positive thoughts about life hindi
Positive Thoughts About Life Hindi
जीवन एक अनमोल उपहार है, जिसे हमें सजीवता से भरपूर और खुशी से जीना चाहिए।
यह हमें समय के साथ सीखने, प्रगति करने और बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
जीवन में सुख और दुःख, मुसीबतें और समस्याएं होती हैं, परन्तु हमें उनका सामना करना सीखना है।
यह हमें संवेदनशीलता, संघर्षशीलता और परिपक्वता की शिक्षा देता है।
और अंततः, जीवन एक अनन्त यात्रा है, जिसमें हमें प्रेम, समर्पण और संगीत के साथ हर पल का आनंद लेना चाहिए।
दोस्तों कई बार व्यक्ति किसी प्रॉब्लम की वजह से गहरी डिप्रेशन में चले जाता है। ऐसी कंडीशन में उसे पॉजिटिव विचारों की आवश्यकता होती है। सकारात्मक विचार हमारे शरीर में एक अनोखी ऊर्जा का संचार करते हैं। जिससे हमें मुश्किल से मुश्किल कार्य आसान दिखने लगता है।
"हालातों ने जो Chapter सिखाया है
उसके एक एक शब्द याद रहते है"
"हार जीत का हिसाब नहीं रखता
ना दौलत का आदी हूं
मुझसे मिलकर कोई दुखी ना हो
मैं ऐसा आशावादी हूं"
सुनो, अगर तुम अपना राज़ किसी को बताओगे
तो तुम उसके गुलाम हो जाओगे
दीदार की तलब हो तो
नज़रे जमाये रखना ग़ालिब
क्यूंकि नकाब हो या नसीब सरकता जरूर हैं
हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं
हसरत पूरी ना हों तो ना सही
ख्वाहिश करना कोई गुनाह तो नहीं
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई
हजार गम मेरी फितरत नहीं बदल सकते
क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है
बहुत कम लोग हैं
जो मेरे दिल को भाते हैं
और उससे भी बहुत कम हैं
जो मुझे समझ पाते है
टूटे हुए सपनो और छूटे हुए अपनों ने
मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सीखने आया करती थी.
मुस्कराहट कहाँ से आती है
मुझे नही पता
पर जहाँ भी होती है वहाँ
ये दुनिया और भी खूबसूरत होने लगती है
वो अपने ही होते हैं
जो लफ्जों से मार देते है
ज़िन्दगी में,
एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं हैं.
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट
अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.
उड़ा देती हैं नींदे
कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स
आशिक नहीं होता.
बहुत गिनाते रहे तुम औरों के गुण दोष
अपने अंदर झाँक लो उड़ जाएंगे होश
ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है
खुशियों से हमारी,
हम भी इरादे के पक्के हैं,
मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे.
आज तक बहुत भरोसे टूटे,
मगर भरोसे की आदत नहीं छूटी
यहाँ रोटी नहीं
उम्मीद सब को जिंदा रखती है
जो सड़को पर भी सोते हैं
सिरहाने ख्वाब रखते है
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं
ज़िन्दगी के सफर में
मंजिले तो वही हैं
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ
"कुदरत ने हमें हीरा बनाया है
बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा"
"शिकायतें तो सभी को है जिंदगी से
पर जो जीना जानते है वो शिकायत नहीं करते"
"ना कोई खास जात नहीं
खून चाहिए जितने के लिए तो बस
कुछ कर जाने का जुनून चाहिए"
"उम्मीदों का सवेरा तब शुरू होता है
जब निराशाओं के पथ को छोड़
हम नई आशाएं लेकर चलते हैं"
"हमसे मिलना हो तो आओ गहरे पानी मे
अनमोल ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिलते"
"हम नहीं बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज़ वही पुराना होगा"
"यह जिंदगी तो खुद ही
एक सिलसिला है धूप और छांव का
फिर क्यों करना अफसोस ए-दोस्त
किस्मत के उस बेरुखे बर्ताव का"
"इकट्ठा कर लिए है हथियार
बहुत लड़ने वालो ने, जमा करते
जो इतने फूल दुनिया महक जाती"
"कभी-कभी ना चाहते हुए भी
मुस्कुराना पड़ता है
घर वाले परेशान ना हो इसलिए
यह सब दिखावा करना पड़ता है"