Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

 Heart Touching Sad Love Sms

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव


गजब का प्यार था
 उसकी उदास आँखो में
महसूस तक ना होने दिया
 कि वो छोड़ने वाला है

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है


Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं
बेरुखी इससे बड़ी और भला क्या होगी
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

माना की दूरियाँ कुछ बढ़ सी गयीं हैं
लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो


Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

तुम्हे अपना कहने की तमन्ना थी दिल में
लवों तक आते आते तुम ग़ैर हो गए 

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता
हर चीज मे नशा हैं पर पीना नही आता। 
सब मेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता 


Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।


Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

शाम ऐ आज साँस भरी है
बे-करारी है बे-करारी है 
आपके बाद हर 
घडी हमने आपके साथ गुजारी है

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

Heart Touching Sad Love Sms || हार्ट टचिंग सैड लव

उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको
मोहब्बत में उजड़ कर भी
मेरी आदत नहीं बदली।


यूँ तकलीफों में बस मत याद किया करो तुम
कही खुद को मै खुदा न समझ बैठू


निकलते आँसुओं को देखकर सोचती हैं आँखें
आखिर और कितना वक़्त लगेगा सारे ख्वाबों को बहने में



कल रात मैंने अपने सारे ग़म, कमरे की दीवार पर लिख डाले
बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही



जिस “चाँद” के हजारों हो चाहने वाले दोस्त
वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को


तुमको बहार समझ कर, जीना चाहता था उम्र भर
भूल गया था की मौसम तो बदल जाते हैं


शायरों की महफ़िलों में हम इसलिए भी जाते हैं
 हम से बिछड़ कर शायद वो भी शायर हो गयी हो


नाकामयाब मोहब्बत ही सच्ची होती है
कामयाब होने के बाद मोहब्बत नहीं बचती


उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया ना करो
मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते


दिन गुजर जाते हैं, और हसरते रह जाती हैं
यार हो जाते हैं जुदा, और आहटे रह जाती हैं