Couple Shayari Status in Hindi || कपल शायरी स्टेटस हिंदी में
"ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।"
"सुलझा हुआ सा समझते है मुझको लोग
उलझा हुआ सा मुझमे कोई दूसरा भी है।"
"तरस गई नजरे उनके दीदार-ए-रुखसार को
और वो हैं की ख्वावों में भी घूंघट में आते हैं।"
Couple Shayari Status in Hindi || कपल शायरी स्टेटस हिंदी में
Sweet Couple Shayari In Hindi
"बर्बाद हो गये है तेरे इश्क़ में इस कदर
मिलता नहीं सुकून बदलता हूँ घड़ी-घड़ी शहर"
"मौसम-ए-मिजाज गुलज़ार कर गए
उफ़ वो एक ही मुस्कराहट में कर्जदार कर गए।"
"अब तुझे न सोचू तो जिस्म टूटने सा लगता है
एक वक़्त गुजरा है तेरे नाम का नशा करते करते।"
Sweet Couple Shayari In Hindi
"तुम पूछ लेना सुबह या शाम से
यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से"
"सितम हमारे सारे छाट लिया करो
नाराजगी से अच्छा है डाट लिया करो"
"अजीब सिल सिला था वो दोस्ती का
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया"

"ना कम होगा ना खत्म होगा
ये प्यार है जनाब हर पल होगा"
"तुझे याद करना भी एक एहसास है
ऐसा लगता है कि तू हर पल मेरे पास है।"
"इस तरह अपनी आँखों में कैद किया है
कोई और नजर भर देखे तो अच्छा नहीं लगता।"
Couple Shayari New Couple images

"प्यार इतना हो गया है तुमसे कि जीने के लिए
साँसों की नहीं तुम्हारी जरूरत है"
"तेरे इश्क में इस तरह नीलाम हो जाऊं
आखरी हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं"
"तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।"
Couple Shayari New Couple images

"मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है
उस धड़कन की कसम तू जान मेरी है"
"काश दिलो का भी कोई चुनावी मौसम आता
ज़ज्बातों के गड्ढे पाँच साल में ही सही भर तो जाते।"
"तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है कि
मैं रास्ता याद रखता हूँ और ठिकाना भूल जाता हूँ।"
Couple Shayari New Couple images

"काश वो पल वहीं थम जाएँ
जब वो मेरे सीने से लग जाएँ"
"कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता भी बन जाता है
की हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है।"
"शुक्र मान के मैंने तुझसे कभी मोहब्बत न की
वरना तेरे ही दिल को तेरे ही खिलाफ कर देता।"
Couple Shayari Status

"तेरे मेहँदी वाले हाथों पर मेरा नाम लिखा हो
जरा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा हो"
"काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ"
"सब तेरी मोहब्बत की इनायत है
वरना मैं क्या मेरा दिल क्या मेरी जान क्या।"
Couple Shayari Status

"एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया"
"उसने होंठों को अपने दांत में दबा के मुझसे कहा
मैं दबाऊं तो दर्द क्यों तुम दबाओ तो लुत्फ़ क्यों"
"मेरे इश्क़ ने सिर्फ उन्हें ही देखा
फिर सामने मंदिर
आये या मस्जिद मैंने मुड़कर नही देखा।"
Couple Shayari Status

सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है
कि उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है
तू जर चीज मांग ले हर चीज कुर्बान है तुम पर
बस जान मत मांगना क्योंकि तू ही तो मेरी जान है।
एक तिल का पहरा भी जरूरी है लबो के आसपास
मुझे डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को कोई नज़र न लगा दे।
Romance Couple Shayari
सब ने कहा मेरी आँखें बड़ी कमाल है
मैंने कहा इसमें बसने वाली भी बेमिसाल है
ये किसका ख्याल कौन सी खुशबू सता रहीं हैं दिल को
ये जो करार दिल में है कहीं ये मोहोब्बत तो नहीं।
लाजवाब कर देतें हैं तेरे ख्याल दिल को
मोहब्बत तुझसे अच्छा तेरा तसव्वुर है।
Couple Shayari Status in Hindi || कपल शायरी स्टेटस हिंदी में

"मेरे हाथों में तेरा हाथ हो
जवानी से बुढ़ापे तक तेरा साथ हो"
"मेरे सीने से लिपटे होते हैं आज भी एहसास तेरे
जैसे लिखावट कोई लिपटी हो किताबी पन्नो से"
"रात मेरे ख़्वाबों में आए थे तुम, और देखो
अभी तक महक रहा है
तुम्हारी ख़ुशबू से वो सिरहाना मेरा।"
Romance Couple Shayari

"तू क्या जाने क्या क्या करता था मैं तेरे लिए
रात दो बजे उठ जाता था सुबह नौ बजे मिलने के लिए"
"कितना प्यार है तुमसे वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ
महसूस कर मेरे एहसास को अब गवाही कहाँ से लाऊँ।"
"इबादत की खुशबू पहुँचे तुम तक अपने यकीन का इम्तिहान कर दूँ
आज मैं अपने अश्क को गंगा और अपने इश्क को कुरान कर दूँ"
Married couple shayari

"करना क्या है बस तुझे चाहना है
तू मिले तब भी तू ना मिला तब भी"
"हजारों खुबसूरत पल आये और चले भी गये जिंदगी से
एक तेरा हाथ थामें बैठने का वो पल लाजवाब था।"
"तू मेरी मज़बूरी बन गयी है ऐसे
कि साँस लेना जरुरी है जैसे।"
Married couple shayari

"मैं तुम और वक़्त तीनों एक जगह हो
इतनी गुंजाइश शायद अब मुमकिन ना हो"
"कौन कहता है मुलाक़ात हमारी आज की है
तू मेरी रूह के अंदर तो कई सदियों से है।"
"चलेगा मुकद्दमा आसमान में सब आशिकों पर
जिसे देखो अपने महबूब को चाँद जो बताता है।"
Married couple shayari

"मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है
वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है"
"एक अर्से बाद तेरे करीब से गुज़रे
जो न संभलते तो गुज़र ही जाते।"
"अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है
एक शख्स मेरी इन आँखो में बेतहाशा है।"
perfect couple shayari

"दिन में सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती है
जब तुमसे मेरी बात होती थी"
"वो सज़दा ही क्या जिसमे सर उठाने का होश रहे
इज़हार-ए-इश्क़ का मजा तब जब मैं बेचैन रहूँ और वो ख़ामोश रहे।"
"अभी खूबसूरत चेहरा है आशिक बहुत होंगे
झुर्रियां में भी इश्क़ करें आशिक ऐसा हूँ मैं।"
perfect couple shayari

"वो मजा नही दुनिया के किसी कोने में
जो मजा आता है अपनी जान की गोद में सोने में"
"लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।"
"ख़ुदा तो उनकी आँखों में था
हम खामखाँ आयतें पढ़ते रहे।"
perfect couple shayari

"पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है
वो अपना हो न हो दिल पर राज उसी का रहता हैं"
"तेरा अक्स गढ़ गया है आँखों में कुछ ऐसा
सामने खुदा भी हो तो दिखता है हू-ब-हू तुझ जैसा।"
"कितनी मोहब्बत है तुमसे कोई सफाई ना देंगे
साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखाई ना देंगें।"
Love Couple Shayari Best Love Quotes

"तेरे बिना जीना मुश्किल है
ये तुझसे बताना और भी मुश्किल हैं"
"तेरा इश्क़ ही है मेरी बंदगी मुझे और कुछ तो खबर नहीं
तुझे देख कर देखूँ और कहीं अब मेरे पास वो नज़र नहीं।"
"उम्र निसार दूं तेरी उस एक नज़र पे
जो तू मुझे देखे और मैं तेरा हो जाउं।"
Love Couple Shayari Best Love Quotes

"दिल में रहो या जिगर में रहो
बस उम्र भर के लिए मेरी नजर में रहो"
"बंध जाये किसी से रूह का बंधन
तो इजहार-ए-मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों की जरुरत नहीं होती।"
"इतना शौक मत रखो इन इश्क की गलियों में जाने का
क़सम से रास्ता जाने का है आने का नहीं।"
Couple Shayari Status in Hindi || कपल शायरी स्टेटस हिंदी में
Love Couple Shayari Best Love Quotes

"इस पागल दीवाने का प्यार हो तुम
इस दिल का इकलौता हक़दार हो तुम"
"इश्क़ कर लीजिये बेइंतेहा किताबों से
एक यही हैं जो अपनी बातों से पलटा नहीं करतीं।"
"एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना
बस फिर क्या था तब से
मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा।"
Couple Shayari Status in Hindi

"आँखों में सिर्फ़ सपने बसते हैं
हमने तुम्हें दिल में बसा रखा है
जहाँ सिर्फ अपने बसते हैं"
"तेरी चुप्पी अगर तेरी कोई मज़बूरी है
तो रहने दे इश्क़ कौन सा ज़रूरी है।"
"उनके ख्याल से ही जब इतनी सुहानी लगती है दुनिया
सोचो अगर वो साथ होंगे तब क्या बात होगी।'
Couple Shayari Status in Hindi

"दिन गुजरता है तेरी बात करके
रात गुजरती है तुझे याद करके"
"यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन
ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे।"
"हैं परेशानियाँ यूँ तो बहुत सी ज़िंदगी में
तेरी मोहब्बत सी मगर कोई तंग नहीं करता।"
Couple Shayari Status in Hindi

"छुप छुप कर देखती है तेरी तस्वीर को
कुछ हो गया है रांझे तेरी इस हीर को"
"क्या मज़ा देती है बिजली की चमक मुझ को
मुझ से लिपटे हैं मेरे ही नाम से डरने वाले।"
"हर बार संभाल लूंगा गिरो तुम चाहे जितनी बार
बस एक ही इल्तिज़ा है
कि मेरी नज़रों से ना गिरना तुम कभी।"

"तेरी आँखे भी कमाल करती हैं
मुझसे पर्सनल सवाल करती हैं"
"ये तो कहिए इस ख़ता की क्या सज़ा
मैं जो कह दूँ आप पर मरता हूँ मैं।"
"वो कहते हैं मुझसे कोई और बात करो
लाऊँ कहाँ से बात अब उनकी बात के सिवा"
pyar bhari couple shayari

"तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूँ
बस यहीं ख्वाब मैं बार बार देखूँ"
"भेज दी तस्वीर अपनी उनको ये लिख कर हमने
आप की मर्ज़ी है चाहे जिस नज़र से देखिए।"
"मैं यूँ भी एहतियातन उस गली से कम गुज़रता हूँ
कोई मासूम क्यों मेरे लिए बदनाम हो जाए।"
pyar bhari couple shayari

"मुझे सिर्फ दो चीजों से डर लगता है
एक तेरे रोने से, और दूसरा तुझे खोने से"
"प्यार की तरह आधा अधूरा सा अल्फाज था मैं
तुमसे क्या जुडा ज़िंदगी की तरह पूरी गजल बन गया।"
"आये जब वो सामने तो अज़ब तमाशा हुआ
हर शिकायत ने जैसे ख़ुदकुशी कर ली।"
pyar bhari couple shayari

"वक़्त कितना भी बदल जाएँ
मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी"
"गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है
दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते।"
"मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर।"
कपल शायरी स्टेटस हिंदी में

"इश्क में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी"
"तेरा नाम लूँ जुबान से तेरे आगे सिर झुका लूँ
मेरा प्यार कह रहा है मैं तुझे खुदा बना लूँ।"
"बैठे हुए देते हैं दामन की हवाएं
अल्लाह करे हम न कभी होश में आयें।"
कपल शायरी स्टेटस हिंदी में

"लिपट कर तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना
फिर से तेरी आँखों में डूब कर पार हो जाना"
"झूठ कहते हैं कि मोहब्बत आँखों से शुरू होती है
दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो नजरें नहीं उठाते।"
"पल-पल जीना क्या और पल-पल मरना क्या
साथ तुम्हारा, साथ हमारे अगर रहे तो कहना क्या।"
कपल शायरी स्टेटस हिंदी में

"आप से मिलकर मैं पूरी दुनिया भूल गया
मेरे इश्क़ में क्या कमी रही जो आप हमें भूल गयी"
"तेरी एक मुस्कान से सुधर गयी तबियत मेरी
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।"
"ग़म्ज़ा नहीं होता की इशारा नहीं होता
आँख उन से जो मिलती है तो क्या क्या नहीं होता।"
कपल शायरी स्टेटस हिंदी में

"हम आपको याद नहीं करते हैं
क्योंकि कभी हम आपको भूले ही नहीं"
"मुझ जैसा कोई दुनिया में नादान भी न हो
कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो।"
"इस दिल में तेरी ही यादें हैं जुबां पे तेरा ही ज़िक्र है
मैं कहता हूँ ये इश्क़ है तू कहती है बस फ़िक्र है।"
"हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी
जब भी सुनी है कमबख्त मोहब्बत सी हो गयी।"
"फिर से मिले वो आज अजनबी से बनकर
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई।"