Dua Shayari in Hindi || दुआ शायरी हिंदी में
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है
Dua Shayari in Hindi
न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ
आज तबियत में जरा आराम सा है
Dua Shayari in Hindi
खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं
मैंने यही रब से एक गुजारिश की है
तेरे चेहरे पे हँसी की सिफारिश की है
Dua Shayari in Hindi
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे
Dua Shayari in Hindi || दुआ शायरी हिंदी में
दुआएँ मिल जाये यही काफी है
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं
Dua Shayari in Hindi
सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर
उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद
Status on Dua in Hindi
मेरा दिल भी कितना भोला है टूट कर रोते हुए भी
अपने सनम की जिंदगी की ख़ुशी की दुआ मांगता हैं
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है
Dua Shayari in Hindi
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं
मुद्दते हो गई है खता करते हुए
अब तो शर्म आती है दुआ करते हुए
Dua Shayari in Hindi
भले ही तू जाते जाते मेरे दिल को इतने ज़ख़्म दे गयी
लेकिन फिर भी मेरे दिल के हर ज़ख़्म तुझे दुआ ही देंगे
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे
हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है
Dua Shayari in Hindi
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी
सच तो यह है कि दुआ ने न दवा ने रखा
हमको ज़िंदा तेरे दामन की हवा ने रखा
Dua Shayari in Hindi
दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी
उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो
Dua Shayari in Hindi
न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ
आज तबियत में जरा आराम सा है
दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे
दासियों में भी चेहरा खिला खिला ही लगे
Dua Shayari in Hindi
माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ
इस दौर में दूर से ही दुआ सलाम का रिश्ता अच्छा है
करीब आने पर अक्सर दूर हो जाते हैं लोग
Dua Shayari in Hindi
हमसे भी पूछ लो कभी हल-ए-दिल हमारा
कभी हम भी कह सके कि दुआ है आपकी
Dua Shayari in Hindi || दुआ शायरी हिंदी में
वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर
ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढता है
डूबता भी हूँ तो समंदर उछाल देता है
बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी
अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो
Dua Shayari in Hindi
साथ उसका हो यूंही ज़िन्दगी
भर के लिए
मेरी इस दुआ में सब आमीन बोल देना
दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारो
सुना है दोस्तों की दुआ
में फरिश्तों की आवाज़ होती है
Dua Shayari in Hindi
कैसे दे दूँ बद्दुआ उसे मैं
एकलौती दुआ थी मेरी कभी वो
दिल से भेजी है दुआ रब से जरुर
तकराये गई
म्हणत कर रहा हूँ न जाने कब तकदीर
बदल जाये गई
Dua Shayari in Hindi
हर सुबह तु मुस्कुराती रहे हर शाम
तु गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें हर मिलने
वाले को तेरी याद सताती रहें
दिल में मोहब्बत
और होठों पे मुस्कान रखते है
तुझे पाने की दुआ
हम दिन रात किया करते है
Dua Shayari in Hindi
सदा सलामत रहे वो शहर
जिसमे तुम बसे हो
तुम्हारे खातिर हम सारे
शहर को दुआ देते हैं
महफ़िल थी दुआओ की
हमने भी एक दुआ की
तुम खुश रहो सदा
मेरे साथ भी मेरे बाद भी
यकीं और दुआ नज़र नहीं
आती मगर
नामुमकिन को मुमकिन
बना देती
Dua Shayari in Hindi || दुआ शायरी हिंदी में
सुना है बारिश में दुआ कबूल होती है
अगर इज़ाज़त हो तो तुम्हें मांग लू
Dua Shayari in Hindi
जान तक देने की बात होती है यहाँ
पर यकीन मानिये
दुआ तक दिल से नही देते है लोग
वो नही सुनते हमारी क्या करे
मांगते है दुआ हम जिनके लिये
मांगी है दुआ इस यकीन के साथ
कट जाए मेरी ज़िंदगी इस बेवफा के साथ
Dua Shayari in Hindi
वादे से पहले ये दुआ माँग लीजिये
या रब उसे मेरी कसम का ऐतबार हो
मैंने हर दुआ में यही माँगा
उसकी हर दुआ कुबूल हो
मैं उसकी ज़िन्दगी से चला जाऊं
ये उसकी दुआ थी
और उसकी हर दुआ पूरी हो
ये मेरी दुआ थी
Dua Shayari in Hindi
दुआ की भगवान से वो हमारे
दिल में आये
हम उनको सपनों में कब
तक देखेंगे।
जब भी देखता हूँ किसी के
हँसते हुए चेहरे
दुआ करता हूँ इनको कभी
मोहब्बत ना हो
छोड़ तो दी रस्मे उल्फत
ज़माने के लीए
मर मर के जिए है हम दुआओं
में उम्र ले कर
Dua Shayari in Hindi
Maine Har Duaa Me Yehi Maanga
Uski Har Duaa Qubool Ho
Dua Qubool Nahi Ho Rahi Toh,
Samajh Jayen Waqt Azmaish Ka Hai
na jaane kaun mere haq mein dua padhata hai
doobata bhee hoon to samundar uchhaal deta hai
Dua Shayari in Hindi
dua kee bhagavaan se vo hamaare dil mein aaye
ham unako sapanon mein kab tak dekhenge
Phoolo si pyari nai subha ho tumhari
Itni si dua bas qubool ho hamari good moring dear