Images Love Shayri Hindi || लव शायरी हिंदी
#Love-1
''बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ
ना तुम समझ सको कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है''
Images Love Shayri Hindi
#Love-2
#Love-3
''जादू है उनकी हर एक बात मैं
याद बहुत आती है दिन और रात मैं
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ''
#Love-4

#Love-5
''जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल
उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होता
यु ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर
वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता ''
#Love-6

#Love-7
''जिंदगी मैं दो चीज खास है
एक वक्त
और
दूसरा प्यार
वक्त किसी का नहीं होता
और
प्यार हर किसी से नहीं होता''
#Love-8

#Love-9
''तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे ''
#Love-10

#Love-11
''गुनाह करके सजा से डरते हैं
जहर पी के दवा से डरते है |
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं''
#Love-12

#Love-13
''थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू करते रहिये
सभी दोस्तों से
"जाले" लग जाते है
अक्सर बंद मकानों में"
#Love-14

#Love-15
''हर किसी को खुश करना
शायद हमारे बस मैं न हो
लेकिन किसी को हमारी वजह
से दुःख न पहुंचे यह तोह
हमारे बस मैं है ''
Images for Images Love Shayri Hindi || लव शायरी हिंदी
#Love-16

#Love-17
''ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा
के मिलते है
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है
शायद इसी लिये वो
नज़र झुका कर मिलते है ''
#Love-18

#Love-19
''जो सफर की शुरुआत करते है
वो ही मंज़िल को पार करते है
एक बार चलने का होंसला रखो
मुसाफिर का तो रास्ते भी
इंतज़ार करते है ''
#Love-20

#Love-21
''सपनों की मंज़िल पास
नहीं होती
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती
खुदा पे यकीन रखना
मेरा दोस्त
कभी कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी कभी आस
नहीं होती ''
#Love-22

#Love-23
''दो हिस्सों मैं बंट गए है
मेरे दिल के तमाम अरमान |
कुछ तुझे पाने निकले
तो कुछ
मुझे समझाने निकले ''
#Love-24

#Love-25
''इस दिल मे प्यार था कितना
वो जान लेते तो क्या बात होती
हमने माँगा था उन्हें खुदा से
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती ''
#Love-26

#Love-27
''हमसे खेलती रही दुनिया
ताश के पतों की तरह
जो जीता उसने भी फेंका
जो हारा उसने भी फेंका''
#Love-28

#Love-29
''खुदा से क्या मांगू तेरा वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते |
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूलों का साथ
निभाती है जिस तरह ''
#Love-30

#Love-31
''साथ अगर दोगे मुस्कुरायेंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर |
राह में कितने भी कांटे क्यों ना हो
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर ''
Images Love Shayri Hindi || लव शायरी हिंदी
#Love-32

#Love-33
''हकीकत जान लो जुदा होने से पहले
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले |
यह सोच लेना भूलने से पहले
बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले''
#Love-34

#Love-35
''मुझे आदत नहीं
यूँ हर किसी पे मर मिटने की |
पर तुझे देख कर दिल ने
सोचने तक की मोहलत ना दी''
#Love-36

#Love-37
''सारा दिन गुजर जाता है खुद को समेटने में
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है
और हम फिर बिखर जाते है''
#Love-38

#Love-39
''कुछ पल की खुशी आपके साथ में थी
ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में होती |
दूर रहकर भी आपको याद करते है हम
शायद कोई बहुत प्यारी सी बात हमारी मुलाकात में थी''
#Love-40

#Love-41
''कब साथ निभाते है लोग
आसुओं की तरह
बिछड़ जाते है लोग
वो जमाना और था
लोग रोते थे गैरों के लिये
आजकल तो अपनों को रुलाकर
मुस्कुराते है लोग ''
#Love-42

#Love-43
''आज रब से मुलाकात हुई है
थोड़ी सी आपके बारे में बात हुई है
मैंने पूछा क्या दोस्त दिया है
क्या किस्मत मैंने पाई है
रब ने कहा संभाल कर रखना
मेरी परछाई है ''
#Love-44
''मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
साँसों मैं छुपी हयात तेरी है
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है ''
#Love-45
Images Love Shayri Hindi || लव शायरी हिंदी
''दिल का हाल बताना नहीं आता
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज आपकी
मगर बात करने का बहाना नहीं आता ''
#Love-46
''दिल का हाल बताना नहीं आता
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज आपकी
मगर बात करने का बहाना नहीं आता ''
#Love-47
''एक रास्ता यह भी है
मंजिलो को पाने का |
कि सीख लो तुम भी हुनर
हां मैं हां मिलाने का''
#Love-48
''यादो का यह कारवा हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा |
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे
यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा''
#Love-49
''खींच लेती है मुझे
उसकी मोहोबत
वरना मैं बहुत बार मिला हु
आखरी बार उससे''
#Love-50
''ख़ामोशी से करीब आकर
बाहो में भर लेना |
महोब्बत करने वालो का
अंदाज अजीब है''
#Love-51
''ये कैसी पहचान बनाई है तूने अपनी
नाम तेरा आने पर भी
लोग याद मुझे करते है''