Love Shayari || Ishq Ka Paimaana

Love Shayari || Ishq Ka Paimaana

Love Shayari  Ishq Ka Paimaana

Love Shayari || Ishq Ka Paimaana


"तेरे सर से हिज़ाब का सरकना
एक शायर का चाँद पे फ़िदा हो जाना
और दोनों का इक साथ होना
काश! ऐसा हो मेरे इश्क का पैमाना।"

Love Shayari || Ishq Ka Paimaana


"Tere Sar Se Hizaab Ka Sarakna
Ek Shayar Ka Chand Pe Fida Ho Jaana,
Aur Donon Ka Ik Saath Hona
Kaash! Aisa Ho Mere Ishq Ka Paimaana"


मेरी जिंदगी तेरे साथ शुरू तो नहीं हुई पर
ख्वाहिश है खत्म तेरे साथ ही हो

Love Shayari

ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना 
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना


हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर
ग़ालिब ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे 


पता नहीं क्यों आपसे बात करने
के बाद ऐसा सुकून मिलता है की
लगता है जैसे दुनिया की सारी
ख़ुशी मिल गई 

Love Shayari

लोग पूछते हैं तुमने उसमें
ऐसा क्या देखा !
मैंने कहा उसको देखने के बाद
कुछ और नहीं देखा !


मुझसे लड़ने झगड़ने का
हक़ है तुम्हे
लेकिन छोड़ के जाने का हक़
बिलकुल भी नहीं 


मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर
गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर 
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी 


पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से
लो अब गिन लो ये बूँदें बारिश की


क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे

Love Shayari

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को


मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना