Holi Whatsapp Status || Happy Holi Wishes In Hindi
"खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए"
आप इस फोटो को शेर भी कर सकते हो इस फोटो को शेर करने के लिए इमेज के ऊपर किलिक करके रखे और शेर पर किलिक करे
Whatsapp, Facebook,Instagram, सभी की Story पर शेर कर सकते
और हा आप इसे डॉउनलोड भी कर सकते हो
ऐसे ही
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भारी ये होली
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
रंगों के होते कई नाम कोई कहे पीला कोई कहे लाल
सारे ग़मों को भूल जाओ और उडाओ गुलाल
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
दिलो के मिलने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
रंग रंगीला माहौल हो
अपनों का साथ हो स्वादिष्ट पकवानो
की मिठास पास हो
फिर देरी किस बात की
करते हो यारो
उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों
Happy Holi Wishes In Hindi
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
"कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाजों में
कुछ रंग उड़ रहे एहसासों में
हर रंग आज छू कर तुम्हें घुल के
समा रहे हैं मेरी सांसों में"
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
"दिन रंगीन रंगीली रात
दिल में रह गयी दिल की बात
कैसे सह पाऊ मैं पगली
मिले जो मुझको कई आघात"
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
"शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर
वार नहीं करते और हम वह हैं
जो Happy Holi कहने के लिए तारीख
आने का भी इंतजार नहीं करते"
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
"होली में रंगों से भरी हो ज़िन्दगी
ख्वाइशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे आपको
आनेवाला हर पल "
Holi Whatsapp Status || Happy Holi Wishes In Hindi
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो लगा के रंग और
कह के Happy Holi
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
"होली में हो गया है मेरा बुरा हाल
रंगों से भिगोकर तुम्हे कर देंगे बेहाल"
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
"वो बात करने तक को राजी़ नही हैं
और हम होली पर उन्हें रंग लगाने की
हसरत जमाये बैठे हैं"
Holi Whatsapp Status
![]() |
#Holi-Whatsapp-Status |
"मोहब्बत के रंग तुम पर
बरस देंगे आज अपने प्यार की
बौछार से तुम्हें भिगा देंगे आज
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज "