Sanjog Quotes Hindi

Sanjog Quotes Hindi


"जहां लोग करने लगते है 
दिमाग का उपयोग
तो वो प्रेम को समझते है इत्तेफाक
नही समझते हैं संजोग "





"उनके रुदन में देख सुख संसार का
हृदय बहा गया प्रेम के कोमल अश्रु
संजोग से बंधा था जो संबंध हमारा
सौभाग्य से बने वे मेरे प्रियवर है"


"एक संजोग ऐसा भी हो किसी रोज़ की
चाँद सूरज एक साथ फलक पर नज़र आये"

"प्रिय संजोग
ये तो संजोग की बात थी संजोग
जो रेल मे तुमसे मुलाकात हुई
छोटी सी मुलाकात
खाली दिल के लिए सौगात हुई"


"इकतरफा इश्क मेरा भरम था
हिज्र की शब में जब वो रोया
लोगों ने कहा कोई संजोग था"


"तलाश करनी है
अब उस पल की
जिसमे हम 
मुक्कमल होना चाहते हैं"


"मैंने सुना था रिश्ते बनते हैं संजोग से
और हमने उमर बीता दी इसी सोच में"

"संजोग को इत्तेफाक समझने वाले
प्रेम के महत्ता को क्या जानेंगे
इन्हें जैसे भी समझा लो
ये आप के बात को नही मानेंगे"


"चंचल मन वेग वायु समान
बहता जाता निशंक
दो पल ठहर जाए संजय
अकल्प साध्य संजोग"


"कहते है लोग गोल हैं दुनिया
कहते है लोग गोल हैं दुनिया
कही ना कहीं मिल ही जाते हैं लोग
ऐ खुदा एक ही जगह होकर ना मिला वो
ऐ दुनिया का कैसा. हैं संजोग"

"जिस समय आप life को life 
बनाने में लगा देते है
उसदिन आपसे कोई जीत के भी आपको 
कोई हरा नही सकता"


"बेला बीत गई संजोग की तेरे मेरे
अब तो जुदाई का हो गया खड़ा रंग मंच"


"ठहर जाऊँ मैं यहीं चल मुकम्बल कर दे
ये खुदा मुझको, रास्तों का मुसाफिर न बना"


"तुम हो उत्तर में रहनें को
मैं पूरब दक्षिण का छौर प्रिये
यह इश्क नहीं है रोग प्रिये
अपना मिलना जैसे संजोग प्रिये"


"हर बार हो चली है जो"
अब संजोग सी नही लगती कुछ बाते"


"ना जाने कैसे मुझे लग गया
उसके इश्क का रोग
शाश्वत जिंदगी में इसे समझूं इत्तेफाक
या इसे समझूं एक संजोग"


"क़लम दिल का हाल बयां कर देती है
जो तुझे ये तेरे दिल की बात सी लगे
तो संजोग ही होगा"


"सच ही तो कहते आए हैं लोग
शक से बुरा नहीं है कोई रोग
जिसके भी संजोग अच्छे होंगे
वही ले सकता है भाग्य का भोग"

"संजोग से ही सही मगर
मुलाकात हो गयी
ढूंढ रहे थे सपनों मे हम जिन्हें
आखिर उन से बात हो गयी
देखते ही उन को न जाने
कहाँ खो गए हम
बस वहीं से हमारे प्यार की
शुरुआत हो गयी"


"संजोग भी बड़े कमाल होते हैं
जिंदगी के रुख को बदलने की
काबिलियत रखते हैं।
ऐसे ही एक संजोग में 'तुम्हें' पाया"


"बड़ा अजीब संजोग बनाए बैठी हैं ये रात 
चाँद छुपा कर पूनम सजाऐ हैं"

Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद