Dastak Quotes In Hindi || Dastak Status || Dastak Shayari

Dastak Quotes In Hindi || Dastak Status || Dastak Shayari


"इन दिनों मसरूफ़ है वो सारे जज़्बात जनाब
जो कभी बिना इजाज़त के दिल पे दस्तक देते थे"

Dastak Quotes In Hindi

"हम तो ताउम्र उनके मुन्तज़िर होने को तैयार थे जनाब
मगर उनकी इम्कान-ए-दस्तक ही 'ना' के बराबर निकली"

Dastak Quotes In Hindi

"एक दस्तक ऐसी भी हो दरवाज़े पे
मैं खोलने आऊँ
और तुम सामने हो"

Dastak Quotes In Hindi


Dastak Quotes In Hindi || Dastak Status || Dastak Shayari


Dastak Quotes In Hindi

"दिल पर इश्क की दस्तक देख
हम मन ही मन हर्षाए थे
हमको क्या पता था कि
मेरे मेहबूब लुटेरे बन कर आएँगें"


Dastak Shayari In Hindi

"तुम्हारा इश्क एसा है 
जैसे छांव में हो
 कोई सुनहरी धूप की दस्तक
मुझे इतनी मोहब्बत है
 नजरें मिल नहीं पाती झुक जाती है
 मस्तक"


Best dastak Quotes

तेरी दस्तक से ख़िज़ा भी 
बहार हो गई
तसव्वुर से ख़्वाब तक का सफ़र
क्या कहना

Dastak Quotes In Hindi

ठहरे पानी सरीखा थी
 मुंतज़िर एहसास लेकर
मुलाक़ात मयस्सर हुई
 तेरी रवानी क्या कहना

Best dastak Quotes

दरीचे पर रोशनी की दस्तक 
हुई लगा ऐसे
खोले दरवाज़े तो वहां शाम 
हो चुकी थी।

Best dastak Quotes

कुछ तो है जो आज भी दस्तक 
देता है सीने में
दिल तो हो नहीं सकता
फिर शायद तुम ही हो

Dastak Poetry In Hindi

हर दस्तक़ पर मुझे लगता है
 की तुम हो
इक तुम जाने किसके ख़्याल 
में गुम हो।


Dastak Shayari In Hindi

जरा देखो तो ये दरवाजे पर 
दस्तक किसने दी है
अगर इश्क हो तो कहना
अब दिल यहाँ नही रहता

Best dastak Quotes

कोई न छुआ रूह को 

ऐसे अबतक
ज़िंदगी मे आकर तुमने दी 
जैसी दस्तक़


Best dastak Quotes

इज़हार और इकरार तो 
दिखावे की चीज़ें हैं
जो बिन कहे दिल का हाल समझ 
जाए वही इश्क़ है

Best dastak Quotes

हर एक ख्वाहिश मेरी तुमसे 
जा टकराती है
दस्तक़ देके तुम तक खाली
 हाथ फिर लौट आती है


Best dastak Quotes


साँझ ढले शब के 
आँगन में दस्तक चाँद की होती है
चाँद फलक पर होता है
 और आँखे मेरी रोती हैं ।

Best dastak Quotes


उसके दिल के दरवाज़े पर लगी
 वो चाबी हूँ मैं
ना मैं दिल खोल पाई 
ना दस्तक दे पाई।।

Dastak Status In Hindi

मत देना दस्तक फिर से 
उसकी यादों का
बड़ी मुश्किल से दिल को 
संभाल पाया हूँ


Dastak Shayari In Hindi

दिल की शाख के उस पार
वो ढूंढती है अपना जहान
बंद दरिचों सी किस्मत पर
किसी दस्तक के इंतजार में

Best dastak Quotes

आज फिर मोहल्ले में वो आहट हुई है
धड़कने तेज और साँसें रूक सी गयी है
मन में एक अजीब सिरहन सी हो रही है
दिल की दहलीज़ पर एक दस्तक हो रही है

Dastak Poetry In Hindi

तुम्हारी यादों की दस्तक
मेरे हर ख्वाब में होती हैं 
धीरे से आकर ये मेरे करीब
मुझको बेचैन करती हैं 
मीलू ना अगर में तुमसे हकीकत में
तो हर सपने में मुलाकात ये तुमसे करती हैं 

Dastak Status In Hindi

आज मौसम ने फिर से दी दस्तक
ऐसा लगा कि तू आ गया


Best dastak Quotes

तुम दस्तक़ देते रहे मेरे दरवाजे पर
इत्तेफ़ाक़न हम 
भी तुम्हारी ही गलियो में गुम थे।


Dastak Shayari In Hindi


उदास समंदर सी ज़िन्दगी
फकत तूफां से है वास्ता
लहरें तो गिला करती हैं
कोई चांद रात से मिलाता



इतने वक्त तक यूं गुमसुम 
ना रहा कीजिए
आइए जरा मुस्कुराकर दस्तक 
तो दीजिए



इश्क़ की हक़ीक़त से रूबरू हैं ग़ालिब
इसीलिये दरवाज़े ज़रा बन्द रखा करते हैं
और बेवक़्त दस्तक न दे कहीं हवाएं
इसीलिये दिल पे तन्हाई का पैबन्द
लगा लिया करते हैं।


दस्तक और आवाज तो 
कानों के लिए है
जो रुह को सुनाई दे उसे 
खामोशी कहते हैं


मत पूछो कैसे जाएंगे
जब भी जाएंगे 
कई धड़कते दिलों पर
दस्तक छोड़ जाएंगे


Dastak Shayari In Hindi

दिन ढला शाम ने दस्तक दे दी
धूप की दस्तक को तरसते रहे।

Dastak Status In Hindi

दस्तक देता था हर कोई
जब तक दरवाज़े बंद थे
खोल दिए हैं अब दरवाज़े
तो झांकने कोई नहीं आता


दबे पाँव दस्तक क्या दी तूने
देख के मेरा दिल भर आया


बंद दरवाजे छुपा है क्या
कौतूहल दस्तक़ देता था
जो है सब दिख गया खुले पट
भीतर कोई नहीं आता

Dastak Poetry In Hindi


एहसास में बहती धार हूं
सांस में थमती आंह हूं
चाहे मानो मोहब्बत या कोई आहट
हर दिल की दस्तक सय्यार हूं।


Dastak Status In Hindi


दस्तक तो मैं दे दू तुम्हारे दिल पर 
पर मुझे डर है
कि वहाँ पहले से ही कोई और होगा



मेरे दिल में दस्तक
 दे जाओ ना एक बार फिर से
दिल को धड़कन दे जाओ ना
 एक बार फिर से



क्यों ना मन आए ख़्यालों को कहीं 
रख़ दिया जाए
यू किसी की तौहीन करना
 ये सही तो नहीं ख़ैर


Dastak Shayari In Hindi

दस्तक और आवाज़
 तो कानों के लिए हैं
जो रूह को सुनाई दे 
उसे ख़ामोशी कहते हैं।।

Dastak Status In Hindi

बड़ी गुस्ताख है तेरी याद
 इसे तमीज सिखा
दस्तक भी नहीं देती और दिल 
में उतर जाती है




इस दिल के दरवाजे पर हर रोज़
एक नई ख़्वाहिश दस्तक देती है
और हम इस दिल पर मज़बूरी के
ना जाने कितने 'ताले' लगाए बैठे है



दस्तक और आवाज तो 
कानों के लिए है
जो रूह को सुनाई दे वह 
तो खामोशी है




दस्तक होगी
और खोलूंगा दरवाज़ा
तमाम उम्र इसी आरज़ू 
में कट गई 

Dastak Shayari In Hindi

कल दस्तक दी
मेरे दरवाजे पर इश्क़ ने
जब अंदर बुलाया
तो पता लगा हवस हैं

Dastak Status In Hindi

तेरी खामोशी भी अब दे जाती है
दिल पे दस्तक
नींद खुल जाती है मेरी अक्सर
बहुत सन्नाटे में

Dastak Poetry In Hindi

दस्तक
एक कमरे में बैठी सोच रही हूं
क्यूं बार बार कोई दस्तक देता हैं 
इस दिल में
आहट तेरी पलकों की दस्तक दे जाती हैं 
ज़हन के कोनों में अक्सर
तेरी रूह का इक क़तरा अब भी कहीं ज़िंदा है 
मुझमें शायद



आप चाहो समंदर की तरह
वो इक कतरा में भी सोचे।
ये इश्क़ भी इश्क़ है जनाब
जो हर लम्हां एहसान सा लगे।



आज बहुत दिनों बाद तुम्हें भूलने की कोशिश की
दिल के सारे दरवाज़े बंद ही कर लिया मैंने
कि तुमने यूं फिर से खिड़की पर दस्तक दे दी।




कोई दूर से आवाज़ दे
भूले से चेहरे याद आ गए 
चेहरा कोई 
खोया हुआ
जी भरके कोई रोया हुआ


Dastak Shayari In Hindi

किसी आहट पे दरवाज़ा खोला 
तो वहाँ कोई न था मौजूद
यह मेरा वहम था या तेरी याद ने 
दरवाज़ा खटखटाया था

Dastak Status In Hindi

तेरी याद जब आती है 
तो उसे रोकते नहीं हम
क्योंकि जो बगैर दस्तक के आते हैं 
अपने ही होते हैं



रात्रि का अंधकार मिटने वाला है
सूर्य की नव किरणे फैलने वाली है
शायद एक नई उम्मीद 
जीवन मे फिर से दस्तक देने वाली है



एक बार दस्तक देने पर 
जो दरवाज़ा न खुले
वहां बार बार खटखटाना 
व्यर्थ होता है।

Dastak Poetry In Hindi


आज फिर तेरी यादों ने दस्तक दी
मेरी ख्वाबों की महफ़िल में



अपनी यादों से कह दो मेरी दहलीज 
पर दस्तक न दे
यूँ अपनी खुशी के लिए किसी और को
 दर्द देना ठीक नहीं

Dastak Shayari In Hindi

दस्तकें दी उसनें बहुत मेरे दिल पर
लेकिन मैंने ही दरवाजा नहीं खोला
कभी दरारें भला किसी को सहारा देतीं हैं

Dastak Status In Hindi

मैंने दरवाजे पर उसके
दस्तक तो नही दी है मगर
अपने जज्बात उसकी
दहलीज पर छोड़ आए है



दरवाजा तो हर रोज खुलता है
लेकिन मुझे इंतजार 
तेरे दस्तक देने का है


Best dastak Quotes

दस्तक दर्ज क्या कर आए
 एक बार दिल पर हम
हर बार ग़मों को पता
 तुमने हमारा ही दे दिया!



ऐ ज़िंदगी 
ज़रा देखो तो दरवाजे पे दस्तक 
किसने दी है
अगर फिर से खुशियाँ हो 
तो कहना अब पता बदल गया है।



बेचैन दिल को और बेचैन ना कर
इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर




दस्तक़ और आवाज तो
कानों के लिए हैं
जो रूह को सुनाई दे उसे
खामोशी कहते हैं


Dastak Shayari In Hindi


एक अरसे बाद
दस्तक़ भी दी दिल पर
तो अजनबी बनकर
पुराने दोस्त थे तुम तो
बिना शोर किये आ जाते

Dastak Status In Hindi

छूट रही है सांसे अब
 कितना इंतज़ार और करूँ
बस दीदार दे दो इक बार
 सुकून से आँखे बंद कर सकूँ



दस्तक देते हात थके
पर मिली न कोई आशा
घर मेरे अपणोका था
शायद इसलीये मिली निराशा



बस मेरा नाम ही तो नहीं लोगे
ज़हन में दस्तक तो ज़रूर होती होगी

Dastak Shayari In Hindi

हम तो बैठे थे इंतजार में
दरवाजे पे ,गडाए नैना 
क्यूँ बाहर से ही तुम 
लौट गए दस्तक दिए बिना 

Dastak Status In Hindi

दिल पर मेरे देकर दस्तक
खुद के दिल का किवाड़ लगा बैठे


दिल भी पागल था
झट से कुंदी खोल दी




मन तो मेरा था
 कि उनसे काफी बात करूं
फिर लगा
 क्यों जिंदगी में उनकी
दस्तक है देनी।

Dastak Poetry In Hindi


दिल पर दस्तक क्यूं देते हो
अरे तुम ही तो अंदर रहते हो



चुप हूं तो इसका मतलब यह नहीं 
कि मैं बेज़ुबां हूं
अपने वक्त के दस्तक देने के
 इंतज़ार में हूं

Dastak Shayari In Hindi

दस्तकें कोई नहीं देता यहां
देखकर वीरान
 सब गुजर जाते हैं

Dastak Status In Hindi

वो तेरी मुस्कुराहट ही तो है
जो इस दिल को दस्तक देती है


सदा दस्तक की सुनता नहीं कोई
लेकिन तमाशा होते ही खुल जाते हैं
दरवाज़े सब




किसी ने दिल की
 चौखट पे यूं दस्तक दी है जैसे
लगता है 
कमबख्त दरवाजा तोड़कर 
अंदर आ जाएगा


Dastak Shayari In Hindi

जिंदगी का दरवाजा हो
या आशाओं की खिड़की
खुलता तभी जब होती
अनुभवों की दस्तक।

Dastak Status In Hindi

आज फिर बिल्ली ने रसोई में
हरकत सी की
मुझे फिर से लगा मानो उसने
दस्तक है दी



हम तो रोज तुम्हारे 
दिल मे आते है
दस्तक देते है 
भीड़ देख लौट जाते है।

Dastak Poetry In Hindi


बेशक रुतवा कम है 
मगर लाजवाब है मेरा
हर किसी के दर पर 
जो दस्तक देता फिरे
वो किरदार नहीं मेरा।



मोहब्बत ने दिल पे मेरे 
काग़ज़ क़लम लिए
एहसास बयाँ करने को मेरे।

Dastak Shayari In Hindi

कुछ आदतों की आदत इतनी बढ़ जाती है
कि हर सांस में वो अपनी दस्तक दे जाती है

Dastak Status In Hindi

बंद ये दरवाजे
"अकेलापन" समेटे रहते हैं
बाँटने अपने बुजुर्गों का दुख दर्द
अब कोई कहाँ आता है



वो पागल नहीं तन्हा है
कोई यूँही अपने दरवाज़े पर
दस्तक ख़ुद नहीं देता

Dastak Poetry In Hindi


दस्तक दिल पर यूं 
तुमने करी कि
सुनसान पड़ा दिल 
 त्योहार मनाने लगा



कोई आया है 
यहाँ और न आया होगा
मेरा दरवाजा हवाओं ने 
हिलाया होगा

Dastak Shayari In Hindi

गिरते पड़ते ही सही मंज़िल 
पे वह दस्तक देगा
जिस को गिरते ही संभलने का 
ख़्याल आता है

Dastak Status In Hindi

फिर से 
दरव़ाजे पर दस्तक हुई
खुद तो चले 
गए अपनी यादें छोङ गए


गलतफहमियों ने जब से दस्तक 
देना शुरू किया।
तब से उसने मेरे हर सही कदम को 
भी गलत समझा।



ये दिल तुम्हारा ही तो घर है
फिर क्यों आने 
से पहले इज़ाज़त लेते हो

Dastak Poetry In Hindi


मैं दस्तक दे रहा था 
बहुत देर से
पर आवाज़ सिर्फ़ दरवाज़े 
से आ रही थी

Dastak Shayari In Hindi

हमारे शहर में जबसे उन्होंने 
आशियाना बनाया है
पूरे शहर में हमारी दास्तान सोर 
मचा रही है।

Dastak Status In Hindi

दस्तक दी दिल में
दिल ने कहा ये कौन हैं
आप तो बाहर हैं 
तो ये अंदर कौन हैं

Best dastak Quotes

बे- नियाज़ ही सही कभी 
याद तो कर
ना दूँ गर दस्तक तेरे दर पर 
तो फरियाद कर


जरा देखो तो ये दरवाजे पे 
दस्तक किसने दी
अगर इश्क हो 
तो कहना अब दिल यहाँ नहीं रहता

Dastak Shayari In Hindi

मेरे मन मैं कई शोर
दस्तक देते है
जब तुम साथ नाही होती
मस्तानी बाई