Self Motivation Words In Hindi

Self Motivation Words In Hindi

हेलो दोस्तों कैसे हो आज फिर सुबह सुबह से आप कोट्स पढ़ रहे हो क्या बात हे। आज आप को फिर से मोटिवेशन की जरुरत लग गई। हे क्यों न इस मोटिवेशन को हम लोग परमानेंट हो हमारी लाइफ में इंटर कर ले। तो दोस्तों इन कोट्स से हमें सीखना होगा और इन बातो पर हमें खरा उतरना होआ। तभी हमारी लाइफ में परमानेंट मोटिवेशन आएगा। तो दोस्तों देखते क्या होता हे आप कितना। इन कोट्स को सीरियस लेते हो। 


Self Motivation Words In Hindi


Self Motivation Words In Hindi


बड़ो का आर्शीवाद ले 
क्योंकि अंत तक वही आपके साथ रहता है



मोटिवेशनल कोट्स पढ़ना कभी भी बंद न करें
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती



उम्मीद की रौशनी को कभी कम ना होने देना
 एक जुगनू ही 
काफी होता है उजाला करने के लिए



माना कि किताबों की बहुत अहमियत है
 लेकिन सबक वही 
याद रहता है जो वक़्त सिखाता है

Self Motivation Words In Hindi


अपने हौसले बुलंद रखेंगे 
तो किस्मत भी सलाम करेगी


एक मिनट की सफलता बरसों 
की असफलता 
की कीमत चुका देती है


“इस पल में अपना बेस्ट करना 
आपको अगले 
पल में बेस्ट जगह पर पहुंचा देता है


“हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है
कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है
 जार्ज ऐडवर्ड वुडबेरी


असफलता सफलता है
 यदि हम उससे सीख लें तो
 मैल्कम फ़ोर्ब्स


“इस बात से मतलब नहीं है की
 तुम कितनी धीरे 
चलते हो जब तक की तुम रुकते नहीं


एक नया दिन 
नयी ताकत और नए विचार 
के साथ आता है


ज्ञान ही वह नींव है 
जिस पर सफलता का झंडा 
लहरा सकता है


जहां तुम हो वही से शुरू करो 
 जो कुछ भी तुम्हारे पास है 
उसका उपयोग 
करो और वह करो जो तुम कर सकते हो


जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भरता है
 उसी तरह रोज थोड़ा थोड़ा 
पढ़ने से ही सफलता प्राप्त होती है


बिना एकाग्र दिमाग के
  आप महान कार्य नहीं कर सकते


छात्र की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है
 प्रश्न करना उन्हें प्रश्न  करने दे


जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते है


जब लोग आपसे
खफा होने लग जाए
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं

संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है 
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो


जीवन की समस्याओं से डरो मत
उनसे निपटने की कला सीखो

जो आपको कमजोर बनाता है
वह आपको बेहतर बनाने में
मदद करता है


माफ़ बार बार करों
मगर भरोसा सिर्फ एक बार

मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत 
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं


खुद को सफल देखना चाहते हो तो
आज से खुद को सफल मानना शुरू कर दो
क्योंकि सफलता की छाप पहले
हमारे दिमाग में बनती है
बाद में सच्चाई बन के सामने आती हैं

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो 
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं


बहुत मुश्किल होता है
उस व्यक्ति को हराना
जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो


कभी-कभी
घटिया लोगो का
इलाज
घटिया तरीके
से ही
करना पड़ता है.

Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद