Student Motivation, Study Motivation

Student Motivation, Study Motivation

"Student Motivation, Study Motivation"




Student Motivation In Hindi

"आप जब Exam में Top करने का 
सपना देख रहे होते हैं 
उस समय एक टोपर अपनी नींद त्याग 
कर पढ़ रहा होता है"


 बस इतना पढ़ लेना की 
जिस किताब को तुम पढ़ रहे हो भविष्य में 
उसमे एक Chapter तुम्हारा लिखा
 हुआ जुड़ जाए ।

Student Motivation Quotes

अगर अभी परिस्थिति आपके खिलाफ है
तो आप की कीमत बढ़ने वाली है।
 जरूरत है
तो सिर्फ आपकी मेहनत 
और लगन की

Student Motivation In Hindi


सफलता एक दिन में नहीं मिलती
लेकिन ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है।


जब आपका कोई किताब में डाउट बनने लग जाए 
तो मतलब आपको चीजें समझ में आ रहे हैं
क्योंकि जो चीजें समझ में नहीं आती है
वो आपका डाउट में चली जाती हैं।


आपका end रिजल्ट कुछ भी हो
journey  बेहतर होनी चाहिए ।
जो आपकी पर्सनालिटी को चेंज कर देगी।

Student Motivation, Study Motivation

"Student Motivation, Study Motivation"




"मेहनत का रास्ता आसान नहीं है 
इसीलिए इस रास्ते पर भीड़ नहीं है।"

Student Motivation Quotes


"सिफारिश और गुज़ारिश से मैं 
अपना Admission नहीं चाहता मैं 
तो अपनी जगह
 अपनी मेहनत के बल-बूते पर बनाऊंगा ।"

Student Motivation In Hindi

" आगे बढ़ने की भूख होगी तभी 
तो पढ़ने की भूख होगी ।"

" शुरुवात खराब है तो क्या हुआ 
हर कलाकार एक वक़्त पर नौसिखिया होता है ।"


"जो बीत गया उस पर बात मत कीजिए और 
जो वक़्त बच गया है उसे बर्बाद मत कीजिए ।"


"सबको सब कुछ विरासत में नहीं मिलता कई 
रातें बितानी पड़ती है किताबों के साथ"


"सब अपने Instagram Followers बनाना चाहतें हैं 
तुम अपना Empire बनाने में लग जाओ"

Student Motivation Quotes


"जब आप बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करते हो ना
तो चीजें कभी कभी नहीं होती"


"जो समय का मोल समझते हैं
समय उन्हें अनमोल बना देता है"


"अगर किसी इंसान की मेहनत आदत बन जाए 
तो कामयाबी उसकी मुकद्दर बन जाती है"

Student Motivation In Hindi

"अपनी जिंदगी में why ढूंढो
जिससे आप दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं"


Student Motivation Quotes


आप अपनी क्षमताओं को समझिए और 
क्षमता अनुसार अपने आप को create करिए।

Student Motivation, Study Motivation

"Student Motivation, Study Motivation"





किसी की परिस्थिति और शक्ल देख कर 
उसके हौसले का अंदाजा मत लगाओ।


जीत तभी होती है
 जब आप पूरी Race कर लेते हों

अभाव के कारण आप 
जीते या मरते नहीं हो

Student Motivation Quotes


एक हीरा जितना ज्यादा घिसता  है
उसकी कीमत भी उतनी ज्यादा होती है

Student Motivation In Hindi

शरीर को खुश करने में चल पड़े 
तो जिंदगी में कभी 
खुश नहीं रह पाओगे
यह आपको बर्बाद कर देगा


पढ़ाई पर ध्यान लगाने से 
पहले अन्य चीजों 
से ध्यान को हटाना जरूरी होता है


पढ़ाई में व्यस्त रहो और मस्त रहो
खाली रहोगे, बर्बाद हो जाओगे


जिंदगी मस्त है
तभी जबरदस्त है।

Student Motivation Quotes


एक लक्ष्य तक पहुंचने 
के कई सारे मार्ग हो सकते हैं।

कभी भी आप जिंदगी 
में कोई चीज करने का मन बना लिया
तो उसे जल्दी स्टार्ट करो।

Student Motivation, Study Motivation

"Student Motivation, Study Motivation"




" लाइफ में, 
सबसे इंपॉर्टेंट बच्चों के लिए क्या होता है
 कि आप कैसे बच्चों के साथ बैठ रहे हो"

Student Motivation In Hindi


"कुछ लोग सुस्त रहकर अपने
 अंदर तूफान लिए होते हैं।"


"मैं आज से इतना पढ़ूंगा 
कि रात दिन एक कर दूंगा।"


"सफलता एक आदत है। 
जिसको पड़ जाती है
वह लगातार सफल होता जाता है।"

Student Motivation Quotes

"जब तक आप अपनी नजर में 
सफल नहीं होंगे
तब तक  लोगो  की नजर में कभी 
सफल नहीं होगे"


 जीवन का अर्थ है समय
यदि आप जीवन से प्यार करते हो
तो व्यर्थ में समय न गवाऐ 


Student Motivation In Hindi


"किसी को prove करने के लिए 
नहीं बल्कि खुद 
को improve करने के लिए मेहनत करो
 क्योंकि आपकी मेहनत ही 
आपकी पहचान है
 वरना एक नाम के तो लाखों इंसान हैं"

Student Motivation Quotes


"जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
जिंदगी के कई इंतिहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है"


"कोई तुम्हारी 
सफलता पर शक करें 
तो घबराना मत 
क्योंकि शक सोने 
की शुद्धता पर किया जाता है
 कोयले की कालिख पर नहीं।"


रात नहीं ख्वाब बदलता है
मंजिल नहीं करवा बदलता है
जज्बा रखो जीतने का क्योंकि 
किस्मत बदले या ना 
बदले पर वक्त जरूर बदलता है।


"कर्म करने पर ही फल मिलता है।
कर्म करने के 
अतिरिक्त कहीं पर भी फल नहीं है
यदि आप सोचने का कर्म करेंगे
 तो रिजल्ट इसका कुछ नहीं होगा"

 Student Motivation Quotes

     जिंदगी में सफलता भी कुछ  ऐसे ही मिलती है
 जितना ज्यादा संघर्ष उतनी 
ही ज्यादा बेहतर परिणाम होता है।

Student Motivation In Hindi 


"जब भी आपको लगे कि आप चारों 

ओर से घिर गए हो जब भी 
आपको लगे की 
आपके पास  कोई ऑप्शन नहीं है
उस वक्त याद रखना 
यही वो मूवमेंट है
जहां से आपकी तकदीर बदलने वाली है"