Magarmach Quotes In Hindi || मगरमछ कोट्स हिंदी में

Magarmach Quotes In Hindi || मगरमछ कोट्स हिंदी में

घड़ियाली आंसू शायरी, मगरमच्छ के आंसू शायरी, magarmach ke aansu shayari, magarmach ke aansu quotes, crocodile quotes, magarmach ke aansu, मगरमच्छ शायरी	, magarmach in hindi, magarmach ke aansu in english, मगरमाच,Magarmach Quotes In Hindi || मगरमछ कोट्स हिंदी में


परिंदे पिंजरों में पर महफ़ूज है,
आसमानों में ज़हर खूब है,
कैद खुद को कर तो ले घर ही में,
घर में मगर अज़गर खूब है।

Magarmach Quotes In Hindi || मगरमछ कोट्स हिंदी में


ना जाने क्यों पर फिर भी
मगरमच्छों से भरे दलदल में
ख़ामोश रहकर झेलेगा जिंदगी

कौन समझेगा उसे अपना
वो फूल तो बस अकेला ही
किसी तरह झेलेगा जिंदगी


घड़ियाली आंसू भी बहा देंगे
साथवाले कभी दुखी देखकर
हर दुख में वो रहेगा अकेला ही
कुछ करके काट लेगा जिंदगी


दोष यही देंगे वो सारे मिलकर
गलती उस फूल की थी हमेशा
जो यहां निकल आया फिर भी
किसी तरह काट लेगा जिंदगी


Magarmach Quotes In Hindi || मगरमछ कोट्स हिंदी में

कितनी गलत कहावत बनी है...
एक मछली सारे तालाब को गंदा करती है।
लेकिन जो मगरमच्छ और घड़ियाल
तालाब में घूम रहे हैं वो..
वो शायद सफाई के रोल मॉडल हैं।
इसके विपरीत यदि एक मछली ही
सारे तालाब को साफ करने निकल पड़े तो
तो क्या होगा



वो समुद्र हैं
जहाँ हर मछली और मगरमच्छ समान हैं


जाना चाहती थी एक लड़की तालाब के पार
मगर उस तालाब में थे कई मगरमच्छ अपार ।


मगरमच्छों को देखकर लड़की बहुत डर पड़ी
कैसे करूंगी तालाब पार यह समस्या आन पड़ी ।


बूढ़ा एक मगरमच्छ लड़की के पास आ गया 
करे शर्मिन्दा इंसान को ऐसी बात कर  गया ।


तालाब पार कर ले बहन हमसे तु घबरा नहीं 
हम तो सिर्फ मगरमच्छ है हम वो इंसान नही 


मुखौटे पर मुखौटा लगा
कई किरदार हैं निभाते।

    Comments

    इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद