Ghayal Shayari || घायल शायरी
"मैं साँस साँस घायल हूँ कौन मानेगा
बदन पे चोट को कोई निशान भी तो नही।"
"श्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है
तेरी एक मीठी मुस्कान घायल कर जाती है।"
Ghayal Status In Hindi

लिखने वाले ने लिख दी किस्मत करम से
प्यार से वाबस्ता कर दिया उसने भरम से
बेचारा मन तो खो गया उस प्यारी हंसी में
और घायल हो गये हम इस दिल नरम से ।
"हे प्यारे एक तेरी मुस्कान घायल करें सो बार
फिर हमसे ही पूछें मैंने क्या किया सरकार।"
Ghayal Status In Hindi
"घायल करके मुझे उसने पूछा करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे
लहू-लहू था दिल मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।"
Ghayal Status In Hindi
एक दिन कलम चलाऊंगी उसकी धज्जियाँ उड़ाऊंगी
क्या किया उसने भरोसे का हर एक को बताऊंगी
Ghayal Shayari || घायल शायरी

दिल इश्क से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है
उम्मीदों से ही घायल है उम्मीदों पर ही जिंदा।
Ghayal Shayari In Hindi

ऐ जिंदगी तेरे इश्क में पागल भी हम हो चुके
कांटों से नहीं हम यहां फूलों से घायल हो चुके।
Ghayal Status In Hindi

मुफ्त में हम हो गए बदनाम तुम मुझे और ना बदनाम करो
दिल घायल हो गया है कब का दिल मेरा और ना घायल करो।
Ghayal Quotes In Hindi

घायल उस खंजर से नहीं जो मेरी पीठ मे लगा
दर्द तब हुआ जब खंजर वाले हाथ को देखा।
Ghayal Shayari In Hindi

लफ्जों की दहलीज पर घायल ज़ुबान है
कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल से परेशान है।
"हमारी अदा के दिवाने वो आज भी हैं
क्या करे हमारे इश्क ने उन्हें इस कदर घायल जो किया है"
Ghayal Status In Hindi

ये क्या है जो आँखों से रिसता है कुछ है भीतर जो यूँ ही दुखता है
कह सकता हूं पर कहता भी नहीं कुछ है घायल जो यहाँ सिसकता है।
Ghayal Quotes In Hindi

तेरी नशीली आंखे और उनमे लगा काजल
हाय तुझको देखते ही हो जाते हैं हम तो घायल।
Ghayal Shayari In Hindi

नज़र घायल जिगर छलनी जुबां पर सौ सौ ताले है
मोहब्बत करने वालों के मुकद्दर भी निराले हैं।
Ghayal Status In Hindi

ख़्वाबों की चुनर है यादों की पायल है
ज़िंदगी है प्यार तेरा हम तेरे घायल।
ख्वाईशों से भरा एक परिन्दा हूँ मैं
उम्मीदों से ही घायल और उम्मीदों पर ही ज़िन्दा हूँ मैं
Ghayal Quotes In Hindi

किसी हसीना की कातिल नजरों से घायल हो गए
खुद से भी आँख मिला ना सके इतने कायर हो गए
इश्क में मेरा ये दिल कुछ इस कदर टूटा
दिल का दर्द लिखते-लिखते हम भी शायर हो गए।
Ghayal Shayari In Hindi

इश्क़ दीवाना हुस्न भी घायल दोनों तरफ़ इक दर्द-ए-जिगर है
दिल की तड़प का हाल न पूछो जितनी इधर है उतनी उधर है।
Ghayal Quotes In Hindi

अपनी ही तेग-ए अदा से आप घायल हो गया
चाँद ने पानी में देखा और घायल हो गया।
Ghayal Status In Hindi

निगाहें तीर-तरकस से किया घायल परिंदे को
कसम देकर के फ़िर बोले दिखाओ उड़ के तो जाने।
"जब से देखा है तुझे तेरी चाहत में पागल हुए हैं
तुझे देख कर कितने दिवाने तुझे पाने के लिए घायल हुए हैं।"
Ghayal Quotes In Hindi

ये अदायें ये मुस्कुराहट ये मस्त निगाहें
देख लू तो घायल न देखू तो पागल।
Ghayal Shayari In Hindi

तेरी हर अदा के कायल हैं,
यूं ही नहीं तेरे इश्क़ में घायल हैं।
हम तीर नहीं चलाते
हमारे शब्द ही काफी हैं घायल करने को
Ghayal Status In Hindi

कोई हमको मोहब्बत में अपनी पागल कर गया
ये इश्क़ बैठे बिठाए कितना घायल कर गया।
Ghayal Quotes In Hindi

मेरी मोहब्बत की दास्तान सुन सुन कर
आज मेरा मोबाईल भी इश्क से घायल हो गया।
Ghayal Shayari In Hindi

देखे तेरा सोना मुखडा घायल हूए हजार
कमसिन कमरिया हाय तेरी लुटे है बजार।
मर गये कई, कोई नहीं मानता
कितने हुए घायल कोई नहीं जानता
तेरा हुस्न है या सर्जिकल स्ट्राइक है
कितने हुए पागल कोई नहीं जानता
Ghayal Status In Hindi

यकीनन मोहब्बत की शुरुआत
नजरों से ही होती है।
हो अगर लफ्ज़ो में नजाकत तो
नजरें भी घायल होती हैं।