International Women’s Day Quotes In Hindi
8 मार्च को Women's Day मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय
महिला दिवस
महिलाओं के सम्मान में ही हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय
महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर में महिलाओं के जीवन में सुधार लाने, में
जागरुकता बढ़ाने के लिए कई विषयों पर जोर दिया जाता है महिलाओं की आर्थिक,
राजनीतिक, सामाजिक सहित विभिन्न
क्षेत्रों में भागीदारी
बढ़ाने और अधिकारों
के प्रति जागरूक
बनाने के लिए
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
जाता है. इसके
साथ ही इस
दिवस को मनाने
के पीछे एक
कारण विभिन्न क्षेत्रों
में सक्रिय महिलाओं
के प्रति सम्मान
प्रकट करना भी
है.
संयुक्त राष्ट्र संघ ने
वर्ष 1996 से इस
दिवस को एक
स्पेशल Day के साथ
मनाना शुरू किया.
इसके बाद हर
साल अंतर्राष्ट्रीय महिला
दिवस को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता
International Women’s Day Quotes In Hindi
मां है वो, बेटी है वो
बहन है वो तो कभी पत्नी है वो
जीवन के हर सुख दुख में शामिल है वो
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो
नमन है उन सब नारियों को
जीवन के हर मोड़ पर, हमारा साथ देती है वो!
हप्पी वूमेंस डे
जिसने हमेशा त्याग किया
जिसने हमेशा दूसरों के लिए जिया
फिर क्यों उसको धिक्कार दो
उसे भी जीने का अधिकार दो
हैप्पी वूमेंस डे
International Women’s Day Quotes In Hindi
चढ़ा दो आसमान पर ऊंचे बोल बोलकर
औकात तो जूते के नीचे ही रखनी है
ये औरतें तो बेवकूफ होती हैं
बातों में प्यार ढूंढ़के ही खुश हो लेतीं हैं
मेरी इज़्ज़त को भरे बाजार में यूँ उछाला न जाए
दरिंदों के मुँह में मेरे जिस्म का एक निवाला न जाए
अपनी हवस की खातिर जिसने मुझको दर्द दिए
उसको इतना दर्द हो की खुद को संभाला न जाए
अब तालिबानी फरमानों का तो किसी में डर नहीं
जब पढ़ना है तो कैसे फिर स्कूल मलाला न जाए
मोमबत्तियों से अच्छा है की सब जलें मशाल से
इतना उजाला हो की फिर कभी उजाला न जाए।
International Women’s Day Quotes In Hindi
Happy Women’s Day
ख़ूबसूरत इक परिंदा है क़फ़स में
और क्या है कुछ नहीं है तू ऐ औरत
हे सृष्टि रचयिता
यूं तो ना गुनाह कीजिए
हम सबको सहारा देती हैं
हमें भी आपकी पनाह दीजिए
24 घंटे सातों दिन काम करती हैं
एक इतवार हमारे लिए भी बना दीजिए
एक ग्रहणी एक औरत