Proud Quotes in Hindi || गर्व पर अनमोल विचार

 Proud Quotes in Hindi || गर्व पर अनमोल विचार

"उस कार्य पर हर व्यक्ति को गर्व करना चाहिए 
जिसमें किसी गरीब का भला हो
परिश्रम के द्वारा प्राप्त सफ़लता ही गर्व के लायक होता हैं"


"इस दुनिया में हर किसी को अपने ज्ञान पर घमंड है
परन्तु किसी को भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं हैं"


"अधिकत्तर आर्थिक और शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर 
लोग ही स्वाभिमानी होते हैं."



Proud Quotes in Hindi || गर्व पर अनमोल विचार

"मृत्यु से न डरने वाले
दुश्मनों के काल हो तुम
मां भारती के प्राण हो
भारतीयों के भगवान हो तुम

आदि हो अनादि जीवन
जितेन्द्रियता के प्रतीक हो
भीनी रौशनी आकाश की
हारकर भी समेटने वाले
सम अर्जुन धनुर्धर हो तुम।

गरिमामय जीवन तुम्हारा
रोम- रोम राष्ट्रीयता बसी
शूलों को भी पुष्प समझते
विषधर बन बिष पीने वाले
ऐसे देश के योद्धा हो तुम।"



"गर्व किस बात का
तुम आए इस संसार में
‌‌ ‌ मां कि कोख से
तुम को भरपूर प्यार मिला
पिता के प्यार से
फिर गर्व किस बात का
तुम को ज्ञान मिला
गुरु के दया से
अपना पन मिला
यारो कि यारी से
फिर गर्व किस बात का
तुम को आजादी मिली
‌‌ क्रांतिकारियों के बलिदान से
तुझको सब कुछ मिला
एक दूसरे से
फिर गर्व किस बात का"


"थक गयी है 
आखें तुम्हें एक दूसरे का खून बहाते देखकर
अब बस इन्तजार उस दिन का है
जिस दिन तुम एक दूसरे के लिए खून बहाओगे।"



"बीते हुए वक़्त की तरह हो गए हो तुम
जितना भी मै चाहू वापस नही आओगे।"


"उनकी
जो शहीद हुए
ज़िन्होंने खुद से पहले अपने देश के बारे में सोचा
जिन्होंने अपना वर्तमान नहीं अपने देश का भविष्य सोचा
उनको याद करना हमारे लिए गर्व की बात है
क्यूँकी उन्होंने अपनी जान देकर हमें आज़ाद दिया है "


"मन अपना चेहरे पे लिए बैठे हैं
सही को सही और
ग़लत को ग़लत कहते हैं "



'तुम आर्यवंशी हो 
गर्व करो खुद पर  वक़्त काटो नहीं  वक़्त जियो 
फिर वक़्त बदलाव की उम्मीद भी तुम ही से रक्खेगा 
तुम श्रेष्ठता हो । तुम प्रण हो 
तुम निपुण प्राण हो 
तुम  भारतीय हो"

Proud Quotes in Hindi || गर्व पर अनमोल विचार





"देखना एक दिन ये बेटी बोझ नहीं कहलाएगी
देखना एक दिन ये तुम्हारी सोच से कई ज़्यादा कर जाएगी
बेटों से ज़्यादा नाम रोशन ये बेटी कर के दिखाएगी
माँ-पापा की फूल सी बिटिया, वक़्त आने पर
पहाड़ से भी टकरा जाएगी"




"जब दोस्त प्रगति करे
तो गर्व से कहना कि वो मेरा दोस्त है
और जब वो मुश्किल मे हो तो
गर्व से कहना कि मै उसका दोस्त हूँ"





ना हिंदू है ना मुसलमान है 
मेरे देश की पहचान सरहद पे खड़ा हर वीर जवान है 
ना मंदिर की घंटी ना मस्ज़िद की अज़ान में 
मेरा देश बसता है गाँव के हर एक किसान में 
अनेकता में एकता इस देश की पहचान है 
इसलिए ये भारत देश मेरा सबसे महान है ।



लम्हे लम्हे मे बसी है तुम्हारी यादो की महक
ये बात और है की नजरों से दूर बसे हो तुम



जिंदगी की
ये सच्ची कहानी हैं 
दुनियां तुम्हारी नहीं
अब मेरी दिवानी हैं 




जिंदगी में कुछ भी कर लो
रहजन तो मिलेंगे ही
गर्व की बात तो ये होगी
जब हम किसी के लिए रहबर बने





गर्व करो अपने आप पर लेकिन
अहंकार मत दिखाओ ओरों पर
चिता भी जल जाएगी अहंकार कि
और तुझे पता भी नहीं चलेगा गर्व होने का 





हिंदी के पैमाने को अंग्रेज़ी से भर रहें है
नमस्ते के बजाए सब हाई हेलो कर रहें है




कड़ी मेहनत से होते है अपने
सपने
आज गर्व के क्षण है अपने
सपने।

Proud Quotes in Hindi || गर्व पर अनमोल विचार


मैं थी वो था और हम थें
क्या एक दुनिया से कम थें
कोशिश करके देख लो
तोड़ ना सकोगे हमें
क्षत्राणी हैं हम
गुरूर की चुनर ओढ़ कर चलती हैं।।



गर्व करिए घमंड नही 
क्योंकि गर्व से हमेशा सर ऊंचा 
और घमंड से नीचा ही होता है



अपने तो हमारे अपने ही है
पर तुम साथ देते तो ठीक
वरना हम अपनों में जी लेंगे




जब मेरे आगे बढ़ते
कदमों को रोकने वाले
मेरे अपने ही होते है।
गर्व किस बात का करू में
जब मेरी सफलता पे जलने वाले
भी मेरे अपने ही होते है। "




"एक साड़ी पसंद करने के लिए पूरी 
दुकान फैला देने वाली
आपकी पत्नी ने आपको पसंद किया है
इसी बात पर आपको खुद पर 
गर्व होना चाहिए।"


 

"गर्व"
नीले आसमान तले
जब अपना तिरंगा लहराता है।
गर्व से सीना
देश के हर नागरिक का
थोड़ा और चौड़ा हो जाता है।



हारने वाले की सिफारिश नही
जीतने वाले की तारीफ़ सुनना
पसन्द करता है



"जब जवान औकात से जादा चलने लगे 
और परछाई शरीर से 
बड़ी होने लगे तो समझ जाना सूर्यास्त
 के साथ तुम्हारे भी अस्त होने 
का समय आगया।"


 

"किसी को हिन्दू होने पर गर्व है 
तो किसी को मुसलमान 
लेकिन खुशनसीब तो वो है 
जिसे पहले इंसान होने पर गर्व है॥


में फर्क दिख ही जाता है
घमंड खरीदा जाता है
गर्व कमाया जाता है"



"शब्दों की नोक में मै सबको रखता हूं
खुद को अपने लिए मै झोंक भी सकता हूं
वादा है तुझसे मेरा ये ज़िंदगी
ऊंचाईयों पर पहुंचने के लिए
किस्मत की लकीरों को मोड़ भी सकता हूं"

    Comments

    इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद