Farishta Quotes in Hindi

Farishta Quotes in Hindi


"अभी हम अपने देश के उस
"खतरनाक दौर" से गुजर रहे हैं कि
"खबरों से पैदा" किए हुए "किरदार" को ही
"इंसानी फरिश्ता" समझ रहे हैं"

Farishta Shayari in Hindi,Farishta Status in Hindi,Farishta Quotes in Hindi,



"हसरतें ख़ुद से रखो किसी और से नहीं
अरे वो माशूक़ है तेरा कोई फरिश्ता नहीं"

"इसी लिए तो यहाँ अब भी अजनबी हूँ मैं
तमाम लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूँ मैं"


"जो है दरारें तुझमें तो टूटकर बिखरा पड़ा हूँ 
मैं चुनकर समेटने वाले के इंतजार में
कि बिखड़ कर भी खोया नही मैं किसी 
आसमानी फरिश्ते के अनदेखे अनसुने ऐतबार में"


"जब रब से जुड़ा हो रिशता
तब आ ही जाता है 
मदद करने को कोई फरिश्ता"

"तुम्हारा मुझसे बेइंतेहा मोहब्बत करना 
महज़ एक इत्तेफ़ाक है
वरना खुदा ने हमारी किस्मत में ज़्यादा
 फ़रिश्ते लिखे नहीं"


"लोग फरिश्तों को आसमां में देखते हैं
मैं बस आस लगाकर माँ को देख लेता हूँ"


"तेरी जुदाई ने फ़रिश्तों-सा कर दिया मुझको
मेरा इश्क़ अब फ़क़ीरों-सा सब्र रखता है"


"तुमसे मेरा बस इतना सा रिश्ता है
तू मेरे लिए महज़ एक फरिश्ता है"

"अगर दुनिया में अमूल्य नहीं 
होता रिश्ता
तो हर बंधन को क्यों निभाता
 वो फरिश्ता"


"जबसे शौक लगा है उन्हें
 दूसरो कि कहानी लिखने का
किताबो को छोड़कर तबसे
 वो लोगो को पढ़ने लगा है"



"बंद आँखों में खुशियों का आशियाँ देखा मैंने
आज ख़्वाब में इक फरिश्ता देखा मैंने"


"फरिश्ते भी आजमा रहे है हद ए इंसा
वरना पल भी नही लगता तोड़ने में गुमां"



"एक उम्र गुजार दी मैंने तलाश
 में तुम्हारी
इतना खुद को तलाशते तो 
फरिश्ता कहलाते"


"किसे पता था न्यायमूर्ति करेंगे फैसला
 उन फहमानों के
कट घरे मे भी खड़ा होना पड़ेगा 
अल्लाह राम को"


"सारे रिश्तो में एक रिश्ता
 सच्चा पाया मैने
सब फरेबी निकले एक दोस्त
 फरिश्ता पाया मैने"


"मित्र चाहे एक ही क्यों ना हो
लेकिन कर्ण होना चाहिए"


"हर रिश्ते में, फरिश्ते नहीं होते 
हर पीठ पर किताबी बस्ते नही होते 
कोई ढोता है ,दुनियादारी का वजन
आज के दौर में,दिल से नमस्ते नहीं होते"


"मैं थोड़ा सा संभलना चाहता हूँ
अपने पथ को बदलना चाहता हूँ
मुझे ना रोको ऐ- मुल्क़ के फरिश्तों
मैं खुद से मरना चाहता हूँ"


"गुमनामी के समुंदर मे पता नही कहा खो गये है वो
जिन्हे लोग अक्सर कहा करते है फरिस्ता"


"त्याग देता है सब कुछ अपने बच्चों के लिए
पिता से बड़ा फरिश्ता कोई हो सकता है क्या"


"जरुरी नहीं कि किसी अपने प्रिय से बात करके ही 
मन को सुकून मिले। 
कभी-कभी अजनबी भी फरिश्ते निकलते हैं"

"दुनिया में एक फरिश्ता सबसे जुदा देखा
जब भी मां को देखा लगा की खुदा देखा"


"एक जबरदस्ती का रिश्ता बना रखा है
अपनी जान के दुश्मन को फरिश्ता बना रखा है"


"तेरी रुश्वाई ने मुझे मजबूत बना दिया
तेरी यादों का मैने भी ताबूत बना दिया"


"वो भी दौर था जब जहाँ और दुनियादारी से
कम मेरा वाबस्ता हुआ करता था
वो भी दौर था जब मैं फरिश्ता हुआ करता था"


"कौन चाहता है कि फ़रिश्ता हो जाए
इंसान फ़क़त 'संगीत' इंसान हो जाए"


"फरिश्ता बन कर चले थे मेरी 
ज़िन्दगी संवारने
कबाड़ बना दिया चुड़ैल ने"

"मैं भी देखूंगा आसमान से उतरा
 वो फरिश्ता
वक़्त मिला तो तुम्हारे शौहर 
से मुलाकात करुंगा"


"कभी कभी कर देता हूँ खता मैं भी
कि इक इंसान हूँ माटी का कोई फरिश्ता तो नहीं"


"इस जालिम दुनिया में रहना है
तो शैतान बनो फरिश्तों का यहां कोई मोल नहीं"



"करते हैं मेरी कमियों को बयां
 वो कुछ इस तरह से
अपने किरदार मे फरिश्ते हो वो जैसे"



"उसकी रुह का खुदा से कुछ इस 
तरह था रिश्ता
चंद सालों की इबादत ने बना 
दिया उसे फरिश्ता"

"हर ख़्वाब सच हर हक़ीक़त में 
बहुत सी कहानी है
कोई शख़्स फरिश्ता कोई बेवफ़ा 
तो कोई जानी है"


"आया था वो मेरी जिंदगी में
एक फरिश्ता बनकर
रंगीन बनाई जिसने मेरी दुनिया
बेरंग कर गया बेढ़ंगा बनकर।"


"उनकी तारीफों​ की बारिश क्या हुई
बिन मौसम बरसात हो गई
किसी फ़रिश्ते की इनायत क्या हुई
हद से ज्यादा इबादत हो गई"


"यहां फरिश्तों की बात ना करो तो ही
 अच्छा है मोहतरमा
इस जहान में माता-पिता से बड़ा 
कोई फरिश्ता नहीं है"


"ये वो फ़रिश्ते है जनाब
इनको बनाया तो रब ने ही है
पर इस जहान 
में दर्जा उस रब से भी ऊंचा है"


"धुंध पड़ गई रिश्तों में
ज़िंदगी कट गई किश्तों में
नहीं दे पाएंगे अब साथ तेरा
तू ना गिन हमें फरिश्तों में"


"तेरे न होने की दास्ताँ कैसे बताऊँ 
आखिरी सांस तक का वास्ता कैसे बताऊँ
लोगों ने किया होगा बदनाम तुझे
तू जिंदादिल फरिश्ता था कैसे बताऊँ"


"उतार रखो जिंदगी के कंधों से
अगर बोझ लगने लगे तुम्हें कोई रिश्ता
यह सफर लंबा है रास्ता लंबा है
कहीं ना कहीं मिल जाएगा कोई फरिश्ता"



"फ़रिश्ते क्या इसलिये आते हैं
कि कोई उन्हें सूली पे चढ़ा दे
सर को कलम कर दे जला दे
या फिर गोलियों से ही उडा दे"

Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद