेलो दोस्तों कुल्फी का नाम सुनते ही हमारे घर के बच्चे दौड़कर कुल्फी वाले के पास पहुंच जाते हे, इंडिया के गांव में बच्चे कुल्फी वाले के पूपु की आवाज सुनकर ही जिद पर अड़  जाते है। उनको आइसक्रीम दिलाना ही पड़ता है 
बच्चो को  कुछ मममिया  डराती है और बोलती है कुल्फी खाने से  दांत  में  कीड़े लग जाते है फिर  भी बच्चे नहीं मानते उन्हें कुल्फी खाना बहुत पसंद होता है, और गांव में कुल्फी दिन में ही मिल पाति  है।
तुम एकदम आइसक्रीम सी हो
मैं तुम्हें छूता हूँ, तुम पिघल जाती हो

तो दोस्तों आपको कुल्फी खाना केसा लगता है, और आपको बचपन में सबसे ज्यादा कुल्फी किसने दिलाई थी ये बात आपको जरूर याद आई  होगी और आपकी बचपन की यादे ताजा हो गई होगी,और आपको सबसे जयादा कुल्फी खिलाने वाला  याद आया होगा 
और जिसने आपको कुल्फी खाने से रोका हो उन पर आपको  कितना गुस्सा  आया था उस बात को सोचकर आपको कितना आनंद आता होगा दोस्तों आपको ज्यादा इंतजार नहीं करवाते  है और आगे कोट्स पड़ते है

काश तुम जमे हुए ठंडे कुल्फी की तरह होते
हाथों में आते ही तुम्हे लबों से लगा लेते

Ice Cream Quotes in Hindi, kulfi Quotes in Hindi, कुल्फी कोट्स हिंदी में

"कुल्फियां बहुत जतन से 
बनाई जाती हैं
दूध खोया मेवा इलायची 
संतरे सुगंध
बहुत ही संजीदगी से
 मिलाई जाती है
हाथों की कारीगरी और यादों
 की खुशबू होती है
तरह तरह के सांचों खांचों में 
कुल्फी तैराई जाती हैं
बर्फ ही बर्फ हर कोनों में 
बैठाई जाती है
फिर कुल्फियां मलाई वाली 
कहलाई जाती हैं
इस गली उस चौराहे कुल्फियां 
दौड़ाई जाती हैं
कुल्फीवाले से पूछो  कुल्फी का
 वजूद क्या है
कभी राजदरबारों की नुमाइश
 कुल्फियां तो
कभी आलीशान बंगलों की शान 
में मंगवाई जाती हैं
मुंह में दो कट्टे जाते ही लबालब
 शरमाई जाती है
देखने वालों की आंखें भरपूर 
डबडबाई जाती हैं
कुल्फी कुल्फी
 कुल्फियां ऐसी पसंद 
में छाई जाती हैं"

"वो हुस्न पे इतराती है
 नागिन सी बलखाती है
जब छू लेता हूँ मैं उसे तो 
वो पानी सी पिघल जाती है"


Ice Cream Shayari

"कोई किसी के साथ डिस्को 
पब फाइव स्टार
 जाकर भी ना-ख़ुश है
एक हम हैं जो उनके साथ
पेड़ के नीचे 
बैठ कुल्फ़ी खाकर ही ख़ुश हैं"


"कुल्फी खिलाई है 
जो गरूर की खरीदकर
रिश्तों का सुन्न होना 
तो लाज़मी होगा ही"

"वो मेरी कुल्फ़ी मैं उसकी 
अजीज चाय हो जाऊँ
वो हो मेरी मधुशाला मैं 
उस मुसाफ़िर 
की सराय हो जाऊँ"


"ये गर्मियां पसंद नहीं है
 फिर भी
 इंतजार करते है
क्योंकि हम दीवाने हैं 
आईसक्रीम के
 बस घंटी की आवाज़
 सुनते ही दौड़ पड़ते हैं "

Ice Cream Quotes in Hindi, kulfi Quotes in Hindi, कुल्फी कोट्स हिंदी में


"गर्मी की वो धूप के जैसी 
तीखी सी मुस्कान
गर्मी से जो राहत दे वो 
कुल्फी की दुकान"


"काश तुम जमी हुई ठण्डी कुल्फी 
की तरह होती
हाथ मे आते ही तुम्हें लबों 
से लगा लेते"

Ice Cream Shayari

"मैं कभी आऊंगा 
खाने के लिए
तुम जरा कुल्फी बना 
कर रखना"


"वहां कुल्फी के सब
 दीवाने हैं
मेरी तकदीर बचा
 कर रखना"

"स्कूल के दिनों की बात है 
कितने बेबाक थे हम
ना फिक्र कल की ना किसी
 के साथ थे हम
वो कुल्फी की चुस्की वो 
गुब्बारों की चाल
बस ऐसे ही बिंदास सा था
 अपना हाल"

Filtering Labels