Love Shayari In Hindi - Best Love Shayari
![]() |
Love Shayari In Hindi |
Love Shayari In Hindi - Best Love Shayari
"Na Jahir Hui Tumse Aur Na Hi Bayaan Hui Humse,
Bas Suljhi Hui Aankhon Mein Uljhi Rahi Mohabbat"
Love Shayari In Hindi - Best Love Shayari
"न जाहिर हुई तुमसे और न ही
बयान हुई हमसे
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी
रही मोहब्बत।"
"उसके होंठों पे कभी बददुआ
नहीं होती
बस इक माँ है जो मुझसे कभी
खफा नहीं होती"
"मौत आई तो क्या मैं मर जाऊँगा
मैं तो इक दरिया हूँ
जो समंदर में मिल जाऊँगा"
"नाकामियों ने और भी
सरकश बना दिया
इतने हुए
जलील की खुददार हो गए"
"उसको रुखसत तो किया था
मुझे मालून न था. सारा घर ले गया
छोड़ के जाने वाला"
" सर पर चढ़कर बोल रहे हैं
पौधे जैसे लोग
पेड़ बने खामोश खड़े हैं
कैसे-कैसे लोग"
"जो चीज़ उन्होंने ख़त में लिखी थी
नहीं मिली. ख़त हमको मिल गया है
तस्सली नहीं मिली"
"अकेले बैठोगेतो मसले
जकड लेंगे
ज़रा सा वक़्त सही दोस्तों
के नाम करो"
"ज़िन्दगी के मायने
तो याद तुमको रह जायेंगे
अपनी कामयाबी में कुछ
कमी भी रहने दो"
"मैंने उसका हाथ थमा था
राह दिखने को
अब ज़माने को दर्द हुआ
तो मैं क्या करूँ"
"किसी को मकां मिला
किसी के हिस्से में दुकां आई
मैं घर में सबसे छोटा था
मेरे हिस्से में माँ आई"