Bulandi Quotes in Hindi, Best Bulandi Quotes, Status, Shayari, Poetry

Bulandi Quotes in Hindi, Best Bulandi Quotes, Status, Shayari, Poetry



बुलंदी पर पहुंचना चाहते हो ये तो तुम्हारी ख़्वाहिश है
कोशिश ख़ुद करोगे या किसी और की आज़माइश है।।

ज़िन्दगी का ज़ायका करवट लेते ही बदल जाता है
बुलंदियाँ छूते ही इंसान इंसानियत क्यों भूल जाता है

जो कभी पतझड़ो में भी गुले ए गुलज़ार हुआ करते थे
अब बहारों में शज़र से गिरते मायूस पत्तों सा बिखर जाता है

चिंगारी जो कभी आग सी धधकती थी सीने में ज़माने को बदलने की
आज चट्टानों के सामने भी घमंड से अपना ऐब दिखाता है

टूटता है एक दिन गुमान कांच के टुकड़ों में बिखर कर
जब आईना तेरी बनावटी सूरत नही अस्ल सिरत दर्शाता है

Bulandi Quotes in Hindi


Bulandi Quotes in Hindi, Best Bulandi Quotes, Status, Shayari, Poetry


Best Bulandi Quotes


"कफ़स अंधेरो का न टूटा
मेरा सितारों के बुलंदी पर।
दीद-ए-नूर से उनके
आफ़ताब' रोशन सा हो गया"

Bulandi Poetry in Hindi

"मुकद्दर लेके झोली में नये कानून फिरता है
चमकता चाँद सूरज भी घटाओं में तो घिरता है
अहम् में हो वहम ना रख खडा़ है तू बुलंदी पे
सितारा टूट कर आखिर जमीं पे आ के गिरता है"

Best Bulandi Quotes

"गुमनामी अख्तियार
की हैं मैंने
तेरी बुलंदियों में
शोर बहुत था।"

Bulandi Status in Hindi

"बुलंदियों पर देखना चाहते कुछ लोग तुम्हें
कुछ लोगों को तुम्हारा टूटना अच्छा लगता है
जुड़ना चाहते कई लोग तुमसे, तो कुछ लोगों को
तुम्हारी संगत का छूटना अच्छा लगता है

Bulandi Shayari in Hindi

"तुम्हारी मासूम सी मुस्कराहट को
चाहने वाले भी बहुत होंगे दुनिया में
पर सच कहूं तो तुम्हारी मुस्कुराहट से ज्यादा
मुझे तुम्हारा रूठना अच्छा लगता है"

Bulandi Status in Hindi

"मैंने चाँद से सीखा है बुलंदियों में रहना
और छूकर किसी को तबाह न करना"

Bulandi Status in Hindi

"इश्क़ का हर रास्ता नादानियों से भरा
न जाने किस रास्ते में मंज़िल मिले
एक नादान परिंदा ने मुझे उड़ना सिखाया
ना जाने उस उड़ान को कब बुलंदी मिले"

Bulandi Poetry in Hindi

"शोहरत ओ बुलंदियां दोनो ही दगाबाज़ निकला
इश्क़ की तरह ये भी ज़ीस्त ए कलाबाज़ निकला
टिका नहीं बहुत देर कि जी भर के लूँ मज़ा
आया नया सिरमौर तो वो वक़्ते पाबंद निकला"

Bulandi Quotes in Hindi

"यूँ अपनी बुलंदियों पे 
इतना ना तुम नाज़ करो
डाल ऊँची जितनी होती है
कमज़ोर उतनी होती है।"

Bulandi Shayari in Hindi


"मेरे सोच की बुलंदियों में 
इस कदर गिरी वो
उसे थामना चाहा तो हाथ
 रूक गए।"

Bulandi Shayari in Hindi


"लगता है हमारा इश्क़ बुलंदियाें 
पर है शायद
तभी हम आपकों छू नहीं पा रहे है"

Bulandi Quotes in Hindi



"बुलंदी तक पहुंचना चाहती हूँ 
मै भी
पर गलत राहो से 
होकर जाऊ इतनी जल्दी भी नही।"

Best Bulandi Quotes


"तेरे चमचों की फ़ेहरिस्त लंबी है
पर मेरी चाल में अजब बुलंदी है।
शेर हूँ, मिमियाता नहीं हूँ हर घड़ी
मेरी दहाड़ तो मीलों सुनाई देती है"

Bulandi Shayari in Hindi

"किसी के लिखने से जिंदगी अमर नहीं होती
मेहनत कर तरफदारी से गुजर नहीं होती
बुलंदी पर पहुंचने के लिए है रात का सहारा
उजाले के भरोशे जिंदगी बसर नही होती"

Bulandi Poetry in Hindi


"नयी उमंग नयी रंगबिरंगी ज़िंदगी के दिन हैं
नयी सोच नयी आशाओं के दिन हैं
नयी बुलंदी नयी राहों के दिन हैं
नयी चाह नयी महत्वकांशाओं के दिन हैं
ये नए नए ख़्वाबों के दिन हैं"

Bulandi Shayari in Hindi


"मुश्किलों में भी बस मुस्कुराते रहो
एक दिन बुलंदिया कदम चूमेगी तुम्हारे"

Bulandi Status in Hindi


"ज़िद यह है कि मिल जाये आसमानों सी बुलंदी
हक़ीक़त यह कि खुद का ही किरदार छोटा है"

Bulandi Shayari in Hindi

"अधूरी ख्वाहिशों को मुकम्मल जहाँ नसीब नहीं होता
हर किसी को अपना मनचाहा मक़ाम हासिल नहीं होता
रह जाता है फ़ासला हौसलों और बुलंदी के दरमियाँ
कभी जमीन तो कभी ख्वाबों का आशियां नहीं होता"

Bulandi Poetry in Hindi


"मै अमीर की दौलत नही गरीब के आंसू लिखता हूं।
टूटे सपनो में एक बुलंद उड़ान भरता हूं।
लोगो को अच्छा लगे वो काम करता हूं।
मोहब्बत के एहसासों से लोगो का प्यार लूटता हूं।"

Bulandi Shayari in Hindi

"बड़ी बुलंदियां पा ली है अब तुमने इस जहां में
कोई अच्छा सा नजारा दिखे तो हमें भी कहना"

Bulandi Poetry in Hindi

"जब सितारे थे हमारे बुलंदी पर
तब हमारे करते थे गर्व हम पर
आज सितारे हैं गर्दिश में
तो शर्म करने से भी कतराते हैं
हम पुकारते हैं उन्हें इस तकलीफ में
वो अपराधी होने का एहसास करवाते हैं"

Bulandi Quotes in Hindi, Best Bulandi Quotes, Status, Shayari, Poetry

"कैसे आकाश में सुराख हो नहीं सकता
एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों"

Bulandi Shayari in Hindi

"जो आसमानों की बुलंदी को छूने 
का हुनर रखते हैं
ये वही लोग हैं जो जमीं की जानिब
 सर रखते हैं।"

Bulandi Quotes in Hindi

"सदियो से ही पहरे में इश्क़ जवाँ होता है
आशिक़ की आहों में मज़हब कहाँ होता है
संगीनदार को खबर ही नहीं की 
 इकरार में ही 
इश्क़ का इकबाल बुलंद होता है
सत्य प्रकाश शर्मा सत्य "

"सुकून सबके बराबर होने में मिला है
था बुलंदी पर तो बहोत तन्हा था मैं"

Best Bulandi Quotes


"जाओ चाहे जहां भी तुम
हर रास्ता खुला रखो
छू लो बुलंदी का आसमां मगर
पांव जमीं पर जमाए रखो"

Bulandi Shayari in Hindi

"आवाज़ की बुलंदी के लिए पैसा चाहिए
पर मेरा ईमान न बिके बस ऐसा चाहिए"

Bulandi Status in Hindi

अजीब है मेरे सोच-ए-बुलंदी भी
कभी रूहानी हर तरफ
तो कभी उदासी हर तरफ।"

Bulandi Poetry in Hindi

"ज़िन्दगी ने
आवाज दी
बुलंदी से
प़र कटे
मैं ज़मीं
नापता रहा"


"मैं मेअज़ार हासिल कर 
लोटुंगा एक दिन
फिर मेरे निशा, क्षितिज पर
 जमाना ये देखेगा"

Bulandi Quotes in Hindi


मैं चला हूं उस सफर
 में जहां बंदिशे भी लाख होगी।
ना कोई अपना फिर भी
 हर कदम नई उड़ान होगी।
गिर कर फिर उड़ना
एक हौसले की पहचान होगी।
अब लौट कर तब तक ना आऊगा
जब तक मेरे बुलंदी की पहचान ना होगी।

Bulandi Poetry in Hindi


"बुलंदी की ऊचाई तक पहुँचे
अब लोग मुझे गिराने लगे
एक -एक कर सब मुझपे
हर दाब आजमाने लगे।
ज़िंदगी खिला फूल थी
अब सपने भी मुरझाने लगे
पराये गए तो ठीक भी था
अब अपने ही दूर जाने लगे"

Best Bulandi Quotes


"बुलंदी की गुरूर मत 
करना जनाब
एक ही बद्दुआ काफी रहता है
 ज़मीन पे लाने के लिये"

Bulandi Status in Hindi


"बनी हो जान पर तो फिर वफ़ा या बेवफा क्या है
अंधेरा राह रोके खुद इन आंखों की ख़ता क्या है
हवाएं खुद कुतर डालें परों को जब उड़ानों पर
बुलंदी का परिंदा फिर ये सोचे है ये ख़ुदा क्या है"

Bulandi Poetry in Hindi


"यह सताने की आदत तेरी बहुत बुरी है
बहुत दिल तड़पता है कभी महसूस तो करो"

Bulandi Quotes in Hindi


"गैरो से हासिल करे
वो धन दौलत किस काम की
खुद की नींव से रचा बुलंदी 
बादशाहत मिल जायेगी"


"वो बुलंदी भी किस काम की
कि इंसान जिंदा रहे
मगर इंसानियत मर जाये"

Bulandi Status in Hindi


"चाहते हो इस जहाँ में बुलंदियों पर पहुँचना 
तो पहुँच सकते हो
मन में थोड़ी लगन हो तो ये क्या है 
तुम चाहो तो फ़लक से तोड़कर सितारें ला सकते हो"

Bulandi Poetry in Hindi


"मेरे कारवां में शामिल थे
फिर क्यों छोड़ा मेरा साथ
आज बुलंदियों को देखकर
मेरे करीब आ चले"

Bulandi Quotes in Hindi


"किसकी जलन आपको बुलंद
 करती हैं जनाब
बस आप पैर जमीन पर रखो

Bulandi Quotes in Hindi, Best Bulandi Quotes, Status, Shayari, Poetry


"पहाड़ चाहे कितने भी ऊचे हो जाए
रहना उनहे आसमान के निचे ही है"


Bulandi Poetry in Hindi


"हौसले तो काफी बुलंद है 
जरा सपनों को छुने तो दो
गिरना बहुत है पर जरा कोशिश 
तो करने दो
दो बार बिखरूंगी शायद तिसरी 
बार संभल जाऊँ
सफर होगा बड़ा मुश्किल पर जरा पंख 
लगा कर उड़ने तो दो"

Bulandi Shayari in Hindi


"बुलंदी की शिखा में पहुंचने पर
 कोई हर्ज़ नहीं है
पर ज़मी का एहतराम करना 
भी ज़रूरी है"

Bulandi Quotes in Hindi


"क्यों चाहिए
 शोहरत क्यों चाहिए बुलंदी
गुमनामी की क्या जरूरत
 जी लो तुम जिंदगी।"

Bulandi Status in Hindi

"वो बुलंदी किस काम 
की जनाब
इन्सान चढें और इंसानियत
 उतर जाए"


Best Bulandi Quotes


"जमीं पर खड़े 
ज़ज्बे का मुक़ाम 
गर बुलिंदी पर हो 
तो मज़ाल है 
कोई आँधी 
उसे उखाड़ सके"

Bulandi Quotes in Hindi


"बुलंदी पर पहुंचना चाहते हो 
यह तुम्हारी ख्वाहिश है
कोशिश खुद करोगे या किसी और
 की आजमाइश है"

Bulandi Shayari in Hindi

"भीड़ से इतनी मुलाकात नहीं हुई
कि हाल चाल मेरा जान सको
अभी बुलंदी इतनी भी नहीं तो
क्यू लोगों की भीड़ लगा रहे हो"


"एसी बुलंदी भी किस काम की ज़नाब
इंसान चढे और इंसानियत उतर जाये"

Bulandi Shayari in Hindi


"ना इतराओ इतना
बुलंदियों को छूकर
वक़्त के सिकंदर
पहले भी कई हुये
जंहा होते थे कभी
शहंशाहो के महल
वही देखे है हमने
उनके मकबरे बने हुये"

Bulandi Quotes in Hindi


"क्या हुआ अगर
पँख नहीं बख्से खुदा ने
कोई रास्ता तो चुना होगा
 वो!बुलंदी छूने वालों ने"

Bulandi Status in Hindi

"घमंड इतना मत करो
कि एक दिन टूट कर बिखर जाओ
अरे करना ही है तो
अपनी मर्तबा को इतना बुलंद करो
कि ये दुनिया भी तुझे सलाम कर जाए"


Best Bulandi Quotes

"वक्त पर जो
 मिल जाये वहीँ हमारा होता हैं
बाकि सब एक ख्वाब हैं"

Bulandi Quotes in Hindi


"मेरी अपनी कोई पहचान ना थी
मेरे जहन में जान ना थी फिर भी
मर मिटे पाने को बुलंदी क्युकी
मंजिल इतनी आसान ना थी"

Bulandi Status in Hindi


"कभी थोड़ा कभी ज्यादा कभी अच्छा लगेगा
एक बार शोहरत मिलने दो
 फिर हर लब्ज सुनने का पैसा लगेगा साहिब"

Bulandi Poetry in Hindi

"मुझे लगा कि 
ज़िन्दगी की दौड़ में पिछड़ गया हूं मैं
सब आगे बढ़ गए
 पीछे रह गया हूं मैं
जब लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता
तभी आवाज़ आयी 
जब तक ख्वाब तेरे बड़े हैं 
और हौसला तेरा बुलंद है
 पीछे नहीं आगे बढ़ रहा है तू"

Best Bulandi Quotes

"बुलंदी पर बढ़ो इतना कि नीचे आने का
रास्ता मालूम रहे
ऐसा न हो एक दिन की तुम उतरना चाहो तो
मुंह के बल गिर जाओ।"

Bulandi Quotes in Hindi

"मुकद्दर में जब लिखी हैं 
मेरे बुलंदिया
कोशिशें लाख कर ले 
कोई कद मेरा घटा नही सकता।"

Bulandi Poetry in Hindi


"अपनी रोशनी की बुलंदी पे
कभी न इतराना मेरे दोस्त
चिराग़ सब के बुझते है
"हवा" किसी की नही होती"

Bulandi Quotes in Hindi

"कहानियां तो कलम से लिखी 
जा सकती हैं
पर इतिहास हौसलों से ही 
लिखे जाते हैं"

Best Bulandi Quotes


"बुलंदियों की ऊंचाइयों को हम भी छू लेते
अगर थोड़े से तलवे हम भी चाट लेते
बस मेरे लहज़े में जी हुज़ूरी न थी
इसके अलावा मेरा कोई क़सूर न था
अगर पल को मैं ब-ज़मीर हो जाता
यक़ीन मानिये मैं कब का अमीर हो जाता"

Bulandi Status in Hindi

"जब सितारे थे हमारे बुलंदी पर
तब गर्व करते थे हमारे हम पर
आज सितारे हैं गर्दिश में
तो शर्म करने से भी कतराते हैं"

Bulandi Poetry in Hindi

"ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी
 अहमियत क्या है
बुलंदी पर से कभी ज़र्रों का 
अंदाज़ा नहीं होता"

Best Bulandi Quotes

"‏‎ग़श खाती नज़रों से मंज़िल पे
 नज़र रखना कमाल है
बुलंदी पर पहुँचना कमाल नहीं बुलंदी 
पर ठहरना कमाल है"

Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद