Uljhan Quotes In Hindi || Best uljhan Quotes, Status, Shayari, Poetry

Uljhan Quotes In Hindi || Best uljhan Quotes, Status, Shayari, Poetry


दुनिया की भीड़ में कुछ
इस तरह खोते जा रहे हैं
औरों को समझने की उलझन में
खुद को भूलते जा रहे हैं

कभी-कभी पूरा दिन 
इस उलझन में निकल जाता है
कि शांत रहूं या फिर बात करूँ तुमसे 
उलझन ऐसी की शांत भी नहीं रहा जाता
और बात भी नहीं हो पाती तुमसे 

Uljhan Status In Hindi

उलझ सी गई है ज़िन्दगी भी अब तो
उलझे से रिश्तों को सुलझाने में ही।

Uljhan Status In Hindi

Uljhan Quotes In Hindi 


uljhan shayari, uljhan shayari in hindi, उलझन जिंदगी शायरी, uljhan quotes in hindi, uljhan status in hindi, shayari on uljhan, zindagi ki uljhan quotes, रिश्तों की उलझन शायरी, uljhan quotes, उलझन शायरी, zindagi ki uljhan shayari in hindi, zindagi uljhan shayari, uljhan status, उलझने शायरी, uljhan shayri, uljhan par shayari, जीवन की उलझन शायरी, उलझनों पर शायरी, uljhane quotes, jindagi ki uljhan shayari, uljhan shayari hindi, उलझन पर शायरी, जिंदगी की उलझन, jindgi ki uljhan shayari, uljhan quotes in english,Uljhan Quotes In Hindi || Best uljhan Quotes, Status, Shayari, Poetry


Uljhan Shayari In Hindi

"तुम्हारी रेशमी ज़ुल्फ में 
इस क़दर गुम है 
रिहा  तो चाहते है 
पर  उलझते ही जाते 
काली-घनेरे जी भाए 
इनमें  अज़ब-सी खुशबू रवां 
कर जाए  मन-ए-शांति जवां 
जब तुम  इन्हें बेतरतीब बांधती 
हाय  मेरी जां भी कहीं उन गिरफ्त में बंध जाती 
तुम्हारी रेशमी ज़ुल्फ में  इस क़दर गुम है 
रिहा  तो चाहते है "


Uljhan Shayari In Hindi

"ये उलझन ही कोई अज़ीब है
या उलझा - सा मेरा नसीब है
पास होकर भी कोई दूर है
दूर होकर भी कोई क़रीब है
सादगी नहीं बरताव में अब
ना ही लफ़्ज़ों की तहज़ीब है
दर्द लफ़्ज़ों में पिरो देते हैं
ये अल्फ़ाज़ों की तरतीब है
हर हाल में मुस्कराओ मेघा
ख़ुश रहने की यही तरक़ीब है"

Uljhan Quotes In Hindi

"कभी-कभी जिन्दगी
हमें उस मुकाम पर पहुंचा देती हैं
जहां से ना ही आगे बढ़ सकते हैं
और ना ही पिछे हट सकते हैं
बस अपने में उलझ कर रह जाते हैं"

Uljhan Quotes In Hindi


"रिश्तों की धूप छाँव में हर शख्श आजकल उलझा पड़ा है
झुक जाए जो बिना गुस्ताखी के ,सिर्फ वही सुलझा पड़ा है।
जलने सा लगा है हर परिंदा यहाँ दूसरों की ऊंची उड़ान देख
नफरतों का कारोबार है बस , प्यार का पौधा मुरझा पड़ा है।
तुमसे मिला जितनी दफा हर पल मुझे बस अपना सा लगा
लिख कर दिया था प्यार तुमने , ताख में वो पुरजा पड़ा है।
कहाँ आता है अब दर पे कोई अगर बांटने को दर्द पड़ा हो
मरहम बनकर घूमने वाला ,पूरे शहर में हुआ खर्चा पड़ा है।
हैसियत का हिसाब करके ही अब लोग यहाँ इज्जत देते हैं
शिददत से निभाये रिश्ते में ही, जख्म यहाँ उपजा पड़ा है"

Uljhan Quotes In Hindi

"कोई रूठा हुआ है,
मना लूँ क्या?
मुरझाया हुआ है,
सहला दूँ क्या?
उलझा हुआ है,
सुलझा दूँ क्या?

एक अधूरी दुआ है उसकी
खुदको खुदा बना लूँ क्या"

"तेरी यादों के मौसम में
हम इस कदर से उलझ गए
रातों लग गए
ख्वाहिशें आँखों से बेह गए
पर खुद को समझने से न जाने
कितने उलझन सुलझ गए।"

Uljhan Status In Hindi

"सब कुछ बदल गया इस दौर में
बस इसी वजह से उलझ गई है जिंदगी
जितना भी संभालने की कोशिश करती हूँ
उतनी ही बिखर गई है जिंदगी"

Uljhan Status In Hindi

"अंदर से उलझे हुए थे
इसीलिए बाहर से सुलझे हुए थे।
कुछ इस कदर उलझे हैं
ज़िन्दगी की कश-म-कश में
दूसरी उलझे तो
पहली सुलझे"

Uljhan Status In Hindi

"जब चूमता है 
वो शख़्स मेरे माथे की लकीरों को
तब भूल जाती हूं 
ज़िंदगी की सारी उलझनों को"


Uljhan Status In Hindi

"जिंदगी की उलझनो को सुलझाने के बजाए
तुम्हारी जुल्फों को सुलझाना चाहता हूँ।"

Uljhan Status In Hindi

"उलझन को उलझन ही रहने दो
सुलझ गए तो फ़िर बिखर जाएंगे हम।"


Uljhan Status In Hindi


"उलझ गयी ज़िन्दगी मेरी 
आपकी मोहब्बत को सुलझाने में "

Uljhan Poetry In Hindi

"इतना उलझे हो क्यों क्या ख्यालों में है
जिसका जवाब चाहिए वो सवालों में है"

Uljhan Poetry In Hindi

Uljhan Quotes In Hindi || Best uljhan Quotes, Status, Shayari, Poetry


"साँसे उलझ सी जाती है
मेरे इस दिल मे
जब मेरे सिवा कोई और
तेरा नाम लेता है।"

Best uljhan Quotes

"जिंदगी की उलझनों से 
हमने यह तजुर्बा पाया है
जिसने उलझाया
वो था पराया
अपनाें ने ही
उलझानें सुलझाया है |"


"बेहिसाब उलझनों के बीच
तलाश बस एक ही की है
कुछ पल सुकून"

Uljhan Poetry In Hindi

"जूतों के फीते सुलझाते हुए
आज ये एहसास हुआ
ज़िन्दगी कितनी उलझ सी गई है"

Best uljhan Quotes

"सुलझ कर हर डोर अलग हो
जाया करती है
तेरे ख़्यालों को दिल में 
उलझाकर छोड़ दिया है"

Uljhan Poetry In Hindi

 मैं एक ऐसा।
सनम चाहिये 
जो हर सच बयाँ करे।"

Best uljhan Quotes

"मेरी उलझन भी क़माल की होती हैं 
ख़ुद तो उलझ कर राह भटकती हैं
औऱ मुझे सुलझाने की तरीका बताती हैं"

Uljhan Poetry In Hindi

"बहुत सुकून से रहे होंगे वो आज
जैसे किसी उलझन 
से छुटकारा मिल गया।"

"एक एहसास है के सब ठीक है 
और कुछ ठीक भी नहीं
इस तरह जो गुज़रे उस उलझन
को ज़िन्दगी कह दीजिये।"


Uljhan Poetry In Hindi

"क्या हुआ अगर जिंदगी उलझी सी है
मगर बालों को तो सुलझा कर रखो "

"ज़िन्दगी की उलझन
बढ़ती जा रही है
सुलझाना तो मुमकिन नहीं
लगता है काटनी पड़ेगी"

Uljhan Poetry In Hindi

"जिंदगी कुछ उलझी
 उलझी सी मालूम पड़ती है
कोई नई 
शुरुआत सी जान पड़ती है"

Uljhan Quotes In Hindi || Best uljhan Quotes, Status, Shayari, Poetry


Uljhan Poetry In Hindi

"बड़ी मुसीबत से निखरती है 
शख्सियत यारो
चट्टानों से नही उलझे 
वो झरना किस काम का"

Uljhan Poetry In Hindi

"मैं उलझ -सी गई हूँ प्रिये
तुम आकर मुझे सुलझा लो"

Uljhan Poetry In Hindi

"ग़र अनकहीं मजबूरियों से 
थोड़ी सी रियायत मिल जाती
तो शायद मैं भी इस 
उलझनों से भरी जिंदगी को थोड़ा 
राहत से जी पाती"

Uljhan Poetry In Hindi

कैसे पढे कोई किसी चेहरे को
यहा तो हर चेहरे पर नकाब लगा है

Uljhan Poetry In Hindi

"तू उलझन है मेरी
मैं उलझी हूं तुझमें
न सुलझेगी उलझन
इतनी तो सुलझी हूं मुझमें"

Uljhan Poetry In Hindi

"देख तुझे दिल फना हो गया मेरा
और तू है तो देखती ही नहीं
अपने उलझनों में सिर्फ लगी रह गई"

Uljhan Poetry In Hindi

"लिखकर राम कागज पर रख 
दिया ताबीज़ में
मैंने अल्लाह और भगवान को
उलझन में डाल दिया।"

"बहुत मगरूर हु मैं शायद
उनके खायलत ऐसे थे
पर वो क्या समझेंगे मेरी 
उलझन की मेरे हालात कैसे थे"



Best uljhan Quotes

"चलो ज़िन्दगी को फिर से जिये
अगर ये रास्ता गलत है तो
किसी और रास्ते चले
छोड़ कर ज़िन्दगी की उलझनो को
क्यो ना ज़िन्दगी को फिर से शुरू करे"

Best uljhan Quotes

"जो दूसरों की उलझनों
को पल में सुलझाता है
वो अक्सर
अपनी ही उलझनों में
उलझा रह जाता है"

Best uljhan Quotes

"उलझनों में उलझे रहे 
कुछ लोग
कुछ रास्ता ढूंढ़ कर 
मंजिल पाते हैं"

Best uljhan Quotes

"हाँ और ना के बीच की 
उसकी खामोशी
बस उसी में कहीं उलझकर 
रह गए हम"
"एक सुलझे हुए दिल
की हसरत है
उलझने तो आती 
जाती रहेगी ही