Good Night || Good night Images In Hindi
"good nightचाँद ने चाँदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है"
शुभ रात्रि
"रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ
आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ"
गुड नाईट

"ए पलक तु बन्द हो जा
ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी। "
Good Night || Good night Images In Hindi
Good Night
"मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।"

"जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।"
"हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।"

"मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ"
शुभ रात्रि!
"सितारों में अगर नूर न होता
तन्हा दिल मजबूर न होता
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते
अगर आप का घर दूर न होता"
गुड नाईट!
Good Night || Good night Images In Hindi

"चाँद को बिठाकर पहरे पर
तारों को दिया निगरानी का काम
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम"
गुड नाईट!!
"जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाए
कर लो आँखे बंद और सो जाओ
क्या पता जिस का है खयाल
वो ख्वाबों में आ जाए"
गुड नाईट

"तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर
मगर सोते सोते
जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है"
गुड नाईट
"हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता"
Good Night

"कब उनकी आँखों से ईजहार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुजर रही है रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा"
गुड नाईट