Latest Love Shayari in Hindi || True Love Status
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई
तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है।
Latest Love Shayari in Hindi

तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ।
Latest Love Shayari in Hindi

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।
True Love Status

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है।
True Love Status

रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
True Love Status

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।
Latest Love Shayari in Hindi || True Love Status
Best Love Status

जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए।
Best Love Status

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
Best Love Status

दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी
किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई।
True Love Shayari

मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात,
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए।
True Love Shayari

वो तो खुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा,
मसला फूल का है फूल किधर जाएगा।
True Love Shayari

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।
Latest Love Shayari in Hindi || True Love Status
Love Shayari in Hindi

उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं,
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है।
Love Shayari in Hindi

सब मिटा दें दिल से, हैं जितनी उसमें ख्वाहिशें,
गर हमें मालूम हो कुछ उसकी ख्वाहिश और है।
Love Shayari in Hindi

शायद वो अपना वजूद छोड़ गया है मेरी हस्ती में,
यूँ सोते-सोते जाग जाना मेरी आदत पहले कभी न थी।
Romantic Shayari

वहां तक चले चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना।
Romantic Shayari

खींच लेती है हर बार मुझे तेरी मोहब्बत,
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखिरी बार तुझसे।
Romantic Shayari

बदला वफाओं का देंगे बहुत सादगी से हम,
तुम हमसे रूठ जाओ और ज़िंदगी से हम।