Meherbani Quotes in Hindi मेहरबानियां कोट्स इन हिंदी

Meherbani Shayari in Hindi मेहरबानियां शायरी इन हिंदी


"हे ईश्वर, इतनी मेहरबानी बनाएं रखना
जो रास्ता सही है उस पर चलाएं रखना"

Meherbani Quotes in Hindi


"रुक जाओ अब वर्ष रानी
रोड पर दिख रहा पानी-पानी
तुमको तो कहीं जाना नहीं है
हम पर करो जरा मेहरबानी"


 "मेरा हर ज़ख़्म उसकी मेहरबानी है
मेरी ज़िन्दगी तो एक अधूरी कहानी है
चाहता तो मिटा देते हर दर्द को
मगर ये दर्द ही तो उसकी आखरी निशानी है"



"मेहरबानी तेरी
मैं ये लिख रही हु
मैं हास्के सह रही हूँ इश्क़ की सजा
मेहरबानी तेरी
की मैं युु रो रही हु
की मैं आग में जल रही हु
मेहरबानी तेरी
बंद आँखो से नही
खुली आँखों से भी तेरे सपने देख रही हूँ
मेहरबानी तेरी
बेवजह दिल मेरा तोड़ गए
बेवजह खुद की यादो में छोड़ गए"



"मेहरबानी तेरी
 जो नेमत-ए-जीस्त
 मिली है मुझको
ऐ खुदा
 तमाम तीरगी तेरी 
रहमतों से रौशन कर दे"


"ना छेड़ वो किस्सा इश्क का
बड़ी लंबी कहानी है
मैं किसी और से नहीं हारा हूं
किसी अपने की ही मेहेरबानी है"



"शुक्रिया आपका
 और मेहरबानी आपकी
हज़ारों की भीड़ में थी
 मुझपर ही निगरानी आपकी"



"मैं मिसरा ए उला
 तुम मिसरा ए सानी
मिल जाये काफिया
 होगी मेहरबानी"



"जब किसी दूसरे के चेहरे की मुस्कान
आपके दिल को सुकून दे जाती है
तो समझ लो जिन्दगी जीने के काबिल है
और जब किसी दूसरे घर का चिराग
आपके अंधेरों को रोशन कर दे
तो समझ लो जिन्दगी
 की मेहरबानी आपको हासिल है"


"जब तक अपने पिया 
के नाम का 
सिंदूर अपनीं माँग में भरू
तब तक ही मेरे मालिक
मैं इस दुनिया में रहूं"



"जो भी खोया मैंने
सब मेरी नादानी है
पाया जो कुछ भी है
वो रब की मेहरबानी है"


"मेहनत मेरा पहचान है
कर्म है मेरा कहानी
बाकी फिर जिंदगी के साथ कुछ भी हो
सब को मानता हूं मैं
उस परमात्मा का मेहरबानी"



"मुद्दतों से मिलता है 
कोई दिल से चाहने वाला
सही वक़्त पर कदर करो
सही वक़्त पर उसका हाथ थाम लो
क्या पता 
वो फिर मेहरबान हो ना हो"



"बराए - मेहरबानी
 तुम दिल से दफ़ा हो जाते
बेहतर होता की
 हम तुमसे ख़फ़ा हो जाते "


"मुझे तसल्ली दो मेरे लिए
 कुर्बानियां नहीं
मुझे परेशानियां पसंद है
 मेहरबानियां नहीं।"


"कुछ दवा सा असर करता है 
उसका मुझसे बात करना
चाल ढाल रंगत शोखी सब मेहरबां 
हो जाते हैं मुझपर"


"ये जख्म नहीं है
ये तो उनके द्वारा दिया
 गया निशानी है
अपने आप को पहचान नहीं पाए
ये उसी का मेहरबानी है"


"ये कैसी मोहब्बत है तुम्हारी
अकेले मिले तो जान कह दिया
महफ़िल में मिले
 तो अनजान कह दिया
दो वक्त की मुलाक़ात
एक दिन दूसरा रात
इसके बीच का वक्त अजनबी
सा है"


"सुकून से मिली राहत है मेहरबानी
बयां करती मुकदर है मेहरबानी
नाराज़ क्या रहना तुम से
हमारी हसरत है मेहरबानी"


"तेरी रहम- ओ -मेहरबानी 
का क्या 
इक पल में जो
 पराया कर दिया हमको"


"हमने तो दिलदार सा
इश्क किया है
उन्होंने तो बस मेहरबानी
वाला इश्क किया था"



"मौत भी कितनी बड़ी 
मेहरबानी है ना
हमें कितने ही गुनाहों 
से बचा लेती है"


"ए जिंदगी 
ज़रा तो कर तू रहम
लगाकर आए
 पुराने घावों पर मरहम"


"मेरे आँखो के आसू उनकी 
याद की गवाई है 
मेरे दिल के जखम मेरे प्यार 
की निशाणी है "


"ऐ ज़िंदगी एक दिन मरना तो है ही
बस इसीलिए हम मौत से डरते नहीं हैं
लेकिन एक मेहरबानी करना हम पर
कि कायरता से न मरें"


"मेहरबानी करके यार मेरे
अब याद आना छोड़ दे
दे कर दर्द की यादें यूँ
मुझको तड़पाना छोड़ दे
रो-रो कर तेरे प्यार में
वक़्त मेरा गुज़र रहा
एहसान करके अब तो तूँ
मुझे रुलाना छोड़ दे"



"एक मेहरबानी करना
छोड़ा है तो अब
पलट कर फिर मत
देखना वरना प्यार
पर से भरोसा उड़
जाएगा मेरा"


"मुझ पर रहम करना
ये खुदा कभी किसीसे
प्यार मत होने देना
क्यूंकि सब आशिको
को बार बार मरते
देखा है मैने"


"कभी नजरें चुराती थी
 आज बेबाक हो गई हुं
थी मै कभी बंद किताब
आज अविरत
 आवाज बन गई हुं"



"कहा हँसते है फिर वो चेहरे
जो उजड़े हो 
अपनो की मेहरबानी से।"



"पराया कर दिया 
अब रहम मत दिखाओ
मेहरबानी करो मुझ पर
अब लौट के मत आओ"


"यूँ मुझे अकेला छोड़ कर 
जाना ठीक नहीं
ये जो दिल टूटा है मेरा
 तेरी ही मेहरबानी है"



"ना देख बदन 
के इन दमकते कपड़ों को
एक उम्र इनमें गला डाली है
आग में तप कर हासिल 
हुआ ये मक़ाम है
ना सोच के सिर्फ किस्मत 
की मेहेरबानी है।"



"प्रेम न जाने कहाँ गुम सा हैं
लापता की खबर मिल जाए
तो हमें भी इत्तला कर दें कोई
बड़ी मेहरबानी होगी"



"अपना-पराया का भेद
मुश्किल वक्त आसानी से
करा देता है"


"मेहरबानी होगी तुम्हारी 
नज़रों में 
गर हमें इनायत की 
इजाज़त दे दो"


"देकर अपनापन
क्यों पराया कर गए
बेपनाह प्रेम देकर
क्यों लापरवाह हो गए"



"ये उसकी महेरबानी है
 की वो घर में ही सजा करती हैं
बाहर आ जाए 
तो कतले आम हो जाए"



"टुकड़े पड़े थे राह में किसी
हसीना की तस्वीर के
लगता हैं कोई 
दीवाना समझदार हो गया"



"बात फिर से वही पर जा पहुँची
कदम फिर थम-थम के चलने लगे
लम्हों ने कुछ ऐसी मेहरबानी की
खुद में ही फिर सिमट हम गए"




"मेरे लहजे़ में जो ये
समझदारी है
कुछ 
जख़्मो की मेहरबानी है"



"बस इक
मेहरबानी कर
मेरे संग प्यार
निशानी कर
उंगली में पहना
कर Ring मुझे
मेरे नाम 
जिंदगानी कर"



"खूबसूरती के बाजार मे बिक
 गयी खूबिया
क्योकि चाहत किसी को खूबियो
की नही ,पर खूबसूरती के लिए
हर कोई मरता रहा है।
कल तक इतिहास गवाह था
 और आज
जमाना तबाह है।"



"इतने इम्तिहान क्यूँ लेती 
हो ऐ ज़िन्दगी 
कभी खुद से थोड़ी मेहरबानी भी
 कर दिया करो"



"जीने के लिए मोहताज थे
किसी की मेहरबानियों के
ना जाने कब
अकेले जीना सीख लिए"



"बात फिर से वही पर जा पहुँची
कदम फिर थम-थम के चलने लगे
लम्हों ने कुछ ऐसी मेहरबानी की
खुद में ही फिर सिमट हम गए"



फिर एक बार ख़ुदा मेहरबान
 हो गया
फिर अकेले रहने की वजह
 दे गया


"पताह है मुझे मेरी औकात नही
आपके साथ कही दूर जाने की
गलती हो गई मुझसे इस बार जनाब
आपके साथ यहाँतक आने की"


"बाजार न जाते भी
अपना भाव पताह चला
किसीने बताने 
से पहिलेही इस बार
मैं यहाँसे निकल चला"



"इतनी मेहरबानी न करो हमपे
कि हम तेरे एहसानों तले दब जाए
ख्वाहिश बस इत्ती सी है
कि बिछड़ने से पहले
तू आके बस एक 
दफा मेरे गले से लग जाए"




"वो तो तक़दीर की मारी है
संगदिल पर दिल हारी है
बेदर्द प्यार की मेहरबानी
जो फासलों से ही यारी है"



"कुछ अपनों की मुझ पर
 मेहरबानी हुई है
आँखें मेरी
 भी अब सयानी हुई है"



"न जानें क्यों
जेहन में एक डर सा लगने लगा है
कमबख्त ये दिल
 से जब पूछता हूं, दोस्तों
कहता है तुझे प्यार होने लगा है"



"बंधन कोई रहा नहीं धागा भी 
मन का टूट गया है
हालात बद से बत्तर है खुदा भी
 शायद रूठ गया है
गमों के मझधार में मिला था 
साथ किसी का
अपनों की मेहरबानी है वो भी 
अब छूट गया है"


"ये खुदा की मेहरबानी है
कि तू मेरे संग है 
तेरे स्नेह से सरोबार
मेरी जिंदगी के रंग है"


"आँखों में दोस्तो जो पानी है
हुस्न वालों की ये मेहरबानी है
आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं
क्या आपकी भी यही कहानी है"


"ख़फा है फिर भी आकर
छेड़ जाते है तसब्बुर में
हमारे हाल पर कुछ मेहरबानी
वो अब भी करते है"


"इश्क का मारा हूँ
आस लगा बैठा हूँ तेरी चौखट से
झलक दिखा
 जाओ तो मेहरबानी होगी"


"आँसुओं ने ख्वाबों की 
जगह ले ली
देखिये किस कदर आपने 
मेहरबानी की"


"हिमाकत दिल की थी
सज़ा दिमाग को भुगतनी पड़ी
दिल तो एक ही बार टूटा बेवफाई में
उसके यादों की 
मार तो दिमाग को सहनी पड़ी"


"मेहरबानी तों उस खुदा हैं मुझ पर
जो हर दिन जिंदगी देना जानता हैं
भले तक़लीफो से गुज़रे मेरी जिंदगी
पर ख़ुदा मुझे खुशीया देना भी जानता हैं"


"कभी अपनी लगती है तो कभी बेगानी
उसकी बात का असर है मेरी जुबानी
लेकिन चाहता तो था ये बात दबानी
पर कर ना सका खुद पर मेहरबानी"


"नज़र मिला के हमसे ज़रा एक
 बार बात तो करो
किसने किस को क्या दिया तुम 
खुद ही समझ जाओगे"



"फलसफा समझो न असरारे
 सियासत समझो
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो
जाने किस दिन हो हवायें 
भी नीलाम यहाँ
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।"


"वक़्ते-मुर्दन नहीं मिला पानी
क़ब्र पर अब्र की मेहरबानी
वाह परवरदिगार क्या कहने
तेरी रहमत का कौन है सानी"


"नादान सी मुहब्बत को
दुनिया ने गुनाह करार कर दिया
दिल की नाफरमानी जो थी कि
दिमाग को गुनहगार कर दिया"


Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद