Jhuki Jhuki Nazar Quotes In Hindi || झुकी नज़र कोट्स इन हिंदी

Jhuki Jhuki Nazar Quotes In Hindi || झुकी नज़र कोट्स  इन हिंदी


"नज़रें झुकी है पर देख मुझे रहे हो
खड़े हो कहीं और पर सुन मुझे ही रहे हो"


"शर्मा के पलके झुकी
जब उन्हें पहली बार देखा
इश्क़ कैसा होता है
यह पहली बार देखा


दिल में मची कुछ खलबली
जो बना दे मुझको अलबेली
चाहत है यह नई नई
और अरमान भी सजे कुछ नए नए


अब दिन और रात हो गए सुहाने
और करने लगे हैं खूब बहाने
इश्क़ की मोहताज हो गई
जो शर्मा के पलके झुकी


जज़्बात कुछ नए से मिले हैं
अब जाने ना क्या असर हुआ है
मैं तो ना दो पल चैन से रह सकूं
यह कसूर उन्होंने कुछ यूं किया है

Jhuki Jhuki Nazar Quotes In Hindi || झुकी नज़र कोट्स  इन हिंदी

शर्मा के पलके झुकी
जब उन्हें पहली बार देखा
इश्क़ कैसा होता है
यह पहली बार देखा


"रात इक ख्वाब आँखों में 
आकर ठहर गया
और वो शोखियांँ झुकी पलकों
 की देखते रह गए"


"आपका चेहरा है हसीन सा 
नजरे है झुकी झुकी
आपकी मुस्कुराहट मे भी एक अदा है 
ना जाने इसपे कितने ही दिल फिदा है"


"वो तो हमसे नज़रे मिलाके दीवाने हुए
और हया से हमारी नज़रे झुक गई"


"ऐ शाहिद-ए-जमाल कोई शक्ल है की हो
तेरी नज़र से तेरा नज़ारा कभी कभी"



"झुकी झुकी नज़रों से आपका दीदार किया हैं
हाँ हमने आपसे प्यार किया हैं"



"नज़रे झुकी मेरे पूछे सवाल के जवाब में
ढूँढने लगे जाने क्या 'कुमार' वो किताब में"


"देखे कोई तो झुका लेते हैं नज़रो 
को बड़े अदब से
कि तेरे अलावा किसी और
 से नज़रे मिलाना हमें गवाँरा नही"



"यू तो आपका हमसे कोई रिश्ता नही अब
मगर आपकी झुकी नज़रे और तेज़ चाल
साफ बयां कर देती है क्या हुआ करते थे हम तब"


"वो मिली भी नही जिससे उसकी
बाते उसे भी दिवाना बना गई"


"झुकी-झुकी नजर कमाल कर गई
एक गरिब को इश्क से माला-माल कर गई"


"देख कर उनको नज़रे झुका लेते हैं हम
कुछ ऐसा अपना इश्क़ छुपा लेते हैं हम"


"झुकी झुकी नज़र तेरी 
कमाल कर गई
दिल मे उतर कर सौ 
बवाल कर गई"


"शहर भर में रोशनी खिल गई
मेरे महबूब के आने से
हर नज़र उठ गई
जो झुकी पड़ी थी ज़माने से"



"किस्मत अच्छी है 
हमारे आंखो की
जो आपकी
 झलक पा गई"

Jhuki Jhuki Nazar Quotes In Hindi || झुकी नज़र कोट्स  इन हिंदी



"कौन कहता है इश्क
 मॉडर्न हो गया हैं
हमने तो आज भी झुकी नजरों 
के बहुत दीवाने देखे हैं।"

"झुकी-झुकी सी नज़र 
बेकरार है के नहीं
दबा-दबा सा सही दिल में
 प्यार है के नहीं"


"दिल करता है की पास आकर तुमसे
 बेहिजाबिय दूँ 
पर खबर है मुझको की तेरी 
आंखे सर्मगीं होंगी"


"झुकि नज़रे अदब दिखा गयीं
पर्दे में भी रब दिखा गयीं"


"हमें भी नजर मिली है तुम से
 नजर मिलाने को
तुम्हारी नजर क्यों झुक गई मेरी 
नज़र सिर्फ तुमपे टिकी"


"कौन कहता है 
इश्क मॉडर्न हो गया
हमने तो आज भी 
झुकी नजरों के दीवाने देखे हैं।"


"जितनी तेरी पलकें झुकी
उतनी ही मेरी बैचैनी बढ़ी"


"शरीक़ है मेरी तबाही में वो निग़ाह
जो झुकी थी मुस्कुरा कर पहली मर्तबा"


"दिल को जरा काबू में रख ए दोस्त
अभी तो पलकें झुकाई है 
मुस्कुराना अभी बाकी है"


"तुझे कोई देंख न ले आंखों में मेरी
इस लिए मैंने अपनी
 नजरो को झुका रखा है"


"चुप रह कर भी बोल गई
तुम्हारी खामोश झुकी नज़रें
वो अनकही दास्ताँ कह गई"



"अदा से देख लो जाता रहे
 गिला दिल का 
बस इक निगाह पे ठहरा है 
फ़ैसला दिल का"


"दिल नज़र पर अगर नज़र रखते
प्यार का हादसा नहीं होता"


"जवाब भी बड़ा करारा सा दिया था उसने
नज़ारे उठाकर जब देखा मैंने
पलकें झुकाकर सब कह दिया था उसने"

Jhuki Jhuki Nazar Quotes In Hindi || झुकी नज़र कोट्स  इन हिंदी



"मत मुस्कुराओ इतना कि फूलों 
को खबर लग जाए
करें वो तुम्हारी ताऱीफ इतनी कि 
नज़र लग जाए"


"आँखें जो उठाए तो मोहब्बत
 का गुमाँ हो 
नज़रों को झुकाए तो 
शिकायत सी लगे है"

"उनकी आंखो से इस दिल 
पर वार हो गया है
हमे तो उनकी झुकी नजरों से
 ही प्यार हो गया है।"

"तुम्हारी सीधी नज़र ने तो 
कोई बात न की
तुम्हारी तिरछी नज़र का 
सवाल अच्छा था"


"अब आएँ या न आएँ इधर
 पूछते चलो 
क्या चाहती है उन की नज़र
 पूछते चलो"


"जिस तरफ़ उठ गई
हैं आहें हैं 
चश्म-ए-बद-दूर क्या
 निगाहें हैं"


"सुनो झुका के रखते है 
हम अपनी नज़रें
कही कोई उन झुकी नज़रो 
में तुम्हे ना देख ले।"


"उस नज़र की एक जुम्बिश 
पर 'नज़ीर'
काएनात-ए-इश्क़ 
लहराने लगी"


"तेरी इन झुकी सी नज़रों 
में एक हया है
करती है तेरी खूबसूरती 
को बयां है।"

"दिलों का ज़िक्र ही क्या है
 मिलें मिलें न मिलें
नज़र मिलाओ नज़र से नज़र 
की बात करो"