''चेहरे के रंग देखकर
दोस्त ना बनाना दोस्तों
“तन” का काला चलेगा लेकिन
“मन” का काला नहीं।''
''अपने चेहरे की अफ़्सुर्दगी छुपाएँ कैसे
तेरे मर्ज़ी मुताबिक़ दिखाई दें कैसे''
''हर मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे
गमों का विशाल सागर होता है''
 Face Quotes in Hindi  ||  फेस कोट्स हिंदी में
''शब्दों से ही होती है इंसान की पहचान
रिश्तों की तरह बनते बिगड़ते रहते हैं''
''चेहरे के पिछे एक चेहरा होता है
और वही सबसे ज्यादा गहरा होता है''
''चेहरे की तारीफ का क्या करना
तारीफ चरित्र की हो तो बात हो''
''तेरे चेहरे के रंगों का ये उतार चढ़ाओ
तुझे पढ़ूं भी तो कैसे
कोई किताब तो दे दे''
''बदलते दौर में मुस्कुराने के लिए
एक चेहरा चाहिए हँसने हँसाने के लिए।
दौरे जहाँ में एक मुकाम ऐसा भी है
मुस्कुराते हैं सभी ग़म भुलाने के लिए।''
''यूँ जो आईना देखते हो
और कहते हो कि कोई देख ना ले तुम्हें
तो सुन लो यहां आईने में भी एक आईना छुपा है ''
''कुछ लोग भी जाने क्या कमाल किया करते है
बिन बोले ही चेहरे से बस काम किया करते है।''
 
 Face Quotes in Hindi  ||  फेस कोट्स हिंदी में
''आँखों में रख लो बसाकर चेहरा मेरा
नींदों से जग लो देखकर सपना मेरा
तुम्हारे सामने क्यूँ गूंगा सा हो जाता हूँ
आँखों से समझ लो सारा कहना मेरा''
''आओ कुछ चेहरे बेनकाब करते है ।
कुछ तुम यार करो, कुछ हम यार करते है।''
''कि जैसे डाक में डाली
हुई चिट्ठी पहुंचती है
बसेगा दिल में ये चेहरा
इसे तुम आंख में रख लो''
''सुना है उनको हमारा चेहरा भी याद नही है। जिनकी यादों की गोद में सर रखकर हम आज भी सोते हैं।''
पत्थर जब पत्ते हो जाए
यक़ीनन ये
इति है विश्वास की
पराकाष्ठा है उन्स की''
 
टिप्पणियाँ