Swabhav Quotes In Hindi
"स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखिये
जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है
जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में"
"कारण ये भी है मेरे हंसमुख दिखने का
जहाँ चिल्लाना चाहिए वहाँ लिख देती हूँ "
"इंसान को घमंड अपने
अच्छे स्वभाव का करना चाहिए
न कि अच्छे वक्त का "
"बहुत से विरोधाभास हैं मेरे अंदर
दिखता हूँ शेर सा पर स्वभाव से बंदर"
"ना किसी का आभाव है
ना किसी का प्रभाव है
बस अपना मस्त
स्वभाव है"
"कम बोलना
जिसके स्वभाव में नहीं है
वो यदि कम बोलने लगे
तो ब्रम्हाण्ड का
सबसे मधुर संगीत भी
कर्कश लगने लगता है"
"मानव दुश्मन मानव का
मानव स्वभाव बदल डाला
यहां इच्छाओं का अंत नहीं
बुरा कह खुद को बचा डाला"
"रोक न सकोगे, प्रेम का बहाव तुम
जान न सकोगे, प्रेम का स्वभाव तुम
भर न सकोगे, प्रेम के घाव तुम
खे न सकोगे, प्रेम की नाव तुम"
"एक ही बीज है इस किसान के पास
चाहे जो भी मौसम हो ये प्रेम ही बोता है"
"कैक्टस में भी कभी न कभी फूल
आ ही जाता है
ये सोचकर हर बार दिल माफ
कर देता है
पर दूषित मानसिक रोगियों का
क्या इलाज है
कभी समझ ही नहीं आता है"
"बदलना
संसार की प्रवृत्ति है
मगर
अपना स्वभाव/प्रकृति
तुम रखना
सदा एक-सी।
ताकि
कभी भी
कर सके
कोई
भरोसा तुम पर
आँख मूंदकर"
"बातों पर यकीन करना
या न करना आप पर है
और सच बोलना
मेरे स्वभाव में"
"किसी को ज्यादा भाव दो तो
उसका स्वभाव बदल जाता हैं"
"माँ-पिता मेरे अनुज बस इतने से
जन मेरी फ़ैमिली है
स्वभाव में एकदूसरे से भिन्न मगर
नियत सबकी नेक है।"