Chudiya Quotes In Hindi || चूड़ियां कोटस इन हिन्दी

Chudiya Quotes In Hindi || चूड़ियां कोटस इन हिन्दी

Chudiya Quotes In Hindi

1

 मोहब्बत हाथ में पहनी गयी  
चूड़ी की तरह होती है
 खनकती है संवरती है 
और आखिर टूट जाती है

 2

हरी चूड़ियां शायरी

जब ख़नकती हैं
चूड़ियाँ तेरी कलाई में
एक अज़ब सा साज़-ए-मुहब्बत 
फ़िज़ा में फ़ैल जाती है

3

 क्यों पहनती हो  
चूड़ी क्यों पहनती हो कंगना
 सजने का ही शोक है 
तो फिर बना लो न सजना

4

चूड़ियाँ तो वो खरीद लाई होगी
 चाँद रात को फिर उसे मेरी याद आएगी

5

 सुनो  तुम्हारी चूड़ी है 
या एक्सीलेटर 
 खनक सुनते ही मेरी दिल 
 की रफ़्तार बढ़ जाती है

हरी चूड़ियां शायरी
 6

 थाम कर बैठे हो 
जिसे गर्दिश-ए-वक़्त में वो हाथ छोड़ दोगे
 तेरी चूड़ी के शीशे से भी नाज़ुक है मेरा दिल 
 यूँ ही खेल खेल में तोड़ दोगे

Chudiya Quotes In Hindi || चूड़ियां कोटस इन हिन्दी

7
 मोहब्बत हाथ में पहनी गयी  
चूड़ी की तरह होती है
  खनकती है संवरती है 
और आखिर टूट जाती है

8
 थामी है कलाई अब न छुटेगी मुझसे
 टूटी थी चूड़ियाँ  टूटे अब मेरी बला से

9
 तेरी कलाई जो पकडूँ तो शोर मचाती है
 ये चूड़ियाँ आखिर तेरी लगती क्या हैं

10
 तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
 तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे 
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
 तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे

 11
 भले हाथो में चूड़ी खनके 
 छन-छन करते पायल झुमके 
 पर देश की हैं हम प्रचंड नारी 
 वक्त पड़ने पर उठाएंगे तलवारे भारी

हरी चूड़ियां शायरी

 12

 वो चूड़ी वाले को
अपनी कलाई थमा देती है
 जिनकी आज तक हम
 उंगलियाँ न छू सके

13

 उन्हें न जाने कौन सा रंग भाता होगा
 बस यही सोचकर हर रंग की 
 चूड़ी पर दिल आ जाता है

14
 चले आओ कभी टूटी हुई  
 चूड़ी के टुकड़े से
 वो बचपन की तरह फिर
 से मोहब्बत नाप लेते हैं

Chudiya Quotes In Hindi || चूड़ियां कोटस इन हिन्दी

15

 इतनी उदास कब थी 
मेरी कलाई की चूड़ियाँ 
 ढीली हो गई हैं
 अब तेरी जुदाई में मेरी ये चूड़ियाँ 
 16

चूड़ी नहीं मेरा दिल हैं 
 देखो देखो टूटे ना
17
 फिर खनकी चूड़ी
 लगता हैं तुम आ गयी

हरी चूड़ियां शायरी
18
 देखो चूड़ी लाल पहनो या हरी 
 लेकिन जब प्यार करूँगा तो टूट ही जाएगी 
19

 सुनो मुझे चूड़ियाँ ला दो 
 नहीं तो तुम्हारा चूड़ी की जगह दिल तोड़ दूंगी
20

 चूड़ी मज़ा ना देगी कंगन मज़ा ना देगा 
 तेरे बगैर साजन सावन मज़ा ना देगा

 21

 मत पकड़ो यु कस के कलाई 
 बेचारी चूड़ियाँ  टूट जाएगी

    No comments:

    Post a Comment

    इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद