Gham Shayari In Hindi || गम शायरी हिंदी
ग़म, जीवन की एक सच्चाई है, जो हमें अनजाने में भी घेर सकता है। यह वह अनुभव है जो हमें मनुष्यता के अंतर्निहित पहलुओं के साथ जोड़ता है। ग़म हमें महसूस कराता है कि हम जीवन में सुख के साथ-साथ दुःख भी नहीं छोड़ सकते। यह हमें हमारे अस्तित्व की महत्वपूर्णता को महसूस कराता है, हमें शिक्षा देता है और हमें विकसित करता है।
"Uss Shakhs Ka Gham Bhi Koyi Soche
Jise Rota Hua Na Dekha Ho Kisi Ne"
नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर
कौन कहता है नफ़रतों में दर्द है मोहसिन
कुछ मोहब्बतें भी बड़ी दर्द नाक होती है
ज़हर देता है कोई, कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है
शीशा तो टूट कर, अपनी कशिश बता देता है
दर्द तो उस पत्थर का हैं, जो टुटने के काबिल भी नही
लो जी हो गया हिचकियों का सिलसिला फिर शुरू
लगता है आज रात भी सनम आप हमें सोने नहीं दोगे
एक लम्हा याद करने की किम्मत हो अगर एक पैसा
तो सुनो तुम अरबों के कर्जदार हो मेरे
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे
जरा ढीली कर अपनी यादों की गिरफ्त
कहीं ऐसा ना हो की घुट घुट कर मर जाऊं मैं
हर रात को तुम इतना याद आते हो की हम भूल गए है
ये रातें ख्वाबों के लिए होती है या तुम्हारी यादों के लिए
कौन कहता है नफ़रतों में दर्द है मोहसिन
कुछ मोहब्बतें भी बड़ी दर्द नाक होती है
"उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे
जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने।"
"तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।"
"चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।"
"किसे सुनाये अपने गम की चन्द पन्नो के किस्से
यहाँ तो हर शख्स भरी किताब लिए बैठा है"
"कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता
जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती
जो रात हमने गुजारी तड़प कर
वो रात तुमने भी गुजारी होती।"
"खोया इतना कुछ कि फिर पाना न आया
प्यार कर तो लिया पर जताना न आया
आ गए तुम इस दिल में पहली ही नज़र में
बस हमें आपके दिल में समाना ना आया"
"कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।"
"रहना तो चाहते थे साथ उनके
पर इस ज़माने ने रहने ना दिया
कभी वक़्त की खामोशी मे खामोश रहे
तो कभी खामोशी ने कुछ कहने ना दिया"
"हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए
एक बार तो जी के देखो सिर्फ हमारे लिए
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है
हम तो जान भी दे देंगे आप को पाने के लिए।"
"किस किस से कहूँ कि यहाँ क्या क्या बवाल हैं
इस जिंदगी में उलझे से कितने सवाल हैं
सबकी तरह उसने भी बस पूँछा हमारा हाल
हमने भी कह दिया कि मस्त हाल-चाल हैं।"
"वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही
किसी की खुशियों के खातिर चुप है
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही"
"चंद कलियाँ निशात की चुनकर
मुद्दतों मायूस रहता हूँ
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझसे मिलकर उदास रहता हूँ।"
"हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था
न जाने क्यों हम उसके होते गये।"
Gham Shayari In Hindi || गम शायरी हिंदी
"एसे ही नम हो चली हैं मेरी आँखें
तुम तो बिल्कुल भी गुनहगार नहीं
मगरूर नहीं हूँ बस दूर हो गई हूँ मै
उन लोगों से जिन्हें मेरी कदर नहीं है"
"हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।"
"तुम अपना रंजो-गम अपनी परेशानी मुझे दे दो
तुम्हें मेरी कसम यह दुख यह हैरानी मुझे दे दो।
ये माना मैं किसी काबिल नहीं इन निगाहों में
बुरा क्या है अगर इस दिल की वीरानी मुझे दे दो।"
"तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में
और अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।"
"गुजर रही है जिन्दगी बड़े ही नाजुक दौर से
मिलती नहीं तसल्ली, तेरे सिवा किसी और से
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना
मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके।"
"मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी।"
"कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना
उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना
दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना।"
"ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना
मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना
तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल
और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना।"
"ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ"
"मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।"
"रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।"
Gham Shayari In Hindi || गम शायरी हिंदी
"आपके बिन टूटकर बिखर जायेंगे
मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे
अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे
पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जायेंगे।"
"इस दिल को किसी की आस रहती है
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है"
"वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो।
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको।
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।"
"नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।"
"मेरी हर शायरी मेरे दर्द को करेगी बंया ए गम
तुम्हारी आँख ना भर जाएँ कहीं पढ़ते पढ़ते।"
"सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।"
"तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!"
"दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।"
"तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये
किसी और को हम अपनाना भूल गये
तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को
बस एक तुझे ही बताना भूल गये"
"तुम खास नहीं हो मगर हर सांस में हो
रू-ब-रू नहीं हो मगर हर एहसास में हो
मिलोगे या नहीं मगर मेरी हर तलाश में हो
चाहे पूरी हो या ना हो मगर हर आस में हो
दूर ही सही तुम मगर फिर भी पास ही हो।"
"बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ मुझे तो टूटने की आदत है।"
"वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई"
"होले होले कोई याद आया करता है
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।"
"हकीकत जान लो जुदा होने से पहले
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले
ये सोच लेना भुलाने से पहले
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले"
"महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।"
"एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब में करके
वो तो चला गया बातें अजीब करके
तर्ज ए वफा को उसकी क्या नाम दूं
खुद तो दूर चला गया मुझे करीब करके।"
111111
सुबह सुबह चले आते हो आँख खुलते ही खयालों में
लगता है बेरोजगार हो तुम भी मेरे दिल की तरह
तुम मुझे याद नहीं आते
तुम मुझे याद हो गए हो
हिचकियाँ तो यही बताती है
बिछड़ के हमसे तू भी ज़िंदा है
कोई मजबूत सी जंजीर भेज दो
उसकी यादें पागल हो गई है आज
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की
यूँ ही गुज़र जाते है मीठे लम्हे मुसाफिरों की तरह
और यादें वहीं खडी रह जाती है रूके रास्तों की तरह
सोचता हूँ की दूर चला जाऊ उसके शहर से
पर क्या करू उसकी यादें पीछा नहीं छोडती
ईतना संभाल के तो लोग हीरे जवाहरात भी नहीं रखते
जितनी की हमने तेरी यादें संभाल के रखी है
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले
किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चिराग को
की रोशन भी रहे और हथेली भी ना जले
आया ही था ख़याल की आँख छलक पड़ी
आँसूं किसीकी याद के कितने करीब होते है
ख़ुश हूँ आज उनकी यादों को याद करके
ऐ खुदा उन्हें भी
ख़ुश रखना जिन्हें कभी मेरी ख़ुशी प्यारी थी
बस जीने ही तो नहीं देगी ना
और क्या कर लेंगी तेरी यादें
दो गज से जरा ज्यादा जगह देना कब्र में मुझे
की किसीकी याद में
करवट बदले बिना मुझे नींद नहीं आती
कितने फ़िजूल है ना हम भी
देख तुझे याद तक नहीं आते
वो हमको याद करके रो रहे थे
बड़ी मुद्दत बात कोई खुश खबरी मिली है
तेरी कुछ यादें है जो मुजे जीने नहीं देती
और बस तेरी यादें ही है जो मेरे जीने का सहारा है
तेरे अलावा मुझे सिर्फ नींद से ही प्यार था
तेरी याद के साथ रहने से अब वो भी बेवफा हो गई है
तेरी यादों के सुरज से उजाला है यहाँ
वरना मेरे दिल में अंधेरों के सिवा कुछ भी नहीं