Dua Shayari in Hindi

Dua Shayari in Hindi

हेलो दोस्तों क्या आप ने दुवा के बारे में सुना हे। क्या आप ने कभी अपने लिए या किसी के लिए भगवान से दुवा जरूर मांगी होगी। दुवा शायरी आज हम इस आर्टिकल में पड़ेंगे / वो कहते हैं ना अगर तुम शिद्दत से कुछ भी मांगू तो मिल ही जाता है । दोस्तों यदि आप अपने लिए या किसी अपने के लिए एक अच्छी दुआ मांगते हो तो क्या पता आपकी दुआ कभी ना कभी कबूल हो जाए इसीलिए यदि आप भी किसी के लिए दुआ शायरी भेजना चाहते हैं या किसी के लिए अच्छी दुआ देना चाहते हैं इस पोस्ट को आगे तक जरूर पड़े 


दुआएँ याद करा दी गई थीं बचपन में 
सो ज़ख़्म खाते रहे और दुआ दिए गए हम 


दूर रहती हैं सदा उन से बलाएँ साहिल 
अपने माँ बाप की जो रोज़ दुआ लेते हैं 


बाक़ी ही क्या रहा है तुझे माँगने के बाद 
बस इक दुआ में छूट गए हर दुआ से हम 


 Dua Shayari in Hindi


बुलंद हाथों में ज़ंजीर डाल देते हैं 
अजीब रस्म चली है दुआ न माँगे कोई 


हाए कोई दवा करो हाए कोई दुआ करो 
हाए जिगर में दर्द है हाए जिगर को क्या करूँ 




"Dua Shayari in Hindi"motivationalquotes1.com




"लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है"

"मांगी है दुआ इस यकीन के साथ
कट जाए मेरी ज़िंदगी इस बेवफा के साथ"


 Dua Shayari in Hindi

"सोने जा रहा हूँ तुझे ख्वाब में देखने कि हसरत ले कर
दुआ करना कोई जगा ना दे मुजे तेरे दीदार से पहले"


"राह पर ले आये तो है, घर में भी जायेंगे
एक मकबूल अगर, मेरी दुआ और हुयी "


"वादे से पहले ये दुआ माँग लीजिये
या रब उसे मेरी कसम का ऐतबार हो"


"एक ही तो दुआ मांगी है खुदा आप्से मेरे जान
की जान हमेहा सलामत रखना"


"मैंने हर दुआ में यही माँगा
उसकी हर दुआ कुबूल हो।"


 Dua Shayari in Hindi


"मैं उसकी ज़िन्दगी से चला जाऊं ये उसकी दुआ थी
और उसकी हर दुआ पूरी हो ये मेरी दुआ थी"



"दुआ की भगवान से वो हमारे दिल में आये
हम उनको सपनों में कब तक देखेंगे"



"जब भी देखता हूँ किसी के हँसते हुए चेहरे
दुआ करता हूँ इनको कभी मोहब्बत ना हो"


"छोड़ तो दी रस्मे उल्फत ज़माने के लीए
मर मर के जिए है, हम दुआओं में उम्र ले कर"


"हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी"


 Dua Shayari in Hindi

"सच तो यह है कि दुआ ने न दवा ने रखा
हमको ज़िंदा तेरे दामन की हवा ने रखा"


"दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी"


"उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो"


"न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ
आज तबियत में जरा आराम सा है"


"दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे
दासियों में भी चेहरा खिला खिला ही लगे"


"माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ"


 Dua Shayari in Hindi

"इस दौर में दूर से ही दुआ सलाम का रिश्ता अच्छा है
करीब आने पर अक्सर दूर हो जाते हैं लोग"


"हमसे भी पूछ लो कभी हल-ए-दिल हमारा
कभी हम भी कह सके कि दुआ है आपकी"


"वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर"


"ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढता है
डूबता भी हूँ तो समंदर उछाल देता है"


"बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी
अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो।"


 Dua Shayari in Hindi


"साथ उसका हो यूंही ज़िन्दगी भर के लिए
मेरी इस दुआ में सब आमीन बोल देना"


"दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारो
‪सुना‬ है ‪दोस्तों‬ की ‪दुआ‬ में फरिश्तों की ‪‎आवाज़‬ होती है"


"कैसे दे दूँ बद्दुआ उसे मैं
एकलौती दुआ थी मेरी कभी वो"



"दिल से भेजी है दुआ रब से जरुर तकराये गई
म्हणत कर रहा हूँ न जाने कब तकदीर बदल जाये गई।"


 Dua Shayari in Hindi


"दिल में मोहब्बत, और होठों पे मुस्कान रखते है
तुझे पाने की दुआ, हम दिन रात किया करते है"


"सदा सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो
तुम्हारे खातिर हम सारे शहर को दुआ देते हैं"


"महफ़िल थी दुआओ की, हमने भी एक दुआ की
तुम खुश रहो सदा, मेरे साथ भी मेरे बाद भी"


"यकीं और दुआ नज़र नहीं आती मगर
नामुमकिन को मुमकिन बना देती"


"ताबींजो मे क्या पू़ंछू इलाज दर्द -ए -दिल का
मंर्जं जब ज़िंदगी खुद हो तो दुआ कैसी दवा कैसी"


"सुना है बारिश में दुआ कबूल होती है
अगर इज़ाज़त हो तो तुम्हें मांग लू"


"जान तक देने की बात होती है यहाँ
पर यकीन मानिये, दुआ तक दिल से नही देते है लोग"


"वो नही सुनते हमारी क्या करे
मांगते है दुआ हम जिनके लिये"

 Dua Shayari in Hindi


"दुआएँ मिल जाये यही काफी है
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं"


"सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर
उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद"


"मेरा दिल भी कितना भोला है टूट कर रोते हुए भी
अपने सनम की जिंदगी की ख़ुशी की दुआ मांगता हैं"



"लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है"



"मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते है"


"मुद्दते हो गई है खता करते हुए
अब तो शर्म आती है दुआ करते हुए"


 Dua Shayari in Hindi

"भले ही तू जाते जाते मेरे दिल को इतने ज़ख़्म दे गयी
लेकिन फिर भी मेरे दिल के हर ज़ख़्म तुझे दुआ ही देंगे"


"दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे"



"हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है"

Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद