Good Morning Quotes In Hindi, Good Morning

Good Morning Quotes In Hindi, Good Morning






Good-Morning-2

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए

Good-Morning-3
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हजार खुशिया दे आपको

Good-Morning-4
यादों के भंवर में हर एक पल हमारा हो
खिलते चमन में हर एक फूल हमारा हो
गुड मॉर्निंग माय स्वीट डिअर लव
हमारे खब्बो में चेहरा तुम्हारा हो

Good-Morning-5
तेरी हर अदा मोहब्बत लगती है हमें
तेरी सररत मासुमियत लगती है हमें
प्यारी सी गुड मॉर्निंग भेजी है हमने
आपकी हर नज़ाक़त अच्छी लगती है हमें



Good-Morning-6
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
लाखों तारों की सजी महफ़िल संग रौशनी देना
तुम छुपा लेना अपने हाथों में अंधेरे को ऐसे
और हर एक रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
गुड मॉर्निंग।

Good-Morning-7

Good-Morning-8
सुबह की पहली किरण कुछ याद दिलाती है
हवा में घुली खुशबू एक जादू जगाती है
कितनी भी व्यस्त क्यों न हो यह ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
शुभ प्रभात। 

Good-Morning-9
हर नई सुबह का नया नज़ारा
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा
जागो, उठो, तैयार हो जाओ
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।

Good-Morning-10
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा।


Good-Morning-11
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.

Good-Morning-12
ताज़ी हवा फूलों की ख़ुश्बू महका रही है
सुबह की रोशनी के साथ चिड़िया चहचहा रही हैं
आँखें खोल कर तुम भी ले लो ये नज़ारे
उठाने तुम्हे खुद जहां की सारी खुशियां आ रही
सुभप्रभात सन्देश

Good-Morning-13
ऐ सुबह तू जब भी आना ख़ुशीयों की 
सौगात अपने संग लाना
मिट जाए रात काली गम की रंग जीवन 
में सबके कोई ऐसा जमाना

Good-Morning-14
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा




Good-Morning-15
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ
हुई हे सुबह अब जाग जाओ
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ 

Good-Morning-16
वादा किया है तो निभायेगे
सुरज की किरण बनकर तेरी चाह्त पे आयेगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा

Good-Morning-17
मुस्कराहट तुम्हारे लबों से कभी छूट ना पाए
ख़ुदा करे आँसू कभी आँखों में तुम्हारी ना आये
हो मुकम्मल हर ख्वाब तुम्हारा
ज़िन्दगी तुम्हारी खुशिओं से भर जाए
गुड मोर्निंग 

Good-Morning-18
उठ जाओ और देखो इस नयी सुबह का नज़ारा
ताज़ी है फूलों की ख़ुश्बू और मौसम भी बड़ा प्यारा
छोड़ कर बिस्तर आगोश में भर लो ये सवेरा सारा
मंजूर कीजिये आप यह शुभ प्रभात वाला सन्देश हमारा

Good-Morning-19
बिन सावन बरसात नहीं होती
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होत

Good-Morning-20
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना
लहू बनकर मेरी रग में बहना
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना
इसलिए हर रोज सुबह हमसे गुड मोर्निंग कहना