Upkar Quotes in Hindi || Upkar Shayari In Hindi || Upkar Status In Hindi

Upkar Quotes in Hindi || Upkar Shayari In Hindi || Upkar Status In Hindi


Upkar Quotes in Hindi || Upkar Shayari In Hindi || Upkar Status In Hindi


Upkar Status In Hindi

"दिया है जीवन तो उपकार बनाये रखिये
मेरे भगवान मुझे अपना बनाये रखिये
बड़ी है बेरहम दुनिया रुलाते हैं यहां अपने
करूं विनती हाथ सर पर बनाये रखिये
खो न जाऊं कही इस भीड़ में डर लगता है
खोने देगा न तूं ये एतबार बनाये रखिये
दर और कोई है नही तेरे दर के शिवा
उमेश दास को चरणों मे बनाये रखिये
मेरे भगवान मुझे अपना बनाये रखिये"


Upkar Status In Hindi

"जनम मिला यदि मनुज का
 तो करिए उपकार
नहिं तो प्रभु जी आप पर
 करते नहीं विचार"

Upkar Status In Hindi

Upkar Quotes in Hindi || Upkar Shayari In Hindi || Upkar Status In Hindi

Upkar Status In Hindi

"लोगों पर उपकार मत कीजिए
बल्कि उनका सहयोग कीजिए
लोग आपके सहयोग को
स्वयं ही उपकार मानने लगेंगे"

Upkar Quotes in Hindi

Upkar Quotes in Hindi || Upkar Shayari In Hindi || Upkar Status In Hindi

Upkar Status In Hindi

"मनुष्य को मनुष्य के साथ उपकार
 ही उसे देव तुल्य बना सकता है"

Upkar Status In Hindi

"अपना क़िरदार सँवारो तो जानें
बिगड़ा मनुहार सुधारो तो जानें
तू है आबाद सितारों में माना
माँ का उपकार उतारो तो जानें"


Upkar Quotes in Hindi


Upkar Quotes in Hindi || Upkar Shayari In Hindi || Upkar Status In Hindi

Upkar Quotes in Hindi

"अक्सर कहते सुना है
हमने बलिदान दिया
पर क्या सच में 
अगर कह कर बलिदान दिया
तो वो बलिदान नही
उपकार होगा "

Upkar Shayari In Hindi


Upkar Quotes in Hindi || Upkar Shayari In Hindi || Upkar Status In Hindi

Upkar Quotes in Hindi || Upkar Shayari In Hindi || Upkar Status In Hindi

"किसी का उपकार आप पर वो कर्ज है
 जिसे आप कभी भी चुका नही सकते है"

Upkar Shayari In Hindi


"जहाँ
आगे बढ़ने के लिए किसी को गिराना न पड़े
कोई ठहरे तो किसी और को रुकना न पड़े
काबिलियत पर मोलभाव न हो
उपकारों वाले हावभाव न हो"

Upkar Status In Hindi

Upkar Quotes in Hindi || Upkar Shayari In Hindi || Upkar Status In Hindi


Upkar Quotes in Hindi


"उपकार का बदला
उपकार से देना चाहिए।"

Upkar Status In Hindi

"पहला और आख़िरी उपकार ज़रा यूँ करना
मुझको या लाश को मेरी कभी पहचानना मत"


Upkar Quotes in Hindi


"आई वडील करतात जे मुलांसाठी 
एखाद्या मापात मोजणे 
ते शक्य आहे का
दहा जन्म घेतले मुलांनी जरी
उपकार त्यांचे फेडणे 
हे शक्य आहे का"

Upkar Shayari In Hindi


"खो दिया खुद को
खुद को ऊँचा करते करते
गिर गया इतना
भावनाओ की नदी में
अब बचा बालू
सूख कर हृदय मेरा
हो गया टापू
जो हृदय चीखता था
देख कर अन्याय को
शेष अनुशीर्षक में"

Upkar Status In Hindi

"वो मजबूर था
भूख और श्रम की
असंगतता पर 
तुमने उसका वीडियो बनाया
उस पर लोगों का
हृदय पसीजा
लोगों ने मजमा लगाया
कुछ दान कर बहुत पूण्य कमाया।
तुमने उसे नहीं बताया
की क्यों उसे उपकृत किया
मन कि परिधि में
क्या जोड़ घटाव किया
कर दिया उपकार उसकी
सम सामयिक
दीनता पर।
उसने समझा तुम्हे तब
देवदूत बिना संदेह
अब वो पूछता है कारण
मांगता है मूल्य दुख का
तो है वो अब
एक दुष्ट देह।
बताओ उपकार
क्या वाकई ऐसा ही होता है"

Upkar Quotes in Hindi || Upkar Shayari In Hindi || Upkar Status In Hindi

"जिंदगी में कभी पीछे मुड़कर मत देखना
और न कभी हौसले को टूटने देना 
क्योंकि जो तुम कर सकते हो
कोई नहीं कर सकता"

Upkar Status In Hindi

"ज़ख्म ही देना था तो
पूरे जिस्म पर देते
क्यों बस दिल पर ही वार किया
शुक्रिया, तुमने मुझे ज़िंदा ही रखा
मुझ पर न सही
मौत पर तो थोड़ा उपकार किया"


Upkar Quotes in Hindi

"सिद्धि विनायक
हे! गणनायक
बुद्धि -विवेक सुधार करो
सदभाव
जगा जन - जन में
सृष्टि पर उपकार करो"

Upkar Quotes in Hindi


"किसीके उपकारका इतना भी कर्ज़ ना रखो
जिन्हें चुकाते अपने उसूलोंको बेचना पड़े।"


Upkar Quotes in Hindi

"जरा सी बात से खफा हो जाना
मिटा कर दोष अपने पर
इलज़ाम दूसरों पर लगा देना।
हकीकत जान कर भी तुम
समझ के पास न जाना
तूमारी यह रूखी एक दिन
तुम्हें सरेआम कर देंगी।
यहां से रोज गुजरोगे तुम
सरहदें बेनाम कर देंगी"

Upkar Quotes in Hindi


"उपकार'

कभी ना भूलना तु किया हुआ उपकार किसी का
है इंसानियत अगर तो मदद करना असहाय किसी का
निसंकोच मदद करता जा तु हर किसी का
गर जो आये तुझमे घमंड
सोचना तुझ पर भी उपकार है किसी का
कभी ना भूलना तु"

Upkar Shayari In Hindi


"जागती आँखों में कुछ गोल(लक्ष्य) होते हैं
जो होता है कामयाब उसी के बोल होते हैं
यूं तो मिलते हैं कई उपहार जीवन में
पर कुछ तोहफ़े बड़े अनमोल होते हैं"

Upkar Quotes in Hindi


"घमंड का ताज
 तब तक सिर में रहता है 
जब तक वो सब कुछ 
बिखरा न दे"

Upkar Quotes in Hindi

"भूख में होती है तपस्या
पानी में बहुत सारी अतृप्ति
उपकार में कई आरोप
व्याख्या में थोड़ी-सी बदनीयती
करुणा में हमेशा 
एक निजी इतिहास होता है"

Upkar Quotes in Hindi

"तुम उस पार मैं इस पार
बीच में ये कैसी मझधार
नैया लेकर आ जा मांझी
कर दे अपनी बेड़ा पार
इक आस में जीवन कटती है
न भूलुंगी तेरा उपकार"

Upkar Status In Hindi

"मैं सिर्फ मानता हूँ माता पिता को
जिन्होंने इतना प्यार दिया।
पर क्यो ना शुक्र करूँ उस रब का
जिसनें ऐसे 
माता पिता देकर उपकार किया।"

Upkar Shayari In Hindi

"आज के युग में अगर किसी ने उपकार का
बदला अपकार से नहीं दिया तो 
अवश्य ही उसमें ईश्वरत्व का गुण है "

Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद